Representative Image
Google ने अपने Gemini ऐप में नया “Answer Now” फीचर लॉन्च किया है। इसके जरिए यूजर्स लंबे इंतजार के बिना तुरंत जवाब पा सकते हैं। यह फीचर खासकर Pro और Thinking मॉडल यूजर्स के लिए है।
जब आप Pro या Thinking मॉडल का इस्तेमाल करते हैं, तो लोडिंग के पास “Answer Now” का बटन दिखेगा। इसे दबाने पर ऐप आपको बता देगा कि यह पूरी सोच प्रक्रिया को छोड़कर तुरंत जवाब दे रहा है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि जवाब वही मॉडल देगा जिसे आपने चुना है। मतलब यह Fast मॉडल से अलग होगा और जल्दी मिलने वाला जवाब भी उसी मॉडल के हिसाब से आएगा।
यह फीचर अब Android, iOS और वेब पर उपलब्ध है और फ्री व प्रीमियम दोनों अकाउंट्स में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस नए फीचर से Gemini ऐप और भी आसान और तेज़ हो गया है। यूजर्स अब तुरंत उत्तर पा सकते हैं बिना इंतजार किए।
गूगल ने अपने AI मॉडल Thinking और Pro के दैनिक उपयोग (prompt) नियमों में बदलाव किया है। पहले इन दोनों मॉडलों का उपयोग एक साझा लिमिट से होता था, यानी किसी एक मॉडल का ज्यादा उपयोग करने पर दूसरे मॉडल के लिए उपलब्ध प्रॉम्प्ट घट जाते थे। इससे कई यूजर्स के लिए यह तय करना मुश्किल हो जाता था कि कौन सा मॉडल कब इस्तेमाल किया जाए।
अब Google ने इस सिस्टम को बदलकर मॉडल-विशिष्ट लिमिट लागू कर दी है। नए नियमों के तहत AI Pro सब्सक्राइबर अब Thinking मॉडल के लिए रोजाना 300 प्रॉम्प्ट और Pro मॉडल के लिए 100 प्रॉम्प्ट इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं AI Ultra सब्सक्राइबर को Thinking मॉडल के लिए 1,500 और Pro मॉडल के लिए 500 प्रॉम्प्ट रोजाना मिलेंगे।
Google के मुताबिक, यह बदलाव यूजर्स को दोनों मॉडलों के इस्तेमाल को बेहतर तरीके से मैनेज करने में मदद करेगा और उन्हें अपने कार्यों के अनुसार मॉडल का चयन करने में आसानी होगी।