facebookmetapixel
ICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ाएक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सElon Musk का बड़ा दावा! OpenAI और Microsoft को चुकाना होगा $134 अरब का हर्जानाअगले हफ्ते कुल 9 कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा; पावर, ब्रोकिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक तक लिस्ट में

हर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्स

कंपनी अपने शेयरधारकों को 5:40 के अनुपात में बोनस शेयर देने जा रही है। इसका मतलब है कि हर 40 मौजूदा शेयरों पर 5 अतिरिक्त बोनस शेयर मिलेंगे

Last Updated- January 17, 2026 | 3:53 PM IST
bonus issue
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

अगले हफ्ते शेयर बाजार में एक जबरदस्त कॉर्पोरेट एक्शन को लेकर निवेशकों की नजर IT और कंसल्टिंग कंपनी जोंजुआ ओवरसीज लिमिटेड पर रहने वाली है। कंपनी ने निवेशकों के लिए बोनस इश्यू का ऐलान किया है, जिसकी एक्स-डेट 23 जनवरी 2026 तय की गई है। इस दिन के बाद शेयर बोनस एडजस्टमेंट के साथ ट्रेड करेगा। आमतौर पर बोनस इश्यू को कंपनी की मजबूत बैलेंस शीट और भविष्य को लेकर भरोसे के संकेत के तौर पर देखा जाता है, इसलिए यह खबर निवेशकों के बीच चर्चा में बनी हुई है।

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, जोंजुआ ओवरसीज लिमिटेड अपने शेयरधारकों को 5:40 के अनुपात में बोनस शेयर देने जा रही है। इसका मतलब है कि हर 40 मौजूदा शेयरों पर 5 अतिरिक्त बोनस शेयर मिलेंगे। इस बोनस इश्यू की एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट दोनों 23 जनवरी 2026 रखी गई हैं। रिकॉर्ड डेट वही तारीख होती है, जिस दिन कंपनी यह तय करती है कि कौन-से शेयरधारक इस बोनस के हकदार होंगे।

बोनस इश्यू में निवेशकों को कंपनी की ओर से बिना किसी अतिरिक्त निवेश के नए शेयर मिलते हैं। इससे शेयरों की कुल संख्या बढ़ जाती है, जबकि निवेश की कुल वैल्यू पर इसका सीधा असर नहीं पड़ता। हालांकि, बोनस इश्यू के बाद शेयर की कीमत में एडजस्टमेंट होता है, जिससे कई बार शेयर छोटे निवेशकों के लिए ज्यादा किफायती नजर आने लगता है।

Also Read: एक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्स

बोनस इश्यू का निवेशकों के लिए क्या मतलब

बोनस शेयर मिलने से निवेशकों की होल्डिंग बढ़ जाती है, जिससे लंबी समय में फायदा होने की संभावना बन सकती है। अगर किसी निवेशक के पास जोंजुआ ओवरसीज लिमिटेड के 40 शेयर हैं, तो बोनस इश्यू के बाद उसके पास कुल 45 शेयर हो जाएंगे। हालांकि, बोनस के तुरंत बाद शेयर की कीमत में बदलाव होता है, इसलिए कुल निवेश की कीमत लगभग लगभग समान रहती है।

मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि कई बार बोनस इश्यू के बाद शेयर में ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ने लगता है, क्योंकि बढ़ी हुई संख्या और कम कीमत के कारण शेयर की खरीद-बिक्री आसान हो जाती है। फिर भी, यह जरूरी नहीं है कि हर बोनस इश्यू के बाद शेयर में तेजी ही देखने को मिले। बाजार की स्थिति, कंपनी के कारोबारी प्रदर्शन और निवेशकों की धारणा भी शेयर की चाल को प्रभावित करती है।

निवेशकों के लिए यह समझना जरूरी है कि 23 जनवरी 2026 से पहले जिनके पास कंपनी के शेयर होंगे, वही इस बोनस इश्यू के पात्र माने जाएंगे। एक्स-डेट के बाद शेयर खरीदने वाले निवेशकों को इस कॉर्पोरेट एक्शन का लाभ नहीं मिलेगा।

कुल मिलाकर, अगले हफ्ते होने जा रहा यह बोनस इश्यू उन निवेशकों के लिए अहम हो सकता है, जो जोंजुआ ओवरसीज लिमिटेड के शेयर में लंबे समय के नजरिये से निवेश कर रहे हैं और कॉर्पोरेट एक्शन को अपनी निवेश रणनीति का हिस्सा मानते हैं।

First Published - January 17, 2026 | 3:53 PM IST

संबंधित पोस्ट