facebookmetapixel
Suzlon 2.0: विंड एनर्जी से आगे विस्तार की तैयारी, EV और AI भी हो सकते हैं पूरी तरह ग्रीनटैक्स कट नहीं, लेकिन बड़ी राहत! बजट 2026 में आम आदमी को क्या मिलेगा? रिपोर्ट में 8 बड़ी बातेंRupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए1 महीने में जबरदस्त रिटर्न का अनुमान, च्वाइस ब्रोकिंग को पेप्सी बनाने वाली कंपनी से बड़ी तेजी की उम्मीदShadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की रायजो शेयर दौड़ रहा है, वही बनेगा हीरो! क्यों काम कर रहा बाजार का यह फॉर्मूलाStocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

एक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्स

इंजीनियरिंग सेक्टर की इस नामी कंपनी ने शेयरों के फेस वैल्यू को 5 रुपये से घटाकर 1 रुपये करने का फैसला लिया है, जिसके लिए एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेट तय 22 जनवरी 2026 तय की गई है

Last Updated- January 17, 2026 | 2:54 PM IST
Stock Split
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

अगले हफ्ते शेयर बाजार में एक कॉर्पोरेट एक्शन को लेकर निवेशकों की नजर इंजीनियरिंग सेक्टर की नामी कंपनी यूनाइटेड वैन डेर हॉर्स्ट लिमिटेड पर रहने वाली है। इस कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है, जिसकी एक्स-डेट 22 जनवरी 2026 तय की गई है। इस दिन के बाद शेयर नई फेस वैल्यू के हिसाब से ट्रेड करेगा। आम तौर पर स्टॉक स्प्लिट को कंपनी की ग्रोथ स्ट्रैटेजी और शेयर की लिक्विडिटी बढ़ाने के कदम के तौर पर देखा जाता है, इसलिए यह खबर निवेशकों के बीच चर्चा में बनी हुई है।

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यूनाइटेड वैन डेर हॉर्स्ट लिमिटेड अपने शेयर का स्प्लिट 5 रुपये के फेस वैल्यू से घटाकर 1 रुपये करने जा रही है। यानी हर एक पुराने शेयर के बदले निवेशकों को पांच नए शेयर मिलेंगे। इस स्टॉक स्प्लिट की एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट दोनों 22 जनवरी 2026 रखी गई हैं। रिकॉर्ड डेट वही तारीख होती है, जिस दिन कंपनी यह तय करती है कि कौन-से शेयरधारक इस कॉर्पोरेट एक्शन के हकदार होंगे।

गौरतलब है कि स्टॉक स्प्लिट से कंपनी के कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन पर कोई सीधा असर नहीं पड़ता, क्योंकि यह केवल शेयरों की संख्या और फेस वैल्यू में बदलाव होता है। हालांकि, शेयर की कीमत कम होने से छोटे निवेशकों के लिए इसमें निवेश करना आसान हो जाता है। यही वजह है कि कई बार स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयर में ट्रेडिंग एक्टिविटी बढ़ती हुई देखने को मिलती है।

Also Read: अगले हफ्ते कुल 9 कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा; पावर, ब्रोकिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक तक लिस्ट में

स्टॉक स्प्लिट का निवेशकों के लिए क्या मतलब

स्टॉक स्प्लिट का सबसे बड़ा फायदा यह माना जाता है कि शेयर की कीमत कम होने से इसकी पहुंच ज्यादा निवेशकों तक हो जाती है। उदाहरण के तौर पर, अगर किसी निवेशक के पास यूनाइटेड वैन डेर हॉर्स्ट लिमिटेड का एक शेयर है, तो स्प्लिट के बाद उसके पास उसी निवेश के बदले पांच शेयर हो जाएंगे। हालांकि, निवेश की कुल वैल्यू स्प्लिट के तुरंत बाद लगभग वही रहती है।

कई निवेशक स्टॉक स्प्लिट को कंपनी के मैनेजमेंट का पॉजिटिव संकेत भी मानते हैं, क्योंकि आमतौर पर वही कंपनियां स्प्लिट का फैसला करती हैं, जिनमें भविष्य में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद होती है। हालांकि, यह जरूरी नहीं कि हर स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयर की कीमत में तेजी ही आए। बाजार की चाल, कंपनी के नतीजे और सेक्टर का माहौल भी इसमें अहम भूमिका निभाते हैं।

मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, यूनाइटेड वैन डेर हॉर्स्ट लिमिटेड के मामले में निवेशकों को यह ध्यान रखना होगा कि 22 जनवरी 2026 से पहले जिनके पास कंपनी के शेयर होंगे, वही इस स्टॉक स्प्लिट के पात्र माने जाएंगे। एक्स-डेट के बाद शेयर खरीदने वाले निवेशकों को इस कॉर्पोरेट एक्शन का लाभ नहीं मिलेगा।

कुल मिलाकर, अगले हफ्ते होने जा रहा यह स्टॉक स्प्लिट उन निवेशकों के लिए अहम हो सकता है, जो कंपनी के शेयर को लंबे समय के नजरिये से देख रहे हैं और कॉर्पोरेट एक्शन को निवेश के एक अवसर के तौर पर समझते हैं।

First Published - January 17, 2026 | 2:54 PM IST

संबंधित पोस्ट