बाजार

IOC Q3 results: फरवरी में आएंगे नतीजे, जानिए पूरा शेड्यूल

इंडियन ऑयल की बोर्ड मीटिंग 5 फरवरी 2026 को होगी, इसी दिन Q3 नतीजों के ऐलान की उम्मीद

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 19, 2026 | 8:33 AM IST

IOC Q3 Results: सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के नतीजे जल्द जारी करने जा रही है। यह नतीजे अक्टूबर से दिसंबर 2025 की अवधि के लिए होंगे। कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग अगले महीने होने वाली है।

IOC Q3 Results: 5 फरवरी 2026 को होगी बोर्ड मीटिंग

IOC ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग गुरुवार, 5 फरवरी 2026 को होगी। इस मीटिंग में 31 दिसंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही के लिए कंपनी के स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड बिना ऑडिट किए गए वित्तीय नतीजों पर विचार किया जाएगा और उन्हें मंजूरी दी जाएगी। कंपनी ने पिछली तिमाही के नतीजे शाम करीब 4 बजे जारी किए थे, ऐसे में उम्मीद है कि Q3 के नतीजे भी इसी समय जारी किए जा सकते हैं।

कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि इंडियन ऑयल की ट्रेडिंग विंडो 1 जनवरी 2026 से बंद है और यह शनिवार, 7 फरवरी 2026 तक बंद रहेगी। यह नियम कंपनी के सभी इनसाइडर्स पर लागू होगा और इसे कंपनी के इनसाइडर ट्रेडिंग कोड के तहत लागू किया गया है।

यह भी पढ़ें: इस हफ्ते बाजार का इम्तिहान: बैंकिंग, IT से लेकर अदाणी ग्रुप की कंपनियों के रिजल्ट्स तय करेंगे चाल

Q2 में IOC का मजबूत प्रदर्शन

इंडियन ऑयल ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में शानदार वापसी की थी। कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में ₹7,817.55 करोड़ का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया था, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को ₹169.58 करोड़ का नुकसान हुआ था। यह मुनाफा पहली तिमाही के मुकाबले 14.7 फीसदी ज्यादा रहा।

दूसरी तिमाही में इंडियन ऑयल की कुल आय सालाना आधार पर करीब 4 फीसदी बढ़कर ₹2.07 लाख करोड़ रही, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹1.99 लाख करोड़ थी। वहीं, कंपनी की ऑपरेशंस से होने वाली कमाई ₹2.06 लाख करोड़ रही, जो साल-दर-साल 3.9 फीसदी ज्यादा है।

IOC शेयर का हाल

शुक्रवार को इंडियन ऑयल का शेयर बीएसई पर ₹161.30 पर बंद हुआ। शेयर में ₹2.25 यानी 1.41 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह शेयर ₹159.05 पर बंद हुआ था।

First Published : January 19, 2026 | 8:26 AM IST