कंपनियां

Indian Oil Q2 Results: इंडियन ऑयल का मुनाफा कई गुना बढ़ा, Q2 में ₹13,288 करोड़ का नेट प्रॉफिट

Indian Oil Q2 Results: कंपनी ने दूसरी तिमाही में प्रोस्सेड किए गए कच्चे तेल के प्रत्येक बैरल पर 19.6 डॉलर कमाए और उसे पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधन में परिवर्तित किया।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- October 27, 2025 | 5:03 PM IST

Indian Oil Q2 Results: सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरे तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया। कंपनी का 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) पर कई गुना बढ़ गया।

इंडियन ऑयल ने एक बयान में कहा, ”कंपनी का जुलाई-सितंबर तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट बढ़कर 13,288 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 180 करोड़ रुपये था।”

बयान के अनुसार, कंपनी ने दूसरी तिमाही में प्रोस्सेड किए गए कच्चे तेल के प्रत्येक बैरल पर 19.6 डॉलर कमाए और उसे पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधन में परिवर्तित किया। जबकि पिछले वर्ष पहली तिमाही में ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन 2.15 डॉलर और दूसरी तिमाही में 1.59 डॉलर था।

First Published : October 27, 2025 | 5:01 PM IST