प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
इंडसइंड बैंक ने अरिजित बसु को अंशकालिक चेयरमैन व निदेशक नियुक्त किया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। बैंक ने बताया कि बसु की नियुक्ति 31 जनवरी से प्रभावी होगी। इस पद पर सुनील मेहता का कार्यकाल 30 जनवरी को समाप्त हो रहा है।
बसु ने एचडीबी फाइनैंशियल सर्विसेज के चेयरमैन व गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक पद से शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने त्यागपत्र में कहा, ‘मुझे भारत में एक बैंक के गैर-कार्यकारी निदेशक और चेयरमैन के पद पर विचार करने के लिए संपर्क किया गया था। मैंने इस पर गहनता से विचार किया। हालांकि मेरा कार्यकाल एचडीबी में शीघ्र पूरा होने वाला है। मैंने इस प्रस्ताव पर सहमति दे दी है। इस सिलसिले में बैंक को आवश्यक नियामक मंजूरी मिल गई है और नियुक्ति को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया जारी है। हितों के टकराव के मद्देनजर मुझे एचडीबी के बोर्ड से इस्तीफा देने की आवश्यकता है।’
बसु ने एचडीबी फाइनैंशियल सर्विसेज के चेयरमैन के पद पर पांच वर्ष तक कार्य किया। वह अपना कार्यकाल पूरा करने से कुछ ही महीने दूर थे।
वह भारतीय स्टेट बैंक के बोर्ड सदस्य व प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में सेवानिवृत्त हुए। इससे पहले वे एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के एमडी व मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) के रूप में कार्य कर चुके हैं।
Also Read: अनिल अंबानी से जुड़े कथित बैंक घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट की नजर, सीबीआई-ईडी से मांगी जांच रिपोर्ट
अभी वे प्रूडेंशियल पीएलसी, पीयरलेस हॉस्पिटेक्स ऐंड हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर और क्लीनमैक्स एनविरो एनर्जी सॉल्यूशंस के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। बसु एरेस मैनेजमेंट कॉरपोरेशन के वरिष्ठ सलाहकार और रेजरपे इंक के सलाहकार बोर्ड के सदस्य भी हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से कला में मास्टर डिग्री हासिल की है और वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स के प्रमाणित एसोसिएट हैं।
मेहता जनवरी, 2023 से इंडसइंड बैंक के चेयरमैन रहे हैं। उन्होंने पिछले साल बैंक का नेतृत्व तब किया जब लेखांकन विसंगतियां सामने आईं। लिहाजा पूर्व सीईओ और डिप्टी सीईओ सहित वरिष्ठ नेतृत्व ने इस्तीफा दे दिया था। बाद में बैंक ने पिछले साल अगस्त में राजीव आनंद को एमडी व सीईओ नियुक्त किया।
Also Read: एंटीट्रस्ट जांच में बड़ा खुलासा: टाटा-JSW समेत चार कंपनियों ने कीमत और उत्पादन के लिए की सांठगांठ
इंडसइंड बैंक ने बताया, ‘बोर्ड और प्रबंधन ने सुनील मेहता के मूल्यवान योगदान के लिए अत्यधिक सराहना की है। बोर्ड और प्रबंधन चुनौतीपूर्ण समय में बैंक के कारोबार को आगे बढ़़ाने के लिए मेहता का अत्यधिक जताया है।’