उद्योग

मध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

रेल-आधारित हब से मध्य भारत की कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- January 23, 2026 | 8:56 AM IST

दुबई स्थित डीपी वर्ल्ड ने घोषणा की है कि उसने मध्य प्रदेश सरकार के साथ पवारखेड़ा में लॉजिस्टिक्स हब स्थापित करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसे रेल-केंद्रित अंतर्देशीय प्रवेश द्वार के रूप में विकसित किया जाएगा, जो मध्य भारत को सीधे मुंबई में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट से जोड़ेगा। यह करार दावोस में विश्व आर्थिक मंच में डीपी वर्ल्ड के समूह अध्यक्ष और सीईओ सुल्तान अहमद बिन सुलेयम तथा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में किया गया।

पवारखेड़ा हब से धार, इंदौर और रायसेन जैसे केंद्रीय रेल गलियारों के दायरे में आने वाले प्रमुख जिलों के लिए अधिक विश्वसनीय कंटेनरीकृत व्यापार को गति मिलेगी। ये जिले फार्मा, टेक्सटाइल, एल्यूमीनियम और कृषि-उत्पाद जैसे तमाम क्षेत्रों में अग्रणी हैं।

पवारखेड़ा हब 88.3 एकड़ में फैला है। इससे जवाहरलाल नेहरू पोर्ट के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर कंटेनरीकृत रेल संपर्क आसान हो जाएगा। कृषि और औद्योगिक आपूर्ति श्रृंखलाओं के लिए वेयरहाउसिंग और कोल्ड स्टोरेज के अलावा यह हब मध्य प्रदेश को प्रमुख खपत केंद्रों से भी जोड़ेगा।

सुलेयम ने कहा, ‘डीपी वर्ल्ड पवारखेड़ा हब को अंतर्देशीय प्रवेश द्वार के रूप में डिजाइन किया गया है, जो उत्पादकों और निर्माताओं को वैश्विक बाजारों के करीब लाएगा। रेल संपर्क, वेयरहाउसिंग, कोल्ड चेन और कार्गो प्रबंधन को एक ही स्थान पर एकीकृत कर हम किसानों, एमएसएमई और बड़े उद्योगों की ढुलाई लागत कम करने, विश्वसनीयता में सुधार करने और वैश्विक व्यापार गलियारों में अधिक मजबूती से प्रतिस्पर्धा करने में मदद करेंगे।’

कंपनी ने कहा कि लॉजिस्टिक्स हब से मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट तक जाने का समय सड़क के मुकाबले 30-40 प्रतिशत घट जाने की उम्मीद है।

First Published : January 23, 2026 | 8:56 AM IST