शेयर बाजार

Stocks to watch, Jan 23: IndiGo से लेकर JSW Steel और DLF तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकस

Stocks to watch today: आज नजर रखने लायक अन्य प्रमुख शेयरों में तनला प्लेटफॉर्म्स, जीएसपीएल, सोना बीएलडब्ल्यू, अदानी गैस और इंडिया सीमेंट्स शामिल हैं।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- January 23, 2026 | 8:38 AM IST

Stocks to watch today, January 23, 2026: एशियाई बाजारों से मिले-जुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के लास्ट ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (23 जनवरी) को सपाट लेवल पर खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 7:45 बजे 19 अंक गिरकर 25,340 पर था। यह प्रमुख बेंचमार्क निफ्टी-50 के सपाट या लाल निशान में खुलने का संकेत देता है।

इस बीच, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजर (Stocks to Watch):

Results today: अदाणी ग्रीन, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, बीपीसीएल, इंडिया सीमेंट्स, सोना बीएलडब्ल्यू, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट, डीसीबी बैंक जैसी कंपनियां आज अपने नतीजे जारी करेंगी।

DLF: रियल एस्टेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी कंपनी डीएलएफ ने वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही के दौरान समेकित शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 13.6 प्रतिशत का इजाफा किया है। यह बढ़ोतरी ज्यादा शुद्ध आय और परिचालन के दमदार प्रदर्शन की बदौलत हुई है। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी ने 31 दिसंबर को खत्म तिमाही में 1,203.36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि एक साल पहले यह 1,058.73 करोड़ रुपये था।

Waaree energies: वारी एनर्जीज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में दोगुना होकर 1,106.79 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में मुनाफा 506.88 करोड़ रुपये रहा था। वारी एनर्जीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि 2025-26 की समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय 7,761.23 करोड़ रुपये रही जो 2024-25 की इसी अवधि की 3,545.27 करोड़ रुपये की आय से करीब दोगुना है।

यह भी पढ़ें: Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट 

Zee Entertainment Enterprises: ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 5.37 प्रतिशत घटकर 154.8 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से परिचालन लागत में बढ़ोतरी के कारण कंपनी का लाभ कम हुआ है। कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसने 163.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। हालांकि, आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 14.6 प्रतिशत बढ़कर 2,298.5 करोड़ रुपये रही।

Radico Khaitan: शराब बनाने वाली कंपनी रेडिको खेतान लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 62.26 प्रतिशत बढ़कर 154.93 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने गुरुवार को बताया कि रिकॉर्ड तिमाही बिक्री के कारण उसके मुनाफे में यह उछाल आई है।

Bandhan Bank: तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 51.8 प्रतिशत घटकर ₹205.6 करोड़ रहा, क्योंकि शुद्ध ब्याज आय और अन्य आय में कमजोरी देखी गई। परिसंपत्ति गुणवत्ता में क्रमिक सुधार हुआ, जिसमें सकल फंसे ऋण 3.33 प्रतिशत और शुद्ध फंसे ऋण 0.99 प्रतिशत रहा।

Adani Total Gas: तीसरी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 11.4 प्रतिशत बढ़कर ₹158.7 करोड़ रहा, जबकि कुल आय में 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

NTPC Green Energy: कंपनी ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा और हरित हाइड्रोजन परियोजनाओं के विकास के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

Suryoday SFB: तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 9.8 प्रतिशत बढ़ा, हालांकि परिसंपत्ति गुणवत्ता में क्रमिक कमजोरी आई, जहां सकल और शुद्ध फंसे ऋण बढ़े।

Ashoka Buildcon: कंपनी को दमन के लोक निर्माण विभाग से सिग्नेचर पुल परियोजना के निर्माण के लिए ₹307.71 करोड़ का स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ।

Oil and Natural Gas Corporation (ONGC): ओएनजीसी ने भारत एथेन वन और भारत एथेन टू में 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया, जिससे जापान की मित्सुई ओएसके लाइंस के साथ संयुक्त उपक्रम बने।

First Published : January 23, 2026 | 8:16 AM IST