facebookmetapixel
ट्रंप के यू-टर्न के बीच शेयर बाजारों में राहत, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछालफोनपे ने आईपीओ के लिए UDRHP दाखिल किया, सिर्फ ओएफएस से जुटाएगी पूंजीजांच के घेरे में सेबी का शिकायत निवारण तंत्र: स्कोर्स और एमआई पोर्टल की कार्यप्रणाली पर उठे सवालमाघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लें

Delhi Weather Today: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, घने कोहरे के बीच GRAP-3 फिर लागू

Delhi Weather Update: दिल्ली में घने कोहरे और बढ़ते प्रदूषण के बीच AQI ‘बहुत खराब’ स्तर पर, GRAP III उपाय फिर लागू।

Last Updated- January 17, 2026 | 1:05 PM IST
Weather: Cold winter day
Representative Image

Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है। शनिवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 368 पर पहुंच गया, जो शुक्रवार के 354 के मुकाबले थोड़ा बढ़ा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में हवा की गुणवत्ता अभी भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है।

शहर के कई इलाकों में AQI स्तर चिंताजनक रूप से ऊँचा दर्ज किया गया। आनंद विहार में AQI 350, अशोक विहार में 385 और बुरारी में 360 से ऊपर पहुंच गया। वहीं, केंद्रीय दिल्ली के कुछ हिस्सों में स्थिति और गंभीर हो गई है। चांदनी चौक में AQI 427 और आईटीओ में 405 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर AQI 304 और IIT दिल्ली परिसर में 313 दर्ज किया गया, जो दोनों ‘बहुत खराब’ श्रेणी में हैं।

प्रदूषण के बढ़ते स्तर का असर खेल जगत पर भी पड़ा। डेनिश बैडमिंटन खिलाड़ी एंडर्स एंटोनसन ने भारत ओपन 2026 से हटने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि खराब वायु गुणवत्ता के कारण खेलना मुश्किल हो रहा था और उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप तक दिल्ली की हवा में सुधार होगा।

इस सप्ताह की शुरुआत में, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की GRAP उप-समिति ने IMD और IITM की मौसम संबंधी भविष्यवाणियों की समीक्षा की। उप-समिति ने चेतावनी दी कि धीरे-धीरे चलने वाली हवा और अनुकूल मौसम न होने के कारण AQI ‘गंभीर’ स्तर तक बढ़ सकता है।

इसके मद्देनजर, NCR में GRAP के स्टेज III उपाय फिर से लागू किए गए हैं। स्टेज I और II में लागू सभी कदमों के अलावा, अब नौ-बिंदु कार्य योजना लागू की गई है। सभी संबंधित एजेंसियों, जैसे कि NCR की प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC), को कड़ी निगरानी और अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

दिल्ली का मौसम आज

दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में शनिवार सुबह को घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई और IGI हवाई अड्डे पर कई उड़ानों में देरी हुई। यात्रियों को यात्रा से पहले उड़ान शेड्यूल की जांच करने की सलाह दी गई है।

सर्दी की लहर जारी है, हालांकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो शुक्रवार के 4 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले थोड़ा अधिक है। सुबह 9 बजे आर्द्रता 100 प्रतिशत थी, जिससे कोहरा और घना रहा। IMD के अनुसार, अधिकतम तापमान आज लगभग 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

First Published - January 17, 2026 | 12:58 PM IST

संबंधित पोस्ट