facebookmetapixel
Budget 2026: बजट डे पर शेयर बाजार में कैसे करें ट्रेडिंग? 1 फरवरी के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई स्ट्रेटेजीबजट से एक दिन पहले क्यों लुढ़क गया शेयर बाजार?Indian Equities: 14 साल में सबसे कम भरोसा, भारत से क्यों दूर हो रहे हैं विदेशी निवेशक?India-EU FTA पर मूडीज का आया बयान; निर्यात, MSME और रोजगार पर क्या कहा?ट्रंप जल्द करेंगे फेड चेयरमैन के नाम का करेंगे ऐलान, केविन वार्श के नाम की अटकलें तेजITC Share: बाजार में गिरावट के बावजूद शेयर चढ़ा, क्या Q3 नतीजों से बढ़ा भरोसा?सस्ते लोन की उम्मीद बढ़ी! बजट के बाद RBI कर सकता है रेट कट: मोतीलाल ओसवालMicrosoft के दमदार नतीजे, ब्रोकरेज बोले- भारतीय IT कंपनियों के लिए बड़ी राहत का संकेतNifty outlook: निफ्टी में दिख रहे हैं तेजी के संकेत, एक्सपर्ट्स बोले- रुझान बदल रहा हैVedanta Share: 8% गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज का भरोसा कायम, ₹900 तक का टारगेट; मोटे डिविडेंड की उम्मीद

अजय गोयल ने Byju’s से दिया इस्तीफा, अनिल अग्रवाल की वेदांता में की वापसी

वेदांता के बोर्ड ने मंगलवार, 24 अक्टूबर को कहा कि उसने 30 अक्टूबर, 2023 से कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में अजय गोयल की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

Last Updated- October 24, 2023 | 11:17 AM IST
Byju's

एडटेक दिग्गज बैजूस (Byju’s) के सीएफओ अजय गोयल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ऑडिट पूरा करने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता (Vedanta) में वापस लौट जाएंगे।

कंपनी ने जारी किया बयान

कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, शैक्षणिक जगत के दिग्गज प्रदीप कनकिया को वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है। कंपनी के अध्यक्ष (वित्त) नितिन गोलानी को कंपनी के वित्त कार्य को संभालने के लिए भारत के मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें : पिछले वित्त वर्ष में 45 फीसदी बढ़ा Flipkart का घाटा

गोयल ने दी इस्तीफे की जानकारी

अजय गोयल ने कहा, ‘‘ मैं बैजूस के संस्थापकों तथा सहकर्मियों को तीन महीने में वित्त वर्ष 2022 का ऑडिट तैयार करने में मदद करने के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं Byju’s में एक छोटे लेकिन प्रभावशाली कार्यकाल के दौरान मिले समर्थन की सराहना करता हूं।’’

कंपनी वित्त वर्ष 2022 के लिए वित्तीय परिणाम घोषित करने के लिए लंबे समय से कुछ मंजूरी का इंतजार कर रही है।

Vedanta के बोर्ड ने अजय गोयल को किया नियुक्त

वेदांता के बोर्ड ने मंगलवार, 24 अक्टूबर को कहा कि उसने 30 अक्टूबर, 2023 से कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में अजय गोयल की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

वेदांता के संरचित री-हायरिंग प्रोग्राम ‘घरवापसी’ के हिस्से के रूप में, गोयल ने कंपनी में वापसी की। वेदांता ने इसकी सूचना एक फाइलिंग में दी।

यह भी पढ़ें : TATA Motors ने हाइड्रोजन फ्यूल टेक्नॉलजी के लिए दो R&D सेंटर शुरू किए

6 महीने बाद दे दिया Byju’s के CFO पद से इस्तीफा

गोयल ने एडटेक प्रमुख में शामिल होने के बमुश्किल 6 महीने बाद Byju’s के सीएफओ के पद से इस्तीफा दे दिया है।

Vedanta की CFO Sonal Shrivastava ने दिया इस्तीफा

Vedanta Limited अपने पुनर्गठन के दौर से गुजर रही है। इस बीच अरबपति अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) द्वारा नियंत्रित खनन उद्योग की इस दिग्गज कंपनी की मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) सोनल श्रीवास्तव (Sonal Shrivastava) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

ब्लूमबर्ग ने मामले से परिचित सूत्रों के हवाले से बताया था कि जून में कंपनी में शामिल हुईं सोनल श्रीवास्तव ने अग्रवाल को पिछले महीने कंपनी छोड़ने के अपने फैसले के बारे में सूचित किया था।

यह भी पढ़ें : रिलायंस Disney का भारतीय कारोबार खरीदने के करीब

Vedanta का होगा विभाजन, बनेगी 6 लिस्टेड कंपनियां

पिछले महीने वेदांत लिमिटेड ने खुद को छह लिस्टेड कंपनियों में विभाजित करने की योजना को मंजूरी दी थी। अग्रवाल को उम्मीद है कि इस कदम से निवेशक सीधे प्रमुख व्यवसायों की ओर आकर्षित होंगे और इसके घटक भागों के मूल्यांकन में सुधार होगा। इस बदलाव से अनिल अग्रवाल के लिए अपनी मूल कंपनी के ऋण भार को कम करने के लिए कुछ संपत्तियों को बेचना भी आसान हो जाएगा।

First Published - October 24, 2023 | 11:11 AM IST

संबंधित पोस्ट