डिज्नी (Disney) लगभग 10 अरब डॉलर मूल्य के भारत के अपने कारोबार को अलग-अलग हिस्सों में बेचने के बजाय देश में अपनी सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धी रिलायंस इंडस्ट्रीज को बेचने के सौदे के करीब है। ब्लूमबर्ग न्यूज ने आज यह खबर दी है।
रॉयटर्स ने जुलाई में बताया था कि डिज्नी भारत की अपनी संपत्तियों को बेचने या उनके लिए किसी साझेदार को खोजने के विकल्प तलाश रही है तथा मीडिया की कई खबरों के अनुसार उसने अरबपति गौतम अदाणी और सन टीवी नेटवर्क के मालिक कलानिधि मारन के साथ-साथ निजी इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन से बातचीत की है।
ब्लूमबर्ग ने बताया है कि हालांकि अब डिज्नी कारोबार में नियंत्रक हिस्सेदारी मुकेश अंबानी के समूह रिलायंस को बेच सकती है, जिसके स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की सफलता ने अमेरिका की इस कंपनी के भारतीय कारोबार पर खासा असर डाला है। रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस, जिसका प्रसारण क्षेत्र का उद्यम वायकॉम 18 जियोसिनेमा चलाता है, ने डिज्नी की भारत की संपत्ति का मूल्य सात अरब से लेकर आठ अरब डॉलर के बीच आंका है।
ब्लूमबर्ग ने बताया है कि इस सौदे की घोषणा अगले महीने तक की जा सकती है, हालांकि कोई अंतिम निर्णय नहीं किया गया है और डिज्नी अब भी संपत्ति अपने पास रखने का फैसला कर सकती है। डिज्नी और रिलायंस ने टिप्पणी के संबंध में रॉयटर्स के अनुरोधों का तुरंत कोई जवाब नहीं दिया।
डिज्नी का भारतीय कारोबार, जिसमें डिज्नी+ हॉटस्टार स्ट्रीमिंग सेवा और स्टार इंडिया शामिल है, पिछले साल उपयोगकर्ताओं के लिहाज से वैश्विक स्तर पर इसका सबसे बड़ा कारोबार था। डिज्नी इंडिया पर जियोसिनेमा का दबाव बढ़ा है।