facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

X पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेल

ये ऐलान शनिवार को X के ऑफिशियल क्रिएटर्स अकाउंट ने किया। इसमें कहा गया कि आने वाले पेआउट पीरियड का "टॉप आर्टिकल" 1 मिलियन डॉलर का अवॉर्ड जीतेगा

Last Updated- January 17, 2026 | 5:26 PM IST
Social Media X
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

X ने अगले पेआउट साइकिल में प्लेटफॉर्म पर पब्लिश होने वाले सबसे अच्छे लंबे लेख के लिए 1 मिलियन डॉलर (10 लाख डॉलर) का इनाम देने का ऐलान किया है। ये सोशल मीडिया कंपनी द्वारा अब तक दिया गया सबसे बड़ा क्रिएटर रिवॉर्ड में से एक है।

ये ऐलान शनिवार को X के ऑफिशियल क्रिएटर्स अकाउंट ने किया। इसमें कहा गया कि आने वाले पेआउट पीरियड का “टॉप आर्टिकल” 1 मिलियन डॉलर का अवॉर्ड जीतेगा। इस पोस्ट का जवाब देते हुए X के मालिक ईलॉन मस्क ने बस इतना लिखा: “$1M prize for the top X article.”

कौन हिस्सा ले सकता है?

X ने अपनी लीगल वेबसाइट पर ऑफिशियल नियम जारी किए हैं। मुताबिक ये कंटेस्ट 16 जनवरी से 28 जनवरी 2026 तक चलेगा। ये सिर्फ अमेरिका और वॉशिंगटन डीसी के कानूनी निवासियों के लिए खुला है, जिनकी उम्र कम से कम 18 साल हो।

X के कर्मचारी और उनके करीबी परिवार के सदस्य इसमें हिस्सा नहीं ले सकते। हिस्सा लेने के लिए यूजर्स को प्रीमियम या प्रीमियम+ सब्सक्राइब करना जरूरी है। साथ ही कंटेस्ट पीरियड के दौरान X पर अपना ओरिजिनल आर्टिकल पब्लिश करना होगा। कई एंट्री कर सकते हैं, लेकिन हर आर्टिकल प्लेटफॉर्म के एलिजिबिलिटी नियमों को पूरा करना चाहिए।

Also Read: Grok AI Controversy: सरकार ने मस्क की कंपनी को दी 48 घंटे की और मोहलत, लेकिन पूरा मामला क्या है?

क्या चीज एंट्री मानी जाएगी?

एंट्री के लिए आर्टिकल कम से कम 1,000 शब्दों का होना चाहिए, अंग्रेजी में लिखा हो और कहीं और पहले से पब्लिश न हुआ हो। X ने साफ कहा है कि ऑटोमेटेड टूल्स या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जेनरेटेड या काफी मदद से बने कंटेंट को डिसक्वालिफाई किया जा सकता है, जब तक स्पष्ट रूप से अनुमति न हो।

नियमों में राजनीतिक या धार्मिक कमेंट्री, अश्लील या आपत्तिजनक सामग्री, कमर्शियल विज्ञापन, गैर-X ब्रांड्स का जिक्र, या किसी तरह की कॉपी-पेस्ट (प्लेजरिज्म) पूरी तरह मना है। आर्टिकल में असुरक्षित गतिविधियां, अवैध ड्रग्स, नफरत फैलाने वाली बातें या गलत/भ्रामक जानकारी भी नहीं होनी चाहिए।

X ने ये भी कहा कि एंट्री पूरी तरह से एंट्री देने वाले की अपनी ओरिजिनल रचना होनी चाहिए और प्लेटफॉर्म के कंटेंट स्टैंडर्ड्स से मेल खानी चाहिए।

विजेता का फैसला कैसे होगा?

X ने इसे स्किल-बेस्ड कॉम्पिटिशन बताया है, न कि किस्मत का खेल। जीतने वाला आर्टिकल इन बातों के आधार पर चुना जाएगा:

  • सबमिशन गाइडलाइंस का पूरा पालन
  • व्याकरण, स्पेलिंग और टेक्निकल क्वालिटी
  • ओरिजिनैलिटी और असलियत
  • प्लेटफॉर्म पर एंगेजमेंट, जिसमें वेरिफाइड होम-टाइमलाइन इंप्रेशन्स शामिल हैं

हर क्राइटेरिया का वजन X पहले से तय करेगा और कंपनी का फैसला आखिरी होगा।

इनाम और पेआउट को लेकर नियम

कंटेस्ट में सिर्फ 1 मिलियन का ग्रैंड प्राइज है। ये किसी को ट्रांसफर या असाइन नहीं किया जा सकता। विजेता को थर्ड-पार्टी पेमेंट प्रोसेसर के जरिए पैसे मिलेंगे। इसके लिए पहचान और टैक्स वेरिफिकेशन पूरा करना जरूरी होगा। सभी फेडरल, स्टेट और लोकल टैक्स विजेता की जिम्मेदारी होंगे।

X को ये अधिकार है कि अगर विजेता बैकग्राउंड चेक में फेल होता है या तय समय में डॉक्यूमेंट्स पूरा नहीं करता, तो उसे डिसक्वालिफाई कर दे।

अधिकार और कानूनी शर्तें

एंट्री देते ही पार्टिसिपेंट्स X को अपने आर्टिकल और उससे जुड़ी पर्सनल जानकारी को दुनिया भर में हमेशा के लिए इस्तेमाल, रीप्रोड्यूस और डिस्ट्रीब्यूट करने का अपरिवर्तनीय अधिकार दे देते हैं, बिना कोई अतिरिक्त पैसे दिए।

नियमों में बाइंडिंग आर्बिट्रेशन क्लॉज, क्लास-एक्शन वेवर और विवादों के लिए सिर्फ एक साल की लिमिटेशन पीरियड भी शामिल है। X ने जोर दिया कि ये कंटेस्ट सिर्फ मनोरंजन के लिए है और इसे जुआ समझकर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

First Published - January 17, 2026 | 5:26 PM IST

संबंधित पोस्ट