देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में शुमार ICICI Bank ने दिसंबर 2025 तिमाही (Q3FY26) के नतीजे जारी कर दिए हैं। बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट पिछले साल की इसी तिमाही से 4.02% कम होकर 11,317.86 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर में बैंक ने 11,792.42 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
बैंक के बिजनेस की मुख्य कमाई यानी नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) अच्छी रही। यह साल-दर-साल 7.7% बढ़कर 21,932 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल यह 20,371 करोड़ रुपये थी। नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) भी थोड़ा सुधरकर 4.30% पर पहुंच गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 4.25% था और पिछली तिमाही (Q2FY26) जितना ही रहा।
ब्याज से अलग कमाई (ट्रेजरी को छोड़कर) भी अच्छी रही। यह सालाना आधार पर 12.4% बढ़कर 7,525 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल यह 6,697 करोड़ रुपये थी। हालांकि ऑपरेटिंग खर्चे भी बढ़े और साल-दर-साल 13.2% उछलकर 11,944 करोड़ रुपये पहुंच गए (पिछले साल 10,552 करोड़ थे)।
बैंक की एसेट क्वालिटी में लगातार सुधार दिख रहा है। ग्रॉस NPA रेशियो 31 दिसंबर 2025 को 1.53% पर आ गया, जो सितंबर 2025 में 1.58% और दिसंबर 2024 में 1.96% था। नेट NPA भी घटकर 0.37% हो गया, जो पहले क्रमशः 0.39% और 0.42% था।
Also Read: HDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पार
बैंक के घरेलू लोन (नेट एडवांस) सालाना 11.5% बढ़े और तिमाही आधार पर 4.0% की बढ़ोतरी हुई। औसत डिपॉजिट साल-दर-साल 8.7% बढ़कर 15,86,088 करोड़ रुपये पहुंच गए, जबकि तिमाही आधार पर 1.8% की बढ़ोतरी हुई। करंट और सेविंग्स अकाउंट (CASA) में भी सालाना 8.9% का अच्छा ग्रोथ रहा।
बैंक की कैपिटल एडिक्वेसी मजबूत बनी हुई है। 31 दिसंबर 2025 तक कुल CAR 17.34% रहा, जिसमें 9 महीने की कमाई शामिल है।
बोर्ड ने संदीप बख्शी को MD और CEO के तौर पर दो साल और बढ़ाने का फैसला किया है। उनका नया कार्यकाल 4 अक्टूबर 2026 से शुरू होकर 3 अक्टूबर 2028 तक रहेगा। बख्शी 2018 से इस पद पर हैं और 1996 से आईसीआईसीआई ग्रुप से जुड़े हुए हैं।
शुक्रवार को ICICI Bank के शेयर BSE पर 0.5% गिरकर 1,411.65 रुपये पर बंद हुए। बीते एक महीने में बैंक के शेयरों में 3.34 फीसदी का उछाल देखा गया है।