Microsoft Earnings: टेक दिग्गज Microsoft ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2FY26) में दमदार प्रदर्शन किया है। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की कमाई और मुनाफा दोनों ही बाजार के अनुमान से बेहतर रहे हैं। इस मजबूती के पीछे सबसे बड़ी वजह Azure क्लाउड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का तेज विस्तार रहा।
Q2FY26 में Microsoft का कुल रेवेन्यू 15 फीसदी की सालाना बढ़त के साथ 81.3 अरब डॉलर पहुंच गया, जो बाजार के अनुमान 80.3 अरब डॉलर से ज्यादा है। वहीं, कंपनी का ऑपरेटिंग इनकम 21 फीसदी बढ़कर 38 अरब डॉलर रहा, जबकि अनुमान 36.5 अरब डॉलर का था। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन बढ़कर 47.1 फीसदी हो गया। प्रति शेयर कमाई यानी EPS 5.2 डॉलर रही, जो उम्मीद से बेहतर है।
Microsoft का Intelligent Cloud बिजनेस इस तिमाही में सबसे तेज बढ़ने वाला सेगमेंट रहा। इस सेगमेंट का रेवेन्यू 28 फीसदी बढ़कर 33 अरब डॉलर पहुंच गया। इसमें सबसे बड़ा योगदान Azure क्लाउड सर्विसेज का रहा, जहां मांग अनुमान से कहीं ज्यादा मजबूत रही।
रिपोर्ट के अनुसार, Azure का रेवेन्यू 38 फीसदी की सालाना बढ़त के साथ बढ़ा है। Azure की मांग लगातार सप्लाई से ज्यादा बनी हुई है। कंपनी का कहना है कि अलग-अलग तिमाहियों में ग्रोथ के आंकड़े बदल सकते हैं, लेकिन कुल मिलाकर मांग मजबूत बनी हुई है।
Microsoft के Productivity और Business Process सेगमेंट का रेवेन्यू 14 फीसदी बढ़कर 34 अरब डॉलर रहा। इसमें Microsoft 365, Dynamics 365 और कमर्शियल क्लाउड की मजबूत मांग का योगदान रहा। वहीं, Personal Computing सेगमेंट में 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली, जिसकी वजह गेमिंग बिजनेस में कमजोरी रही। हालांकि, सर्च, न्यूज विज्ञापन और Windows OEM से कुछ सपोर्ट मिला।
Microsoft ने AI को लेकर निवेश और तेज कर दिया है। कंपनी का कैपेक्स 66 फीसदी बढ़कर 37.5 अरब डॉलर हो गया। इस निवेश का करीब दो-तिहाई हिस्सा GPU और CPU जैसे हार्डवेयर पर खर्च किया गया है, जो AI और क्लाउड ग्रोथ के लिए जरूरी हैं।
कंपनी ने Q3FY26 के लिए भी मजबूत संकेत दिए हैं। Microsoft ने अगली तिमाही में 15–17 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान जताया है। इसमें Intelligent Cloud सेगमेंट की ग्रोथ 27.5 से 28.6 फीसदी रहने की उम्मीद है, जबकि Azure में करीब 37–38 फीसदी की बढ़त का अनुमान है।
नुवामा की रिपोर्ट के मुताबिक, Microsoft के Azure बिजनेस में लगातार 10 तिमाहियों से ग्रोथ तेज हो रही है और AI का योगदान तेजी से बढ़ रहा है। यह दिखाता है कि वैश्विक कंपनियां अब भी क्लाउड और AI जैसे रणनीतिक क्षेत्रों में निवेश कर रही हैं। भले ही निकट भविष्य में भारतीय IT कंपनियों के लिए माहौल चुनौतीपूर्ण रहे, लेकिन मीडियम से लॉन्ग टर्म में मजबूत क्लाउड ग्रोथ भारत की IT कंपनियों के लिए सकारात्मक संकेत मानी जा रही है।