facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

बजट से एक दिन पहले क्यों लुढ़क गया शेयर बाजार?

बजट 2026 से पहले मुनाफावसूली और वैश्विक दबाव के चलते सेंसेक्स-निफ्टी में तेज गिरावट

Last Updated- January 30, 2026 | 2:17 PM IST
Stock Market Fall

Stock Market Fall: केंद्रीय बजट 2026 से ठीक एक दिन पहले शेयर बाजार में बेचैनी साफ दिखाई दी। शुक्रवार, 30 जनवरी को निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया और मुनाफावसूली शुरू कर दी। नतीजा यह हुआ कि बाजार लाल निशान में डूब गया। कमजोर वैश्विक संकेत, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली ने बाजार की घबराहट और बढ़ा दी।

खुलते ही बाजार को लगा झटका

कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स और निफ्टी पर दबाव दिखा। बीएसई सेंसेक्स एक समय 625 अंक तक टूटकर 81,941 के निचले स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी भी 200 अंक गिरकर 25,218 तक फिसल गया। दोपहर बाद थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन डर पूरी तरह खत्म नहीं हुआ। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 348 अंक गिरकर 82,219 पर और निफ्टी 109 अंक टूटकर 25,309 पर कारोबार कर रहा था।

बड़े शेयरों में गिरावट के बीच मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तस्वीर थोड़ी अलग रही। मिडकैप शेयर हल्की कमजोरी में रहे, जबकि स्मॉलकैप शेयरों में मामूली मजबूती दिखी। इससे साफ हुआ कि निवेशक इस वक्त बड़े दांव लगाने से बच रहे हैं।

बजट से एक दिन पहले बाजार का डर मापने वाला इंडेक्स इंडिया VIX उछल गया। यह करीब 5 फीसदी बढ़कर 14 के स्तर तक पहुंच गया। इसका सीधा मतलब है कि निवेशक आने वाले ऐलानों को लेकर काफी अनिश्चित हैं और जोखिम लेने से बच रहे हैं।

बजट से उम्मीद कम, चिंता ज्यादा

निवेशकों की चिंता सिर्फ बजट तक सीमित नहीं है। वैश्विक स्तर पर हालात पहले से ही तनावपूर्ण हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति को लेकर सख्त बयानबाजी ने वैश्विक व्यापार को असहज कर दिया है।

देश के भीतर भी तस्वीर आसान नहीं है। अप्रैल से नवंबर के बीच सरकार का वित्तीय घाटा अनुमान से ज्यादा रहा है और टैक्स कलेक्शन में भी कमजोरी आई है। ऐसे में बाजार को डर है कि इस बार बजट में बड़े लोकलुभावन ऐलान शायद न हों।

यह भी पढ़ें: Budget 2026: बजट डे पर शेयर बाजार में कैसे करें ट्रेडिंग? 1 फरवरी के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई स्ट्रेटेजी

दुनिया के बाजार भी सहमे

एशिया के शेयर बाजारों में भी शुक्रवार को बेचैनी दिखी। हांगकांग का हैंग सेंग करीब 2 फीसदी टूट गया। चीन, ऑस्ट्रेलिया और जापान के बाजारों में भी कमजोरी रही। अमेरिका के बाजारों के फ्यूचर्स भी दबाव में दिखे।

इस बीच एक और चिंता यह है कि अमेरिका में जल्द ही नए फेडरल रिजर्व चेयर के नाम का ऐलान हो सकता है। माना जा रहा है कि नए चेयर का रुख सख्त हो सकता है, जिससे ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता और बढ़ गई है।

विदेशी निवेशक लगातार निकाल रहे पैसा

भारतीय बाजार पर सबसे बड़ा दबाव विदेशी निवेशकों की बिकवाली से आ रहा है। कमाई की रिकवरी में देरी, रुपये की कमजोरी और शेयरों के ऊंचे दाम विदेशी निवेशकों को डरा रहे हैं। उनका मानना है कि मौजूदा हालात में भारतीय बाजार ज्यादा आकर्षक नहीं है।

जेफरीज के क्रिस्टोफर वुड ने भी भारत में निवेश घटा दिया है। UBS और बर्नस्टीन जैसी बड़ी ब्रोकरेज फर्में भी सतर्क हैं। आंकड़े बताते हैं कि 2025 में विदेशी निवेशकों ने करीब 18.9 अरब डॉलर के शेयर बेचे, जबकि जनवरी 2026 में ही करीब 4 अरब डॉलर की बिकवाली हो चुकी है।

मेटल और आईटी शेयरों में कोहराम

शुक्रवार को सबसे बड़ा झटका मेटल और आईटी शेयरों को लगा। निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब 5 फीसदी तक टूट गया। हिंदुस्तान कॉपर, नाल्को, वेदांता, हिंदुस्तान जिंक, हिंडाल्को और एनएमडीसी जैसे दिग्गज शेयरों में तेज गिरावट आई।

आईटी सेक्टर में भी इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और विप्रो जैसे बड़े नाम दबाव में रहे।

तेल की कीमतों ने बढ़ाई टेंशन

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें जुलाई के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं। ईरान से जुड़े तनाव और अमेरिका में तेल भंडार घटने से ब्रेंट क्रूड करीब 70 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच गया है।

तेल की यह तेजी भारत के लिए चिंता का संकेत है, क्योंकि इससे महंगाई बढ़ सकती है और कंपनियों की लागत पर दबाव आ सकता है।

First Published - January 30, 2026 | 1:53 PM IST

संबंधित पोस्ट