facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

₹190 तक जाएगा अदाणी का यह शेयर, 40% उछल सकता है दाम; 150 रुपये से कम है शेयर भाव

Adani Stock: ब्रोकरेज का कहना है कि कमजोर मांग का तीसरी तिमाही पर असर देखने को मिला है लेकिन एग्जीक्यूशन तय योजना के अनुसार जारी है।

Last Updated- January 30, 2026 | 3:17 PM IST
stock market

Adani Stock: शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद अदाणी ग्रुप की बिजली कंपनी अदाणी पावर (Adani Power) के शेयर गुरूवार (30 जनवरी) को इंट्रा-डे ट्रेड में 2 प्रतिशत तक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद देखने को मिली। चालू वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में अदाणी पावर का मुनाफा 15 प्रतिशत से अधिक गिरकर 2,488 करोड़ रुपये रहा। नतीजों के बाद ब्रोकरेज हॉउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने अदाणी पावर पर बुलिश आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कमजोर मांग का तीसरी तिमाही पर असर देखने को मिला है लेकिन एग्जीक्यूशन तय योजना के अनुसार जारी है।

Adani Power पर टारगेट प्राइस: ₹187

एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Broking) ने अदाणी पावर (Adani Power) पर ‘BUY‘ रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 187 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 40 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरज का कहना है कि अदाणी पावर ने अपनी मजबूत बाजार पकड़ को और मजबूत किया है। अब तक दिए गए 19.3 गीगावाट के थर्मल प्रोजेक्ट्स में से कंपनी ने 12.3 गीगावाट की बोलियां जीत ली हैं, यानी करीब 64 प्रतिशत हिस्सेदारी। इसके अलावा, 15 गीगावाट की क्षमता अभी बोली प्रक्रिया में है। इससे कंपनी की सस्ती टैरिफ पेश करने और काम समय पर पूरा करने की ताकत साफ दिखती है।

ब्रोकरेज के अनुसार, हाल की जीती बोलियों में असम में 3.2 गीगावाट का नया थर्मल प्रोजेक्ट शामिल है, जिसे मंजूरी मिल चुकी है। यह प्रोजेक्ट सरकारी कोयला योजना से जुड़ा है और इसमें बिजली की तय दर 4.16 रुपये प्रति यूनिट होगी। इसके अलावा, उत्तराखंड में 370 मेगावाट की मध्यम अवधि की बिजली खरीद समझौता भी मिला है, जो फरवरी 2026 से शुरू होगा। इन समझौतों के बाद कंपनी के कुल 41.9 गीगावाट के पोर्टफोलियो में से करीब 67 प्रतिशत क्षमता के लिए बिजली बिक्री की व्यवस्था पहले से तय हो चुकी है।

Adani Power: कैसे रहे Q3 नतीजे ?

चालू वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में अदाणी पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत से अधिक गिरकर 2,488 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने मुनाफे में इस कमी का मुख्य कारण पिछली अवधि की एकमुश्त आय का कम होना बताया है। कंपनी द्वारा गुरुवार को जारी बयान के अनुसार, ‘वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में कंसोलिडेट नेट लाभ (पीएटी) 2,488 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2024-25 की इसी अवधि में यह 2,940 करोड़ रुपये था।’

Also Read | Auto stocks: तेजी के बीच ऑटो सेक्टर में कौन मारेगा बाजी? मोतीलाल ओसवाल ने बताए अपने टॉप पिक्स

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का कुल राजस्व 12,717 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,434 करोड़ रुपये था। कंपनी के अनुसार, कम दरों और अन्य आय में कमी के बावजूद यह प्रदर्शन रहा।

 

(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 30, 2026 | 3:17 PM IST

संबंधित पोस्ट