दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो ने शुक्रवार को मौजूदा वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के दौरान अपना अब तक का सर्वाधिक तिमाही राजस्व और मुनाफा दर्ज किया। दिसंबर तिमाही में बजाज ऑटो का समेकित शुद्ध लाभ एक साल पहले की तुलना में 25 प्रतिशत बढ़कर 2,749 करोड़ रुपये हो गया, जबकि राजस्व 23 प्रतिशत बढ़कर 16,204 करोड़ रुपये रहा। यह एक बेहतर वाहन मेल और सभी सेगमेंट में दो अंक की वृद्धि की मदद से संभव हुआ। इसे अनुकूल त्योहारी सीजन और जीएसटी बदलाव से मदद मिली।
प्रोडक्ट अपग्रेड और एक्टिवेशन के बाद पल्सर पोर्टफोलियो की मजबूत मांग की वजह से 125सीसी और उससे ऊपर के सेगमेंट में घरेलू मोटरसाइकलों ने शानदार प्रदर्शन किया। इससे तिमाही रिटेल बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। घरेलू व्यवसाय ने इस तिमाही में शानदार राजस्व दर्ज किया। इसका मुख्य कारण इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो था, जिसका इस तिमाही में घरेलू राजस्व में 25 प्रतिशत योगदान रहा। बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने वित्तीय परिणाम के बाद मीडिया के साथ बातचीत में कहा, ‘तीसरी तिमाही हमारे लिए पीक परफॉर्मेंस वाली रही, जो एक मजबूत दूसरी तिमाही के बाद दर्ज की गई। इसे जीएसटी में बदलाव के बाद मजबूत मांग से मदद मिली। उद्योग ने दो अंक की वृद्धि हासिल की, जिसमें मुख्य तौर पर डिस्प्लेसमेंट और प्रीमियम सेगमेंट आगे रहे।’
अदाणी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2025-26 की दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 86.21 प्रतिशत घटकर 366.97 करोड़ रहा है। इसका कारण पिछले साल की इसी तिमाही में कर लाभ के कारण ऊंचा आधार होना था। अंबुजा सीमेंट लिमिटेड (एसीएल) ने पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2,662.97 करोड़ का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। एसीएल को अपनी अनुषंगी इकाई एसीसी के साथ उच्च न्यायालय से एक अनुकूल आदेश मिला, जिसके बाद उन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में अपनी कर देनदारियों का पुनर्मूल्यांकन किया। एसीएल और एसीसी के खातों में क्रमशः 1,179.71 करोड़ और 516.84 करोड़ की राशि दर्ज की गई।
भारती एयरटेल की अफ्रीकी कंपनी – एयरटेल अफ्रीका ने दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की। यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में बढ़कर 21 करोड़ डॉलर हो गया। मुद्रा के लिहाज से राजस्व 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1.6 अरब डॉलर हो गया। मुद्रा में मजबूती आने से विदेशी मुद्रा के फायदे और डेटा राजस्व बढ़ने के कारण यह इजाफा हुआ।
सेवा प्रदाता कंपनी के कुल राजस्व में इसका सबसे बड़ा योगदान होता है। दिसंबर 2025 में खत्म हुई नौ महीने की अवधि के दौरान दूरसंचार कंपनी ने कर के बाद लाभ (पीएटी) में 136 प्रतिशत की उछाल दर्ज की और यह बढ़कर 58.6 करोड़ डॉलर हो गया। पिछले साल इसी अवधि में यह 24.8 करोड़ डॉलर था।
बिजली क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एनटीपीसी का वित्त वर्ष 26 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ आठ प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज के साथ 5,597.05 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अपने वित्त परिणामों की जानकारी दी।
एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 5,169.69 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय बढ़कर 46,304.77 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 45,697.95 करोड़ रुपये थी। निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य के साथ 2.75 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम लाभांश को भी मंजूरी दे दी।
बैटरी निर्माता कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 31 दिसंबर, 2025 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 194.97 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 158.44 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 4,200.59 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 4,016.72 करोड़ रुपये था।
सुरक्षा सेवाएं देने वाली कंपनी एसआईएस लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 138.37 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। मुख्य रूप से नई श्रम संहिता के कारण असाधारण खर्च के कारण कंपनी को नुकसान हुआ है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 102.11 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
दैनिक उपभोक्ता वस्तु (एफएमसीजी) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया ने वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 45.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की और यह बढ़कर 998 करोड़ रुपये हो गया। मात्रात्मक बिक्री वृद्धि की बदौलत यह इजाफा हुआ। कंपनी ने कहा कि उसने पांच वर्षों में बिक्री में सबसे अधिक बढ़ोतरी दर्ज की है।
नेस्ले इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मनीष तिवारी ने विज्ञप्ति में कहा ‘यह प्रदर्शन प्रतिस्पर्धी बाजार में हमारी मजबूती और अनुकूलन क्षमता को दर्शाता है। वृद्धि की यह राह हमारी टीमों, वितरकों और भागीदारों के जुनून तथा कड़ी मेहनत का परिणाम है, जिसे तेजी से और बेहतर निर्णय लेने और जीएसटी दर में सुधार से मिली सकारात्मक रफ्तार से समर्थन मिला है। इससे भविष्य के लिए तैयार रहने, नवाचार करने और उपभोक्ताओं की पसंद के अनुसार प्रतिक्रिया देने के हमारे प्रयास भी जाहिर होते हैं।’
किट कैट चॉकलेट और नेस्कैफे कॉफी बनाने वाली कंपनी ने समेकित शुद्ध बिक्री में 18.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,667 करोड़ रुपये दर्ज किए, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 4,780 करोड़ रुपये था। विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह वृद्धि मुख्य रूप से वॉल्यूम में इजाफे की वजह से हुई, जो ‘लगभग पांच वर्षों में सबसे दमदार रहा। कंपनी ने कहा कि कन्फेक्शनरी सबसे तेजी से बढ़ने वाला उत्पाद समूह रहा, जिसने ‘जोरदार अंतर्निहित वॉल्यूम वृद्धि की बदौलत दो अंकों में दमदार बढ़त दर्ज की।’
नेस्ले इंडिया ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 26 के लिए एक रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर सात रुपये के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दे दी है।