पुणे की दिग्गज दोपहिया कंपनी बजाज ऑटो ने वित्त वर्ष 26 की दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने बताया की बीती तिमाही उसका कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 10% से ज्यादा बढ़कर 2,749.82 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2,195.65 करोड़ रुपये था।
अगर सिर्फ स्टैंडअलोन आधार पर देखें, तो बजाज ऑटो का मुनाफा करीब 19% बढ़कर 2,502.81 करोड़ रुपये पहुंच गया। वहीं, ऑपरेशंस से होने वाली कमाई भी 19% की बढ़त के साथ 15,220.33 करोड़ रुपये रही। इस दौरान कंपनी की कुल कंसोलिडेटेड कमाई भी 23% बढ़कर 16,204.45 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही 13,168.88 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने बताया कि इस बढ़ोतरी का मुख्य कारण सभी बाजारों में बिक्री के वॉल्यूम में अच्छी ग्रोथ है। कुल रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस भी काफी मजबूत दिखा।
Also Read: ITC Share: बाजार में गिरावट के बावजूद शेयर चढ़ा, क्या Q3 नतीजों से बढ़ा भरोसा?
कुल मिलाकर कंपनी ने इस तिमाही में 13,41,252 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल की 12,24,472 यूनिट्स से 10 प्रतिशत ज्यादा हैं। घरेलू बाजार में बिक्री में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 7,31,037 यूनिट्स पर पहुंच गई (पिछले साल 7,07,105 यूनिट्स)। लेकिन एक्सपोर्ट में तो कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया। विदेशी बाजारों में बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 6,10,215 यूनिट्स हो गई, जबकि पिछले साल यह 5,17,367 यूनिट्स थी।
शेयर बाजार में भी निवेशकों का रुख पॉजिटिव रहा। शुक्रवार को BSE पर बजाज ऑटो का शेयर 0.9 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ और 9,592.90 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर ट्रेडिंग खत्म हुई।