facebookmetapixel
Indian Equities: 14 साल में सबसे कम भरोसा, भारत से क्यों दूर हो रहे हैं विदेशी निवेशक?India-EU FTA पर मूडीज का आया बयान; निर्यात, MSME और रोजगार पर क्या कहा?ट्रंप जल्द करेंगे फेड चेयरमैन के नाम का करेंगे ऐलान, केविन वार्श के नाम की अटकलें तेजITC Share: बाजार में गिरावट के बावजूद शेयर चढ़ा, क्या Q3 नतीजों से बढ़ा भरोसा?सस्ते लोन की उम्मीद बढ़ी! बजट के बाद RBI कर सकता है रेट कट: मोतीलाल ओसवालMicrosoft के दमदार नतीजे, ब्रोकरेज बोले- भारतीय IT कंपनियों के लिए बड़ी राहत का संकेतNifty outlook: निफ्टी में दिख रहे हैं तेजी के संकेत, एक्सपर्ट्स बोले- रुझान बदल रहा हैVedanta Share: 8% गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज का भरोसा कायम, ₹900 तक का टारगेट; मोटे डिविडेंड की उम्मीदGold, Silver Price Today: मुनाफावसूली से सोने-चांदी के भाव औंधे मुंह गिरे, आगे क्या करें निवेशक?Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजर

ट्रंप जल्द करेंगे फेड चेयरमैन के नाम का करेंगे ऐलान, केविन वार्श के नाम की अटकलें तेज

जेरोम पॉवेल के कार्यकाल खत्म होने से पहले ट्रंप का बड़ा फैसला, ब्याज दरों और फेड की स्वायत्तता पर बढ़ा तनाव

Last Updated- January 30, 2026 | 11:49 AM IST
US President Donald Trump to pick US FED Next Chair:
Representational Image

US FED Next Chair: अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह शुक्रवार सुबह फेडरल रिजर्व (अमेरिकी केंद्रीय बैंक) के नए चेयरमैन के नाम की घोषणा करेंगे। यह फैसला इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि इससे यह तय हो सकता है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक व्हाइट हाउस और चुनावी राजनीति से कितनी दूरी बनाए रख पाएगा।

पिछले एक साल से ट्रंप लगातार फेड चेयर जेरोम पॉवेल की आलोचना करते रहे हैं। पॉवेल का कार्यकाल मई में खत्म हो रहा है। ट्रंप का कहना है कि आर्थिक वृद्धि को तेज करने के लिए ब्याज दरों में ज्यादा कटौती होनी चाहिए, जबकि पॉवेल महंगाई पहले से ज्यादा होने के कारण सावधानी बरतने के पक्ष में रहे हैं, खासकर ट्रंप की टैरिफ नीतियों के बाद।

गुरुवार रात पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, “मैं कल सुबह फेड चेयर का ऐलान करूंगा। यह कोई बहुत सम्मानित व्यक्ति होगा, जिसे वित्तीय दुनिया अच्छी तरह जानती है। मुझे लगता है यह एक अच्छा फैसला होगा।” हालांकि ट्रंप ने नाम का खुलासा नहीं किया। इस चयन प्रक्रिया का नेतृत्व ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट कर रहे हैं। संभावित उम्मीदवारों में केविन वार्श (पूर्व फेड गवर्नर), क्रिस्टोफर वॉलर (वर्तमान फेड गवर्नर), रिक रीडर (ब्लैकरॉक के वरिष्ठ अधिकारी), केविन हैसेट (व्हाइट हाउस नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल के प्रमुख)शामिल हैं।

US FED Next Chair: Kevin Warsh के नाम की अटकलें तेज

ट्रंप ने इशारों में कहा कि कई लोग मानते हैं कि यह वही व्यक्ति हो सकता है जो कुछ साल पहले भी इस पद के लिए उपयुक्त था, जिससे केविन वार्श के नाम को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

हाल के महीनों में ट्रंप और फेड के बीच तनाव और बढ़ गया है। ट्रंप ने फेड मुख्यालय के रिनॉवेशन खर्च को लेकर पॉवेल पर हमला बोला, जिसके बाद न्याय विभाग ने फेड को समन (सब्पोना) भेजे। इसके जवाब में पॉवेल ने एक दुर्लभ वीडियो बयान जारी कर कहा कि ब्याज दरों का फैसला राष्ट्रपति की पसंद नहीं, बल्कि जनता के हित को ध्यान में रखकर किया जाता है।

2028 तक फेड बोर्ड में रह सकते हैं पॉवेल

हालांकि पॉवेल का चेयरमैन के रूप में कार्यकाल जल्द खत्म हो रहा है, लेकिन वह 2028 तक फेड बोर्ड के सदस्य बने रह सकते हैं। अगर वह बोर्ड में बने रहते हैं, तो ट्रंप के लिए फेड पर पूरा नियंत्रण पाना मुश्किल हो सकता है।

बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पॉवेल ने कहा कि उनके उत्तराधिकारी को राजनीति से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनावी राजनीति में मत उलझिए। हमारी लोकतांत्रिक जवाबदेही संसद के प्रति है और हमें नियमित रूप से वहां जाकर जवाब देना चाहिए।

First Published - January 30, 2026 | 11:49 AM IST

संबंधित पोस्ट