facebookmetapixel
सावधान! पुरानी इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर हो रही बड़ी ठगी, ‘रिफंड’ के कॉल आए तो हो जाएं सचेत₹190 तक जाएगा अदाणी का यह शेयर, 40% उछल सकता है दाम; 150 रुपये से कम है शेयर भाव‘सिल्वर बेचना होगी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल’, रिच डैड पुअर डैड के लेखक कियोसाकी ने ऐसा क्यों कहा?2011 का दौर खत्म, 2024 से तय होगी महंगाई, जानिए नई CPI में क्या बदलेगाLTCG खत्म करने का सही समय! रुपये की कमजोरी और FPI पलायन से क्या बढ़ रहा दबाव?Auto stocks: तेजी के बीच ऑटो सेक्टर में कौन मारेगा बाजी? मोतीलाल ओसवाल ने बताए अपने टॉप पिक्सBudget 2026: बजट डे पर शेयर बाजार में कैसे करें ट्रेडिंग? 1 फरवरी के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई स्ट्रेटेजीबजट से एक दिन पहले क्यों लुढ़क गया शेयर बाजार?Indian Equities: 14 साल में सबसे कम भरोसा, भारत से क्यों दूर हो रहे हैं विदेशी निवेशक?India-EU FTA पर मूडीज का आया बयान; निर्यात, MSME और रोजगार पर क्या कहा?

India-EU FTA पर मूडीज का आया बयान; निर्यात, MSME और रोजगार पर क्या कहा?

अमेरिकी टैरिफ अनिश्चितता के बीच भारत-ईयू व्यापार समझौते से निर्यात, एमएसएमई और रोजगार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद

Last Updated- January 30, 2026 | 12:22 PM IST
Moody's on India EU FTA
Representational Image

India EU FTA: बल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा है कि यूरोपीय संघ (EU) के साथ हुआ मुक्त व्यापार समझौता (FTA) भारत को अपने व्यापार संबंधों में डायवर्सिफाई करने में मदद करेगा और भारतीय निर्यातकों को बड़े बाजार तक बेहतर पहुंच देगा। यह समझौता अमेरिका की ओर से लगाए गए ऊंचे टैरिफ के कारण बढ़ी वैश्विक अनिश्चितता के बीच अहम माना जा रहा है। भारत और ईयू के बीच एफटीए की घोषणा 27 जनवरी को की गई थी। उम्मीद है कि इस समझौते पर इसी साल हस्ताक्षर होंगे और इसे लागू भी कर दिया जाएगा।

मूडीज ने कहा कि भारत के लिए यह समझौता अमेरिका के हालिया टैरिफ कदमों से पैदा हुई व्यापारिक अस्थिरता के जोखिम को कम करते हुए, चुनिंदा रूप से अपने व्यापारिक साझेदारों में विविधता लाने की कोशिश को दर्शाता है।

वहीं, ईयू के लिए यह समझौता तेजी से बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था तक पहुंच बढ़ाकर उसकी आर्थिक सुरक्षा को मजबूत करेगा और कुछ गिने-चुने व्यापारिक साझेदारों पर निर्भरता को कम करेगा।

यह भी पढ़ें: US ट्रेजरी सचिव ने भारत-EU FTA पर साधा निशाना, बोले- यूरोप ने यूक्रेन से ऊपर व्यापार को रखा

India EU FTA: दोनों पक्षों के लिए पॉजिटिव

मूडीज के अनुसार, भले ही निकट भविष्य में भारत, ईयू या उसके सदस्य देशों की क्रेडिट रेटिंग पर इसका बड़ा असर न दिखे, लेकिन एक बार एफटीए लागू होने के बाद यह दोनों पक्षों के लिए सकारात्मक साबित होगा। इससे ट्रेड वॉल्यूम बढ़ेगा, ट्रेड फ्लो में विविधता आएगी और बाजार तक पहुंच ज्यादा स्थिर होगी।

एजेंसी ने कहा कि लंबे समय में यूरोप के ऑटोमोबाइल (वाहन और पुर्जे), मशीनरी, उपकरण और विमान जैसे सेक्टर को ज्यादा फायदा मिल सकता है, क्योंकि भारत में टैरिफ में बड़ी कटौती और मांग में बढ़ोतरी होगी। हालांकि, अल्पकालिक असर सीमित रहने की संभावना है।

दूसरी ओर, इस समझौते से भारत को ईयू बाजार में कपड़ा, चमड़ा, समुद्री उत्पाद, रत्न और आभूषण जैसे क्षेत्रों में बेहतर पहुंच मिलेगी। मूडीज ने कहा कि उच्च-मूल्य वाले बाजार तक प्राथमिक पहुंच से भारत की वैश्विक वैल्यू चेन में हिस्सेदारी बढ़ेगी, जिससे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को फायदा होगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

इसके अलावा, यूरोप से मशीनरी और कल-पुर्जों का सस्ता आयात भारतीय विनिर्माताओं की लागत घटाएगा, जिससे उत्पादन बढ़ेगा और उत्पाद ज्यादा प्रतिस्पर्धी कीमतों पर उपलब्ध हो सकेंगे।

यह भी पढ़ें: India-EU FTA से फुटवियर-लेदर सेक्टर को बूस्ट, भारतीय फुटवियर उद्योग के जमेंगे पांव

यूरोपीय ऑटो कंपनियां ला सकती हैं नए मॉडल

मूडीज ने यह भी कहा कि दुनिया के तीसरे सबसे बड़े कार बाजार यानी ईयू तक आसान पहुंच से यूरोपीय ऑटो कंपनियां भारत की बढ़ती मांग का फायदा उठाते हुए नए मॉडल लॉन्च कर सकेंगे। हालांकि, एजेंसी ने आगाह किया कि यूरोपीय आयात से जुड़े क्षेत्रों, खासकर उच्च-स्तरीय मशीनरी में, प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, जिससे घरेलू उत्पादकों के मुनाफे पर दबाव पड़ सकता है।

मूडीज के मुताबिक, एफटीए के व्यापक लाभ इस बात पर भी निर्भर करेंगे कि भारत व्यापार-अनुकूल माहौल सुधारने और नियमों को सरल बनाने जैसे सुधारों में कितनी तेजी से आगे बढ़ता है।

First Published - January 30, 2026 | 12:22 PM IST

संबंधित पोस्ट