Nifty Outlook: निफ्टी 50 ने गुरुवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त दर्ज की और 25,419 के स्तर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी 0.3 फीसदी चढ़ा, जबकि बीते तीन सत्रों में यह कुल 370 अंक यानी करीब 1.5 फीसदी ऊपर आ चुका है। यह 2 जनवरी 2026 के बाद निफ्टी की सबसे लंबी जीत की लकीर मानी जा रही है।
तकनीकी मोर्चे पर निफ्टी इस समय एक बेहद अहम स्तर पर खड़ा है। पिछले दो हफ्तों से इंडेक्स अपने 200-डे मूविंग एवरेज (200-DMA) के आसपास घूम रहा है। बाजार की भाषा में 200-DMA को लॉन्ग-टर्म ट्रेंड का असली पैमाना माना जाता है। इसके ऊपर टिके रहना तेजी की ताकत दिखाता है, जबकि इसके नीचे फिसलना कमजोरी का संकेत देता है।
फिलहाल निफ्टी का 200-DMA करीब 25,184 के स्तर पर है। हालिया उतार-चढ़ाव के बावजूद निफ्टी इस अहम रेखा को बचाने में कामयाब रहा है। यही वजह है कि बाजार में एक बार फिर उम्मीद की चिंगारी दिखने लगी है।
एंजेल वन के चीफ मैनेजर (टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च) ओशो कृष्णन का कहना है कि 25,200 से 25,150 का दायरा निफ्टी के लिए अब बेहद मजबूत सहारा बन चुका है। उनके मुताबिक, यह जोन 200-DMA से मेल खाता है और इसे निफ्टी का पवित्र सपोर्ट माना जाना चाहिए, जिसने इंट्रा-डे उतार-चढ़ाव को भी झेल लिया।
यह भी पढ़ें: ₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजी
तेजी की कहानी यहीं नहीं रुकती। ओशो कृष्णन बताते हैं कि निफ्टी के घंटे वाले चार्ट पर एक अहम पैटर्न- ‘इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर’- उभरता दिख रहा है। यह पैटर्न अक्सर बाजार में तेजी की वापसी का इशारा देता है। उनके अनुसार, 25,300 से 25,250 का इलाका छोटी-मोटी गिरावट को संभालने में सक्षम है।
हालांकि, रास्ते में चुनौती भी कम नहीं है। एक्सपर्ट के मुताबिक, निफ्टी को 25,500 से 25,580 के बीच कड़ी टक्कर मिल सकती है। यही वह स्तर है, जहां बाजार को अगली बड़ी दिशा तय करनी होगी।
SAMCO Securities के डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट धूपेश धमेजा भी निफ्टी की इस चाल को सकारात्मक मानते हैं। उनके मुताबिक, निफ्टी ने 200-DMA के ऊपर मजबूती से टिके रहकर और 24,900 से 25,000 के बीच मजबूत आधार बनाकर यह दिखा दिया है कि बाजार में खरीदारी की भूख फिर लौट रही है।
धूपेश धमेजा का कहना है कि करेक्शन के दौर के बावजूद निफ्टी ने लगातार तीसरे दिन पिछले सत्र के हाई से ऊपर क्लोजिंग दी है। यह साफ इशारा है कि बाजार में फिर से खरीदार हावी हो रहे हैं। एक्सपर्ट मानते हैं कि अगर निफ्टी 25,500 के ऊपर निर्णायक ब्रेकआउट देता है, तो बाजार में शॉर्ट कवरिंग तेज हो सकती है और नई खरीदारी भी देखने को मिलेगी। ऐसे में निफ्टी की तेजी एक नए दौर में दाखिल हो सकती है।