facebookmetapixel
ट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचेंBajaj Auto Q3 Results: मुनाफा 25% उछलकर ₹2,749 करोड़ के पार, कमाई में भी जबरदस्त इजाफाUPI से गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे? घबराएं नहीं, इन तरीकों से वापस मिल सकती है रकम!Budget 2026: राजकोषीय घाटे से आगे बढ़कर कर्ज पर नजर, डेट-टू-जीडीपी रेश्यो बनेगा नया पैमानासावधान! पुरानी इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर हो रही बड़ी ठगी, ‘रिफंड’ के कॉल आए तो हो जाएं सचेत₹190 तक जाएगा अदाणी का यह शेयर, 40% उछल सकता है दाम; 150 रुपये से कम है शेयर भाव‘सिल्वर बेचना होगी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल’, रिच डैड पुअर डैड के लेखक कियोसाकी ने ऐसा क्यों कहा?2011 का दौर खत्म, 2024 से तय होगी महंगाई, जानिए नई CPI में क्या बदलेगा

Nifty outlook: निफ्टी में दिख रहे हैं तेजी के संकेत, एक्सपर्ट्स बोले- रुझान बदल रहा है

लगातार तीन सत्रों की तेजी और 200-DMA के ऊपर मजबूती के चलते बाजार एक्सपर्ट्स निफ्टी में तेजी की वापसी की संभावना जता रहे हैं

Last Updated- January 30, 2026 | 10:24 AM IST
Nifty Outlook Post-budget

Nifty Outlook: निफ्टी 50 ने गुरुवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त दर्ज की और 25,419 के स्तर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी 0.3 फीसदी चढ़ा, जबकि बीते तीन सत्रों में यह कुल 370 अंक यानी करीब 1.5 फीसदी ऊपर आ चुका है। यह 2 जनवरी 2026 के बाद निफ्टी की सबसे लंबी जीत की लकीर मानी जा रही है।

तकनीकी मोर्चे पर निफ्टी इस समय एक बेहद अहम स्तर पर खड़ा है। पिछले दो हफ्तों से इंडेक्स अपने 200-डे मूविंग एवरेज (200-DMA) के आसपास घूम रहा है। बाजार की भाषा में 200-DMA को लॉन्ग-टर्म ट्रेंड का असली पैमाना माना जाता है। इसके ऊपर टिके रहना तेजी की ताकत दिखाता है, जबकि इसके नीचे फिसलना कमजोरी का संकेत देता है।

25,184 बना Nifty की परीक्षा की रेखा

फिलहाल निफ्टी का 200-DMA करीब 25,184 के स्तर पर है। हालिया उतार-चढ़ाव के बावजूद निफ्टी इस अहम रेखा को बचाने में कामयाब रहा है। यही वजह है कि बाजार में एक बार फिर उम्मीद की चिंगारी दिखने लगी है।

एंजेल वन के चीफ मैनेजर (टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च) ओशो कृष्णन का कहना है कि 25,200 से 25,150 का दायरा निफ्टी के लिए अब बेहद मजबूत सहारा बन चुका है। उनके मुताबिक, यह जोन 200-DMA से मेल खाता है और इसे निफ्टी का पवित्र सपोर्ट माना जाना चाहिए, जिसने इंट्रा-डे उतार-चढ़ाव को भी झेल लिया।

यह भी पढ़ें: ₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजी

Nifty Outlook: चार्ट पर बन रहा है तेजी का बड़ा संकेत

तेजी की कहानी यहीं नहीं रुकती। ओशो कृष्णन बताते हैं कि निफ्टी के घंटे वाले चार्ट पर एक अहम पैटर्न- ‘इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर’- उभरता दिख रहा है। यह पैटर्न अक्सर बाजार में तेजी की वापसी का इशारा देता है। उनके अनुसार, 25,300 से 25,250 का इलाका छोटी-मोटी गिरावट को संभालने में सक्षम है।

हालांकि, रास्ते में चुनौती भी कम नहीं है। एक्सपर्ट के मुताबिक, निफ्टी को 25,500 से 25,580 के बीच कड़ी टक्कर मिल सकती है। यही वह स्तर है, जहां बाजार को अगली बड़ी दिशा तय करनी होगी।

SAMCO Securities भी दिखा रहा हरी झंडी

SAMCO Securities के डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट धूपेश धमेजा भी निफ्टी की इस चाल को सकारात्मक मानते हैं। उनके मुताबिक, निफ्टी ने 200-DMA के ऊपर मजबूती से टिके रहकर और 24,900 से 25,000 के बीच मजबूत आधार बनाकर यह दिखा दिया है कि बाजार में खरीदारी की भूख फिर लौट रही है।

धूपेश धमेजा का कहना है कि करेक्शन के दौर के बावजूद निफ्टी ने लगातार तीसरे दिन पिछले सत्र के हाई से ऊपर क्लोजिंग दी है। यह साफ इशारा है कि बाजार में फिर से खरीदार हावी हो रहे हैं। एक्सपर्ट मानते हैं कि अगर निफ्टी 25,500 के ऊपर निर्णायक ब्रेकआउट देता है, तो बाजार में शॉर्ट कवरिंग तेज हो सकती है और नई खरीदारी भी देखने को मिलेगी। ऐसे में निफ्टी की तेजी एक नए दौर में दाखिल हो सकती है।

First Published - January 30, 2026 | 10:24 AM IST

संबंधित पोस्ट