facebookmetapixel
Republic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार2026 में भारत की नजरें पांच अहम आर्थिक और वैश्विक घटनाओं पर टिकीं रहेंगीEditorial: बदलती वैश्विक परिस्थितियों में भारत का गणराज्य और तेज आर्थिक सुधारों की राहडॉलर के दबदबे को चुनौती देती चीन की मुद्रा रणनीति, भारत के लिए छिपे हैं बड़े सबकपेंशन फंड को आधुनिक बनाने की पहल: NPS निवेश ढांचे में बदलाव की तैयारी, PFRDA ने बनाई समितिईंधन लागत पास-थ्रू और सुधारों से बदली तस्वीर, दशक भर बाद बिजली वितरण कंपनियां मुनाफे में लौटीं

AI सौदों की रफ्तार थमी नहीं, LTIMindtree को अगले साल भी मजबूत डील पाइपलाइन की उम्मीद

इनमें नवीकरण और शुद्ध रूप से आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) दोनों तरह के सौदे शामिल हैं, जिनसे वृद्धि की बेहतर संभावनाएं बनेंगी

Last Updated- January 25, 2026 | 10:29 PM IST
LTIMindtree
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

आईटी सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एलटीआईमाइंडट्री को उम्मीद है कि अगले वित्त वर्ष में भी सौदों के दमदार प्रस्ताव मिलते रहेंगे। इनमें नवीकरण और शुद्ध रूप से आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) दोनों तरह के सौदे शामिल हैं, जिनसे वृद्धि की बेहतर संभावनाएं बनेंगी। यह ऐसे समय में है जब उथल-पुथल वाले वर्ष के बाद भी व्यापक आ​र्थिक हालात नहीं बदले हैं।

कंपनी के मुख्य कार्य अ​धिकारी और प्रबंध निदेशक वेणु लांबू ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बातचीत में बताया, ‘एआई इंजीनियरिंग, बिजनेस प्रोसेस को फिर से परिभाषित करने और एआई कारोबार परिचालन से जुड़े एआई प्रधान कारोबार भी पिछली कुछ तिमाहियों से थोड़े बड़े हो रहे हैं। इसलिए मैं लगातार सौदे पूरे करने के संबंध में काफी आशावादी और आश्वस्त हूं।

एलटीआईमाइंडट्री हाल के दिनों में कुछेक बड़े सौदे पूरे करने में कामयाब रही है। उसने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के साथ दो बड़े सौदे किए हैं। इनमें से एक सौदा पैन नैटवर्क को अपग्रेड करने के लिए है। उसने इस वित्त वर्ष में अमेरिका की रसायन कंपनी के साथ 10 करोड़ डॉलर का सौदा, कृ​षि कारोबार क्षेत्र की कंपनी के साथ 45 करोड़ डॉलर का सौदा और मीडिया ऐंड एंटरटेनमेंट कंपनी के साथ 58 करोड़ डॉलर का सौदा किया है।

नवीकरण वाले सौदे आम तौर पर बड़े होते हैं। ये मुख्य रूप से वेंडर एकीकरण और लागत दुरुस्त करने वाले सौदे होते हैं। नए सौदे काफी छोटे होते हैं क्योंकि ग्राहक मूल्य सृजित करने के लिए मॉड्यूलर, एआई-असिस्टेड हिस्सों और आधुनिकीकरण की छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देते हैं। 

लांबू ने इस बारे में तो विस्तार से नहीं बताया कि एआई के सौदे कितने बड़े हो चुके हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि ऐसे सौदों में फाउंडेशन मॉडल और इंटीग्रेशन पहलुओं पर फॉरवर्ड डिप्लॉयमेंट इंजीनियरिंग क्षमताएं शामिल होती हैं अथवा इसमें डेटा प्लेटफॉर्म के साथ काम करना, कंपनी के ब्लूवर्स तंत्र का उपयोग करके एजेंटिक इंजीनियरिंग का काम, एआई के लिए डेटा आधुनिकीकरण और लूप में एजेंटों तथा इंसानों के साथ एजेंटिक जुड़ाव का उपयोग करके बिजनेस प्रोसेस को प्रबं​धित करना शामिल होता है।

ब्लूवर्स कंपनी की एआई सेवाओं और समाधानों का सूट है जो एआई की अवधारणाओं को मूल्य सृजन की दिशा में तेजी से बढ़ने में उद्यमों की मदद करता है।

First Published - January 25, 2026 | 10:28 PM IST

संबंधित पोस्ट