facebookmetapixel
त्योहारी सीजन में EV की टक्कर! ₹16 लाख की VinFast ने ₹60 लाख वाली Tesla को छोड़ा पीछेEarthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाही

पिछले वित्त वर्ष में 45 फीसदी बढ़ा Flipkart का घाटा

बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म टॉफलर के आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2023 में फ्लिपकार्ट का घाटा 2022 की तुलना में 45 फीसदी बढ़ गया है।

Last Updated- October 23, 2023 | 11:07 PM IST
Google will invest 350 million dollars in Flipkart, IT company has a big plan regarding AI and Gen AI Flipkart में गूगल करेगी 35 करोड़ डॉलर का निवेश, AI और Gen AI को लेकर IT कंपनी का बड़ा प्लान

ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट इंडिया (Flipkart) की संचयी आय पिछले वित्त वर्ष (2022-23) में 9 फीसदी बढ़कर 56,013 करोड़ रुपये रही। मगर वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी का शुद्ध नुकसान इस दौरान बढ़कर 4,890.6 करोड़ रुपये रहा।

वित्त वर्ष 2022 में कंपनी को 3,371.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म टॉफलर के आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2023 में फ्लिपकार्ट का घाटा 2022 की तुलना में 45 फीसदी बढ़ गया है।

पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का कुल खर्च 60,858 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022 के 54,580 करोड़ रुपये से 11.5 फीसदी ज्यादा है। इसमें शेयरों की खरीद, कर्मचारियों के लाभ पर किया गया खर्च और वित्तीय लागत आदि शामिल हैं।

फ्लिपकार्ट की वित्तीय रिपोर्ट में कहा गया है, ‘31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध घाटा 4839.3 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022 के 3,362.4 करोड़ रुपये से करीब 44 फीसदी ज्यादा है।’

वित्त वर्ष 2023 में फ्लिपकार्ट ने कई क्षेत्रों में निवेश किया है। इनमें कैलाइर रिटेल (22 फीसदी हिस्सेदारी), फोंटे फैशन (19 फीसदी) और लॉजिस्टिकनाउ का
अधिग्रहण शामिल है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट ने न्यूरोपिक्सल डॉट एआई लैब्स, हेल्थ आर्क्स टेक्नोलॉजीज और मेरादवाई प्रा. लि. में भी निवेश किया है। कंपनी ने इस तरह के निवेश पर करीब 169 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

उच्च न्यायालय और आयकर आयुक्त जैसे विभिन्न मंचों पर विवादों से संबंधित करीब 605 करोड़ रुपये का बकाया कंपनी ने जमा नहीं किया है।

फ्लिपकार्ट समूह के मुख्य कार्याधिकारी कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘2023 में बिग बिलियन डेज सेल के दौरान फ्लिपकार्ट की साइट रिकॉर्ड 1.4 अरब बार देखी गई। 8 अक्टूबर (वीआईपी और प्लस ग्राहकों के लिए 7 अक्टूबर से शुरू) से 15 अक्टूबर तक चले इस सेल में देश भर के विक्रेताओं को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली।’

रेडसियर स्ट्रैटजी कंसल्टेंट्स की हालिया रिपोर्ट के अनुसार 2023 के त्योहारी सीजन सेल के पहले हफ्ते में ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों पर करीब 47,000 करोड़ रुपये मूल्य के उत्पाद बिके, जो 2022 की समान अवधि से 19 फीसदी अधिक है। रेडसियर का अनुमान है कि 2023 के त्योहारी सीजन सेल के पहले हफ्ते में बिक्री के लिहाज से फ्लिपकार्ट आगे रही और सकल मर्चेंडाइज मूल्य में इसकी हिस्सेदारी 63 ्फीसदी पहुंच गई।

टॉफलर के अनुसार बेस्ट प्राइस ब्रांड के तहत 28 बी2बी आधुनिक थोक स्टोर चलाने वाली वॉलमार्ट इंडिया की आय वित्त वर्ष 2022-23 में इससे पिछले साल की तुलना में 7 फीसदी घटकर 5,006 करोड़ रुपये रही। इस दौरान कंपनी का शुद्ध घाटा 478 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022 की तुलना में 60 फीसदी अधिक है। कंपनी का कुल खर्च वित्त वर्ष 2023 में 5,484 करोड़ रुपये रहा।

First Published - October 23, 2023 | 10:58 PM IST

संबंधित पोस्ट