पंजाब नेशनल बैंक ने तीसरी तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं। इस सरकारी बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 5,189.79 करोड़ रुपये का जबरदस्त मुनाफा कमाया। यह पिछले साल की इसी तिमाही के 4,648.60 करोड़ रुपये से करीब 11.6 फीसदी ज्यादा है। पिछली तिमाही यानी सितंबर 2025 के 4,848.64 करोड़ रुपये से भी मुनाफा 7 फीसदी ऊपर रहा।
बैंक की ब्याज से होने वाली कमाई में भी अच्छा इजाफा हुआ। इस दौरान उसे 32,889.23 करोड़ रुपये का ब्याज मिला, जो पिछले साल के 31,894.80 करोड़ रुपये से 3.12 फीसदी ज्यादा है। पिछली तिमाही के मुकाबले भी यह आंकड़ा 32,512.76 करोड़ रुपये से थोड़ा ऊपर गया।
प्रावधान और आकस्मिक खर्च से पहले का ऑपरेटिंग मुनाफा सालाना आधार पर 13.8 फीसदी बढ़कर 7,570.32 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के हिसाब से भी यह 5.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाता है।
Also Read: HDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पार
PNB के खराब कर्ज यानी नेट नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NNPA) में लगातार सुधार दिख रहा है। दिसंबर 2025 तक NNPA घटकर 3,834 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले यह 4,437 करोड़ रुपये था। यानी साल भर में 603 करोड़ रुपये या 13.6 फीसदी की कमी आई। NNPA का अनुपात भी बेहतर हुआ और अब यह सिर्फ 0.32 फीसदी है। पिछले साल दिसंबर में यह 0.41 फीसदी था, यानी 9 आधार अंकों का सुधार।
बैंक की कुल जमा राशि दिसंबर 2025 तक 16.60 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल के 15.30 लाख करोड़ से 8.5 फीसदी ज्यादा है। वहीं कर्ज यानी एडवांस 10.9 फीसदी बढ़कर 12.31 लाख करोड़ रुपये हो गए। इससे क्रेडिट-टू-डिपॉजिट रेशियो 72.6 फीसदी से बढ़कर 74.2 फीसदी हो गया।
जमा में सेविंग्स अकाउंट 4.8 फीसदी बढ़कर 5.16 लाख करोड़ रुपये हो गया। करंट अकाउंट में 9.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 76,377 करोड़ रुपये पर पहुंचा। कुल CASA जमा 5.92 लाख करोड़ रुपये रही, जो कुल जमा का 37.1 फीसदी है। टर्म डिपॉजिट भी 10.4 फीसदी बढ़कर 10.68 लाख करोड़ रुपये हो गए।
कर्ज के मोर्चे पर रिटेल सेगमेंट में तेजी रही। घरेलू लोन 14.5 फीसदी बढ़कर 1.27 लाख करोड़ रुपये हो गए। वाहन लोन में 35.7 फीसदी की धमाकेदार बढ़ोतरी हुई और यह 33,458 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। कृषि कर्ज 9.8 फीसदी और MSME कर्ज 18.1 फीसदी बढ़ा। कोर रिटेल एडवांस में भी 18.9 फीसदी की मजबूत ग्रोथ दर्ज की गई।