facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Realty Stock: नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 61% अपसाइड का टारगेट

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2026 के पहले 9 महीनों में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है और कंपनी के लिए पूरा साल भी मजबूत रहने की उम्मीद है।

Last Updated- January 19, 2026 | 5:01 PM IST
stocks to buy
Representational Image

Realty Stock: तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी शोभा (Sobha) के शेयरों में आगे जोरदार अपसाइड मूवमेंट देखने को मिल सकता है। मजबूत ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म एंटिक (Antique) ने ऐसा अनुमान जताया है। ब्रोकरेज का कहना है कि शोभा ने चालू वित्त वर्ष 2026 के पहले 9 महीनों में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है और कंपनी के लिए पूरा साल भी मजबूत रहने की उम्मीद है। हालांकि, सोमवार के कारोबारी सेशन में कंपनी का स्टॉक 2 फीसदी से ज्यादा टूटकर सेटल हुआ।

Sobha: ₹2,399 अगला टारगेट

एंटिक ब्रोकिंग ने शोभा पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2,399 रुपये रखा है। सोमवार (19 जनवरी) को शेयर BSE पर 2.26 फीसदी टूटकर 1492.40 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 61 फीसदी का तगड़ा अपसाइड देखने को मिल सकता है। रियल्टी स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में शेयर ने करीब 15 फीसदी रिटर्न दिया है। 2 साल का रिटर्न 5 फीसदी, 3 साल का 160 फीसदी और 5 साल 215 फीसदी से ज्यादा रहा है। स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 1,732.45 और लो 1,075.70 है। कंपनी का मार्केट कैप 15,958 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Sobha: क्या है ब्रोकरेज की राय

एंटिक का कहना है कि कंपनी के पास मजबूत लैंड बैंक, डायवर्सिफाइड प्रोजेक्ट पाइपलाइन, और संतुलित बैलेंस शीट है। जिससे शोभा आगे भी तेज ग्रोथ जारी रख सकती है। आने वाले समय में निवेशकों को नए प्रोजेक्ट लॉन्च, और मुनाफे (मार्जिन) पर खास नजर रखनी चाहिए।

Also Read: Steel Stocks: दुनिया की सुस्ती के बीच भारत का स्टील सेक्टर मजबूत, मोतीलाल ओसवाल ने इन 3 शेयरों में दी BUY की सलाह

ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, FY26 के पहले 9 महीनों (9M FY26) में शोभा की प्री-सेल्स ₹61,000 करोड़ रही, जो पिछले साल की तुलना में 37 फीसदी ज्यादा है। इसी अवधि में कंपनी का ऑपरेशनल कैश फ्लो ₹12,700 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 79% की बढ़त दिखाता है। इस दौरान कंपनी ने 5 नए प्रोजेक्ट लॉन्च किए, लेकिन इनमें से केवल 2 बड़े प्रोजेक्ट ऐसे थे जिनकी वैल्यू ₹7,000–8,000 करोड़ से ज्यादा थी। इसके बावजूद, खासकर बेंगलुरु में दूसरी और तीसरी तिमाही में मजबूत मांग के चलते सोभा का प्रदर्शन बेहतर रहा।

एंटिक का कहना है, शोभा की ऑपरेशनल कैश फ्लो लगातार मजबूत बनी हुई है और कंपनी के पास नेट कैश बैलेंस शीट है, यानी कर्ज का दबाव नहीं है। FY26 की चौथी तिमाही में कुछ बड़े प्रोजेक्ट लॉन्च होने वाले हैं, लेकिन इनमें से दो लॉन्च तिमाही के अंत में होंगे। इसलिए इनका पूरा असर Q4 के आंकड़ों में साफ नजर नहीं आ सकता। हालांकि, अगर सभी प्लान किए गए लॉन्च समय पर हो जाते हैं, तो सोभा FY26 की प्री-सेल्स गाइडेंस ₹85,000 करोड़ से ज्यादा हासिल कर सकती है।

Sobha: कैसे रहे 3QFY26 नतीजे

शोभा की तीसरी तिमाही (3QFY26) में प्री-सेल्स ₹2120 करोड़ (QoQ 11% और YoY 52% की बढ़त) रही, जो 2200 करोड़ रुपये के अनुमान से थोड़ी कम रही। इस दौरान सेल्स वॉल्यूम 13.7 लाख वर्ग फुट रहा। FY26 के पहले 9 महीनों (9MFY26) में कुल प्री-सेल्स ₹61 अरब रही, जो 37% सालाना ग्रोथ दिखाती है। तीसरी तिमाही के दौरान में कंपनी ने तीन नए प्रोजेक्ट मैग्नस (बेंगलुरु), स्ट्राडा (एनसीआर), इन्ज़ियो (मुंबई-MMR में SOBHA का पहला प्रोजेक्ट) लॉन्च किए।

कंपनी का रेवेन्यू 23 फीसदी (YoY) घटकर ₹940 करोड़ रह गया। कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 42 फीसदी घटकर 40 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट मुनाफा (PAT) भी 29 फीसदी गिरकर ₹20 करोड़ रुपये पर रह गया। EBITDA मार्जिन 4.1 फीसदी रहा। यह पिछले साल से 138 बेसिस पॉइंट कम है। शोभा अब भी नेट कैश पॉजिटिव है। कंपनी के पास ₹790 करोड़ रुपये का कैश है। तिमाही आधार पर 42 करोड़ का इजाफा हुआ है। वहीं, कुल कर्ज यानी ग्रॉस डेट की बात करें तो यह ₹1000 करोड़ रुपये है। तिमाही आधार पर इसमें 13 करोड़ रुपये की कमी हुई है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।) 

First Published - January 19, 2026 | 5:01 PM IST

संबंधित पोस्ट