facebookmetapixel
अमर सुब्रमण्य बने Apple AI के वाइस प्रेसिडेंट, जॉन जियानएं​ड्रिया की लेंगे जगहमारुति सुजूकी ने देशभर में 2,000 से अधिक ईवी चार्जिंग पॉइंट स्थापित कर इलेक्ट्रिक वाहन नेटवर्क किया मजबूतNLCAT ने व्हाट्सऐप और मेटा के डेटा-शेयरिंग मामले में स्पष्टीकरण याचिका पर सुनवाई पूरी कीरुपया 90 के करीब पहुंचा: RBI की दखल से मामूली सुधार, एशिया में सबसे कमजोर मुद्रा बनासुप्रीम कोर्ट फरवरी में करेगा RIL और उसके साझेदारों के कृष्णा-गोदावरी D6 गैस विवाद पर अंतिम सुनवाईसूरत संयंत्र में सुची सेमीकॉन ने शुरू की QFN और पावर सेमीकंडक्टर चिप पैकेजिंगपुतिन की भारत यात्रा: व्यापार असंतुलन, रक्षा सहयोग और श्रमिक गतिशीलता पर होगी अहम चर्चाविमानन सुरक्षा उल्लंघन: DGCA जांच में एयर इंडिया के अधिकारियों को डी-रोस्टर किया गया‘संचार साथी’ पर सरकार का नया स्पष्टीकरण: ऐप हटाने की आजादी, निगरानी न होने का दावाभारत निश्चित रूप से हमारा सरताज है, युवा डिजिटल आबादी ने बढ़ाया आकर्षण: एसबी शेखर

Dharavi Redevelopment Project: Adani Group बनाएगा मल्टी-मॉडल ट्रांजिट हब, यातायात होगा आसान और तेज

इस ‘मल्टी-मॉडल ट्रांजिट हब’ में शहर के अंदर और बाहर जाने वाली रेल, मेट्रो सेवाएं और शहर की बसें शामिल होंगी।

Last Updated- June 01, 2025 | 11:15 AM IST
Dharavi Redevelopment Project
फोटो क्रेडिट: Commons

अदाणी ग्रुप ने मुंबई के धारावी पुनर्विकास परियोजना के तहत एक आधुनिक परिवहन केंद्र बनाने की योजना तैयार की है। इस योजना के तहत रेल, सड़क और हवाई अड्डे से जुड़ी सुविधाएं एक ही जगह पर उपलब्ध होंगी। इस परियोजना के लिए बनी कंपनी नवभारत मेगा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि इस केंद्र में मुंबई और नवी मुंबई हवाई अड्डों के लिए विशेष ट्रेनें, चेक-इन और ट्रांजिट सुविधाएं भी होंगी। अदाणी ग्रुप के पास इस कंपनी में 80 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि बाकी 20 फीसदी हिस्सा महाराष्ट्र सरकार के पास है।

इस ‘मल्टी-मॉडल ट्रांजिट हब’ में शहर के अंदर और बाहर जाने वाली रेल, मेट्रो सेवाएं और शहर की बसें शामिल होंगी। इसका उद्देश्य धारावी और आसपास के इलाकों में यातायात को आसान और तेज बनाना है। अदाणी ग्रुप द्वारा संचालित मुंबई और नवी मुंबई हवाई अड्डों को इस परिवहन केंद्र से जोड़ा जाएगा। नवी मुंबई हवाई अड्डे से उड़ानें इस साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।

Also Read: Adani Group की यह कंपनी जुटाएगी ₹4,300 करोड़, बोर्ड ने दी मंजूरी; QIP के जरिए जुटाए जाएंगे पैसे

परियोजना में कई और चीजें भी जुड़ेंगी

इस परियोजना में परिवहन सुविधाओं के अलावा, सड़कों का विस्तार, मिठी नदी के किनारे रिवरफ्रंट प्रोमेनेड, अस्पतालों और स्वास्थ्य सुविधाओं का नेटवर्क, हरे-भरे पार्क, औद्योगिक क्षेत्र और सामुदायिक मनोरंजन स्थल बनाने की योजना है। नवभारत मेगा डेवलपर्स के अनुसार, यह परियोजना धारावी के निवासियों के लिए बेहतर जीवन स्तर और आधुनिक सुविधाएं सुनिश्चित करेगी।

पिछले साल अक्टूबर में महाराष्ट्र सरकार ने धारावी के पुनर्विकास के लिए मुंबई के उत्तर-पूर्व में 256 एकड़ साल्ट-पैन लैंड के अधिग्रहण को मंजूरी दी थी। इस सप्ताह राज्य सरकार ने धारावी के मास्टर प्लान को भी हरी झंडी दिखाई। इस परियोजना का लक्ष्य एशिया के सबसे बड़े स्लम क्षेत्रों में से एक, धारावी को एक आधुनिक और सुविधाजनक क्षेत्र में बदलना है।

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

First Published - June 1, 2025 | 10:21 AM IST

संबंधित पोस्ट