facebookmetapixel
₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीपर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़तक्या MRF फिर देगी डिविडेंड? बोर्ड मीटिंग की तारीख नोट कर लेंचांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहराया

Dharavi Redevelopment Project: Adani Group बनाएगा मल्टी-मॉडल ट्रांजिट हब, यातायात होगा आसान और तेज

इस ‘मल्टी-मॉडल ट्रांजिट हब’ में शहर के अंदर और बाहर जाने वाली रेल, मेट्रो सेवाएं और शहर की बसें शामिल होंगी।

Last Updated- June 01, 2025 | 11:15 AM IST
Dharavi Redevelopment Project
फोटो क्रेडिट: Commons

अदाणी ग्रुप ने मुंबई के धारावी पुनर्विकास परियोजना के तहत एक आधुनिक परिवहन केंद्र बनाने की योजना तैयार की है। इस योजना के तहत रेल, सड़क और हवाई अड्डे से जुड़ी सुविधाएं एक ही जगह पर उपलब्ध होंगी। इस परियोजना के लिए बनी कंपनी नवभारत मेगा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि इस केंद्र में मुंबई और नवी मुंबई हवाई अड्डों के लिए विशेष ट्रेनें, चेक-इन और ट्रांजिट सुविधाएं भी होंगी। अदाणी ग्रुप के पास इस कंपनी में 80 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि बाकी 20 फीसदी हिस्सा महाराष्ट्र सरकार के पास है।

इस ‘मल्टी-मॉडल ट्रांजिट हब’ में शहर के अंदर और बाहर जाने वाली रेल, मेट्रो सेवाएं और शहर की बसें शामिल होंगी। इसका उद्देश्य धारावी और आसपास के इलाकों में यातायात को आसान और तेज बनाना है। अदाणी ग्रुप द्वारा संचालित मुंबई और नवी मुंबई हवाई अड्डों को इस परिवहन केंद्र से जोड़ा जाएगा। नवी मुंबई हवाई अड्डे से उड़ानें इस साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।

Also Read: Adani Group की यह कंपनी जुटाएगी ₹4,300 करोड़, बोर्ड ने दी मंजूरी; QIP के जरिए जुटाए जाएंगे पैसे

परियोजना में कई और चीजें भी जुड़ेंगी

इस परियोजना में परिवहन सुविधाओं के अलावा, सड़कों का विस्तार, मिठी नदी के किनारे रिवरफ्रंट प्रोमेनेड, अस्पतालों और स्वास्थ्य सुविधाओं का नेटवर्क, हरे-भरे पार्क, औद्योगिक क्षेत्र और सामुदायिक मनोरंजन स्थल बनाने की योजना है। नवभारत मेगा डेवलपर्स के अनुसार, यह परियोजना धारावी के निवासियों के लिए बेहतर जीवन स्तर और आधुनिक सुविधाएं सुनिश्चित करेगी।

पिछले साल अक्टूबर में महाराष्ट्र सरकार ने धारावी के पुनर्विकास के लिए मुंबई के उत्तर-पूर्व में 256 एकड़ साल्ट-पैन लैंड के अधिग्रहण को मंजूरी दी थी। इस सप्ताह राज्य सरकार ने धारावी के मास्टर प्लान को भी हरी झंडी दिखाई। इस परियोजना का लक्ष्य एशिया के सबसे बड़े स्लम क्षेत्रों में से एक, धारावी को एक आधुनिक और सुविधाजनक क्षेत्र में बदलना है।

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

First Published - June 1, 2025 | 10:21 AM IST

संबंधित पोस्ट