facebookmetapixel
Budget 2026: बजट डे पर शेयर बाजार में कैसे करें ट्रेडिंग? 1 फरवरी के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई स्ट्रेटेजीबजट से एक दिन पहले क्यों लुढ़क गया शेयर बाजार?Indian Equities: 14 साल में सबसे कम भरोसा, भारत से क्यों दूर हो रहे हैं विदेशी निवेशक?India-EU FTA पर मूडीज का आया बयान; निर्यात, MSME और रोजगार पर क्या कहा?ट्रंप जल्द करेंगे फेड चेयरमैन के नाम का करेंगे ऐलान, केविन वार्श के नाम की अटकलें तेजITC Share: बाजार में गिरावट के बावजूद शेयर चढ़ा, क्या Q3 नतीजों से बढ़ा भरोसा?सस्ते लोन की उम्मीद बढ़ी! बजट के बाद RBI कर सकता है रेट कट: मोतीलाल ओसवालMicrosoft के दमदार नतीजे, ब्रोकरेज बोले- भारतीय IT कंपनियों के लिए बड़ी राहत का संकेतNifty outlook: निफ्टी में दिख रहे हैं तेजी के संकेत, एक्सपर्ट्स बोले- रुझान बदल रहा हैVedanta Share: 8% गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज का भरोसा कायम, ₹900 तक का टारगेट; मोटे डिविडेंड की उम्मीद

क्या MRF फिर देगी डिविडेंड? बोर्ड मीटिंग की तारीख नोट कर लें

MRF की बोर्ड मीटिंग 6 फरवरी को होने वाली है, जहां Q3 नतीजों के साथ दूसरे इंटरिम डिविडेंड पर फैसला लिया जा सकता है

Last Updated- January 30, 2026 | 8:14 AM IST
MRF Dividend

MRF Dividend: टायर बनाने वाली दिग्गज कंपनी MRF लिमिटेड के निवेशकों के लिए आने वाला हफ्ता बेहद अहम होने वाला है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में साफ कर दिया है कि इंटरिम डिविडेंड पर बड़ा फैसला अब बस कुछ ही दिनों दूर है। यह ऐलान 27 जनवरी को एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए किया गया।

6 फरवरी को बैठेगा MRF का बोर्ड

MRF ने बताया है कि उसकी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक शुक्रवार, 6 फरवरी 2026 को होगी। इसी बैठक में तय होगा कि कंपनी दिसंबर तिमाही में कैसा प्रदर्शन कर पाई और क्या शेयरधारकों को दूसरा इंटरिम डिविडेंड मिलने वाला है या नहीं।

इस अहम बैठक में कंपनी 31 दिसंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही यानी Q3 और 9 महीनों के अनऑडिटेड वित्तीय नतीजों को मंजूरी देगी।

यह भी पढ़ें: पर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़त

MRF Dividend का सस्पेंस अभी बरकरार

MRF ने यह जरूर कहा है कि बोर्ड मीटिंग में दूसरे इंटरिम डिविडेंड पर विचार होगा, लेकिन कितने रुपये प्रति शेयर मिलेंगे, इस पर कंपनी ने अभी चुप्पी साध रखी है। अब सबकी नजरें 6 फरवरी की बैठक पर टिकी हैं। अगर बोर्ड डिविडेंड को हरी झंडी देता है, तो कंपनी ने इसके लिए 13 फरवरी 2026 को रिकॉर्ड डेट तय की है। यानी उसी दिन जिन निवेशकों के नाम पर शेयर होंगे, वही इस डिविडेंड के हकदार होंगे।

डिविडेंड के मामले में MRF का ट्रैक रिकॉर्ड निवेशकों को उम्मीद देता है। जुलाई 2025 में कंपनी ने ₹229 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था, जो हाल के वर्षों के बड़े डिविडेंड्स में से एक रहा। इसके अलावा फरवरी और नवंबर 2025 में ₹3 प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड भी दिए जा चुके हैं।

MRF Share दबाव में, RSI दे रहा संकेत

बुधवार को MRF का शेयर 0.6 फीसदी गिरकर ₹1,34,985.40 पर बंद हुआ। तकनीकी तौर पर देखें तो शेयर का RSI करीब 23 रहा, जो यह इशारा करता है कि शेयर फिलहाल ओवरसोल्ड जोन में है।

यह भी पढ़ें: छोटी गाड़ियों की बिक्री बढ़ने से दौड़ेगा Auto Stock, नए लॉन्च भी देंगे दम; ब्रोकरेज ने कहा – 25% तक रिटर्न संभव

₹57,000 करोड़ की दिग्गज कंपनी

MRF, BSE 200 इंडेक्स का हिस्सा है और 28 जनवरी तक कंपनी का मार्केट कैप करीब ₹57,249 करोड़ रहा। अब निवेशकों की नजर इस बात पर है कि क्या अगला हफ्ता उनके लिए डिविडेंड की खुशखबरी लेकर आएगा।

First Published - January 30, 2026 | 7:47 AM IST

संबंधित पोस्ट