facebookmetapixel
फिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉसCancer Vaccine: रूस ने पेश की EnteroMix कैंसर वैक्सीन, प्रारंभिक परीक्षण में 100% सफलताMutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?Gold, Silver price today: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी तेज शुरुआत के बाद लुढ़की; चेक करें आज का भावकानपुर को स्मार्ट सिटी बनाए सरकार, बंद फैक्ट्रियों का भी आवासीय प्रोजेक्ट में हो इस्तेमाल – उद्योग जगत की योगी सरकार से डिमांडCement company ने बदल दी रिकॉर्ड डेट, अब इस तारीख को खरीदें शेयर और पाएं कैश रिवॉर्डदिवाली से पहले दिल्ली–पटना रूट पर दौड़ेगी भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस; जानें टिकट की कीमत

Adani Group की यह कंपनी जुटाएगी ₹4,300 करोड़, बोर्ड ने दी मंजूरी; QIP के जरिए जुटाए जाएंगे पैसे

अदाणी समूह की कंपनियां, जिनका कारोबार बंदरगाहों से लेकर हरित ऊर्जा तक फैला हुआ है, धीरे-धीरे निवेशकों का भरोसा फिर से हासिल कर रही हैं।

Last Updated- June 01, 2025 | 8:49 AM IST
Adani Group
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

अरबपति गौतम अदाणी के नेतृत्व वाली अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने शनिवार को एक बड़ी घोषणा की। कंपनी ने 4,300 करोड़ रुपये (लगभग 502 मिलियन डॉलर) जुटाने के लिए एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह राशि ‘क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट’ (QIP) के जरिए एक या अधिक चरणों में जुटाई जाएगी। कंपनी ने इसकी जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दी।

अदाणी समूह की कंपनियां, जिनका कारोबार बंदरगाहों से लेकर हरित ऊर्जा तक फैला हुआ है, धीरे-धीरे निवेशकों का भरोसा फिर से हासिल कर रही हैं। पिछले साल अमेरिका में समूह के संस्थापक पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद निवेशकों का भरोसा डगमगाया था। लेकिन अब समूह की कंपनियां मजबूत वित्तीय रणनीतियों के साथ आगे बढ़ रही हैं।

Also Read: Adani ग्रुप का बड़ा दांव: अगले 5 वर्षों में हर साल होगा 20 अरब डॉलर तक का निवेश

पहले भी जुटाई बड़ी राशि

अदाणी समूह ने हाल ही में अपनी कंपनियों के लिए बड़े पैमाने पर फंड जुटाए हैं। अप्रैल में समूह ने एक अधिग्रहण के लिए लगभग 750 मिलियन डॉलर जुटाए, जिसमें ब्लैकरॉक इंक ने बॉन्ड इश्यू का लगभग एक-तिहाई हिस्सा लिया। इसके अलावा, पिछले हफ्ते अदाणी समूह की बंदरगाह इकाई ने DBS ग्रुप होल्डिंग्स लिमिटेड से 150 मिलियन डॉलर का द्विपक्षीय ऋण (Bilateral Loan) हासिल किया। 

मार्च में फिच रेटिंग्स ने अदाणी एनर्जी को रेटिंग वॉच से हटाकर निगेटिव आउटलुक के साथ रेटिंग दी। फिच ने अपने बयान में कहा कि अमेरिकी भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद अदाणी समूह ने पर्याप्त फंडिंग हासिल करने की क्षमता दिखाई है। इसका मतलब है कि समूह की नकदी से जुड़े जोखिम अब कम हो रहे हैं।

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस की यह नई फंडिंग योजना समूह की वित्तीय स्थिति को और मजबूत करने की दिशा में एक कदम है। निवेशक और एक्सपर्ट्स इस कदम को समूह के भविष्य के विस्तार और परियोजनाओं के लिए महत्वपूर्ण मान रहे हैं।

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

First Published - June 1, 2025 | 8:49 AM IST

संबंधित पोस्ट