facebookmetapixel
सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबावट्रंप के यू-टर्न के बीच शेयर बाजारों में राहत, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछालफोनपे ने आईपीओ के लिए UDRHP दाखिल किया, सिर्फ ओएफएस से जुटाएगी पूंजीजांच के घेरे में सेबी का शिकायत निवारण तंत्र: स्कोर्स और एमआई पोर्टल की कार्यप्रणाली पर उठे सवालमाघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंज

Adani ग्रुप का बड़ा दांव: अगले 5 वर्षों में हर साल होगा 20 अरब डॉलर तक का निवेश

कंपनी ने शेयर बिक्री और तरजीही बिक्री के जरिये 15 हजार करोड़ रुपये जुटाने की अपनी योजना भी दोहराई और इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगी।

Last Updated- May 30, 2025 | 10:25 PM IST
Gautam Adani

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने आक्रामक विस्तार की अदाणी एंटरप्राइजेज की महत्त्वाकांक्षा की फिर से पुष्टि करते हुए अगले पांच वर्षों के दौरान हर साल 20 अरब डॉलर तक का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरधारकों को लिखे पत्र में अदाणी ने कहा है, ‘हमारे विभिन्न कारोबारों में पूंजी निवेश सभी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हैं। हम अगले पांच वर्षों के दौरान 15 से 20 अरब डॉलर के सालाना पूंजीगत व्यय का अनुमान लगा रहे हैं।’

Also Read: IndiGo की बड़ी उड़ान: FY26 में लंदन, एथेंस समेत 10 नए अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर शुरू होंगी सीधी फ्लाइट्स

उन्होंने इसे भारत की दीर्घकालिक क्षमताओं और राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के साथ तालमेल बिठाने की समूह की क्षमता में विश्वास मत के तौर पर बताया। कंपनी ने शेयर बिक्री और तरजीही बिक्री के जरिये 15 हजार करोड़ रुपये जुटाने की अपनी योजना भी दोहराई और इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगी।

कंपनी ने कहा, ‘अब हम अपने अगले निवेश के लिए बुनियादी ढांचे और उपयोगिता श्रेणी पर ध्यान दे रहे हैं।’ अरबपति उद्योगपति ने समूह की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग और प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग की जांच का भी जिक्र किया।

अदाणी ने कहा, ‘मैं स्पष्ट कर दूं कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब हमारी परीक्षा ली गई और न ही ऐसा आखिरी बार होगा। इतने हंगामे के बावजूद तथ्य यही है कि अदाणी समूह के किसी भी व्यक्ति पर एफसीपीए का उल्लंघन करने अथवा न्याय में बाधा डालने की साजिश रचने तक का आरोप नहीं लगाया गया है।’

First Published - May 30, 2025 | 9:57 PM IST

संबंधित पोस्ट