facebookmetapixel
HUL के शेयरों में उछाल, Q2 नतीजों के बाद 3% की तेजीAI क्रांति के बीच Meta ने 600 लोगों को नौकरी से निकाला, टॉप-लेवल हायरिंग पर फोकसDefence PSU के Q2 रिजल्ट की डेट घोषित! इस तारीख को हो सकता है डिविडेंड का बड़ा ऐलानग्रीन कार्ड होल्डर्स के लिए चेतावनी! लंबे समय तक विदेश में रहने पर हो सकता है प्रवेश रोकBPCL Q2 रिजल्ट की डेट तय! इस दिन हो सकता है डिविडेंड का बड़ा ऐलानRussian oil: अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद रूस से भारत की तेल सप्लाई लगभग बंद होने की संभावनाSwiggy Q2 रिजल्ट की डेट हुई घोषित! जानिए कब आएंगे कंपनी के तिमाही नतीजेASEAN Summit: पीएम मोदी नहीं जाएंगे मलेशिया, इस बार वर्चुअली ही होंगे शामिलभारत में Apple की बड़ी छलांग! 75 हजार करोड़ की कमाई, iPhone 17 बिक्री में चीन को भी पीछे छोड़ाInfosys buyback: नंदन नीलेकणी-सुधा मूर्ति ने ठुकराया इन्फोसिस का ₹18,000 करोड़ बायबैक ऑफर

Adani ग्रुप का बड़ा दांव: अगले 5 वर्षों में हर साल होगा 20 अरब डॉलर तक का निवेश

कंपनी ने शेयर बिक्री और तरजीही बिक्री के जरिये 15 हजार करोड़ रुपये जुटाने की अपनी योजना भी दोहराई और इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगी।

Last Updated- May 30, 2025 | 10:25 PM IST
Gautam Adani

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने आक्रामक विस्तार की अदाणी एंटरप्राइजेज की महत्त्वाकांक्षा की फिर से पुष्टि करते हुए अगले पांच वर्षों के दौरान हर साल 20 अरब डॉलर तक का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरधारकों को लिखे पत्र में अदाणी ने कहा है, ‘हमारे विभिन्न कारोबारों में पूंजी निवेश सभी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हैं। हम अगले पांच वर्षों के दौरान 15 से 20 अरब डॉलर के सालाना पूंजीगत व्यय का अनुमान लगा रहे हैं।’

Also Read: IndiGo की बड़ी उड़ान: FY26 में लंदन, एथेंस समेत 10 नए अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर शुरू होंगी सीधी फ्लाइट्स

उन्होंने इसे भारत की दीर्घकालिक क्षमताओं और राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के साथ तालमेल बिठाने की समूह की क्षमता में विश्वास मत के तौर पर बताया। कंपनी ने शेयर बिक्री और तरजीही बिक्री के जरिये 15 हजार करोड़ रुपये जुटाने की अपनी योजना भी दोहराई और इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगी।

कंपनी ने कहा, ‘अब हम अपने अगले निवेश के लिए बुनियादी ढांचे और उपयोगिता श्रेणी पर ध्यान दे रहे हैं।’ अरबपति उद्योगपति ने समूह की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग और प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग की जांच का भी जिक्र किया।

अदाणी ने कहा, ‘मैं स्पष्ट कर दूं कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब हमारी परीक्षा ली गई और न ही ऐसा आखिरी बार होगा। इतने हंगामे के बावजूद तथ्य यही है कि अदाणी समूह के किसी भी व्यक्ति पर एफसीपीए का उल्लंघन करने अथवा न्याय में बाधा डालने की साजिश रचने तक का आरोप नहीं लगाया गया है।’

First Published - May 30, 2025 | 9:57 PM IST

संबंधित पोस्ट