facebookmetapixel
Piramal Pharma को CDMO कारोबार में सुधार की उंम्मीद, नेट लॉस के बावजू भविष्य पर भरोसाबजट, सरकारी उधारी और आरबीआई: वित्त वर्ष 2027 के बढ़ते दबावों को संभालने की चुनौतीQ3 Results: ITC के मुनाफे पर नई श्रम संहिता का असर, वेदांत और पेटीएम की कमाई में जोरदार उछालकठिन वैश्विक हालात और रोजगार दबाव के बीच बजट में क्या उम्मीदें?Mutual Fund होंगे रिटायरमेंट का नया सहारा?Economic Survey 2026: फाइनैंशियल सेक्टर के लिए SMC Bill बन सकता है नया रेगुलेटरी गवर्नेंस मॉडलBudget 2026: ‘2047 तक सबके लिए बीमा’ को पूरा करने के लिए इंश्योरेंस सेक्टर की प्रमुख मांगे क्या हैं?Share Market: बजट से पहले बाजार में रिकवरी, L&T और बैंकिंग शेयरों में तेजीEconomic Survey 2026: AI डेटा सेंटर्स की बढ़ती बिजली मांग से दुनिया में तांबे की कमी का खतराWorld Gold Demand: सोने की ग्लोबल मांग ने भी बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 5,000 टन के पार

Bajaj Finance Q3 Update: AUM में 28% की बढ़त, रिकॉर्डतोड़ नए ग्राहक जुड़े

Bajaj Finance Q3 Update: कंपनी के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 28% की बढ़त दर्ज की गई है। 31 दिसंबर 2024 तक AUM ₹3.98 लाख करोड़ तक पहुंच गया।

Last Updated- January 04, 2025 | 5:52 PM IST
Bajaj Finance
Representative Image

Bajaj Finance Q3 Update: बजाज फाइनेंस, भारत की प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) में से एक, ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही का बिजनेस अपडेट 3 जनवरी को जारी किया।

कंपनी के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 28% की बढ़त दर्ज की गई है। 31 दिसंबर 2024 तक AUM ₹3.98 लाख करोड़ तक पहुंच गया, जो पिछले साल ₹3.10 लाख करोड़ था। इस तिमाही में AUM में करीब ₹24,100 करोड़ की बढ़ोतरी हुई।

कंपनी की डिपॉजिट बुक 31 दिसंबर 2024 तक 19% बढ़कर ₹68,800 करोड़ हो गई, जो एक साल पहले ₹58,008 करोड़ थी।

तीसरी तिमाही में कंपनी ने अब तक के सबसे ज्यादा 1.2 करोड़ नए लोन बुक किए, जो पिछले साल की समान अवधि के 98.6 लाख लोन से 22% ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: Vedanta Q3 Update: एल्यूमिनियम उत्पादन में 3% का उछाल, जिंक इंडिया 2% घटा

बजाज फाइनेंस का ग्राहक आधार दिसंबर 2024 के अंत तक बढ़कर 97.12 मिलियन हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 80.41 मिलियन था। कंपनी ने Q3 FY25 में 5.03 मिलियन नए ग्राहक जोड़ते हुए, अपने इतिहास में सबसे बड़ी तिमाही वृद्धि दर्ज की।

कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 13.03% बढ़कर ₹4,013.74 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही (Q2 FY24) में ₹3,550 करोड़ था। वहीं, कंपनी की कुल आय 27.72% बढ़कर ₹17,095.41 करोड़ तक पहुंच गई।

यह भी पढ़ें: Adani Wilmar Q3 Update: वॉल्यूम में ग्रोथ से कंपनी का रेवेन्यू 33% बढ़ा, पैकेज्ड फूड्स में जबरदस्त डबल डिजिट ग्रोथ

बजाज फाइनेंस के शेयर गुरुवार को 5% से ज़्यादा चढ़ गए। हालांकि, शुक्रवार को कंपनी के शेयर में 0.29 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।

First Published - January 4, 2025 | 4:37 PM IST

संबंधित पोस्ट