facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

AGR विवाद सुलझने के बाद VI ने बनाई नई रणनीति, बैंक फंडिंग से पूंजी जुटाकर नेटवर्क विस्तार की योजना

ब्रोकरों का कहना है कि दूरसंचार कंपनी अगले दो वर्षों में टावर उपस्थिति बढ़ाने की योजना बना रही है, जिससे टावर प्रदाता इंडस टावर्स पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा

Last Updated- January 29, 2026 | 10:00 PM IST
Vodafone Idea
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

वोडाफोन आइडिया (वी) की 45,000 करोड़ रुपये की कायाकल्प योजना काफी हद तक बैंकों से मिलने वाली फंडिंग पर निर्भर करेगी, क्योंकि दूरसंचार क्षेत्र की तीसरे पायदान की कंपनी ने अगले कुछ महीनों में 25,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।

कंपनियों पर नजर रखने वाले ब्रोकरों का कहना है कि दूरसंचार कंपनी अगले दो वर्षों में टावर उपस्थिति बढ़ाने की योजना बना रही है, जिससे टावर प्रदाता इंडस टावर्स पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

बीएनपी पारिबा के विश्लेषकों ने कहा, ‘वी की आक्रामक नेटवर्क निवेश योजना इंडस टावर्स के लिए सकारात्मक है।’ ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2027 और वित्त वर्ष 2028 में लगभग 42,000 को-लोकेशन जोड़ने पर विचार किया है। फर्म के विश्लेषकों ने कहा कि सभी नए टावर या साइट इंडस को नहीं जा सकते हैं।  

बुधवार को घोषित वी की नई रणनीति नेटवर्क विस्तार, मुनाफे और ग्राहक जोड़ने पर केंद्रित है। कंपनी ने अगले तीन साल में दो अंक की राजस्व वृद्धि, एबिटा में तीन गुना बढ़ोतरी और लगातार ग्राहक जोड़ने का लक्ष्य रखा है। यह बदलाव समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) पर लंबे समय से चल रहे विवाद के सुलझने के बाद हुआ है, जिससे अब कंपनी सुधार के मोड में जा सकती है।

सिटी के विश्लेषकों ने कहा कि पूंजीगत खर्च योजना से 15 प्रतिशत राजस्व वृद्धि का पता चलता है, लेकिन सफलता पूरी तरह से क्रियान्वयन, टैरिफ बढ़ोतरी और प्रतिस्पर्धी परिवेश पर निर्भर करेगी। ब्रोकरेज ने एक नोट में कहा, ‘फिर भी, यह इंडस टावर्स के लिए अच्छा संकेत है। वह वीआई 2.0 की एक मुख्य लाभार्थी बनी हुई है।’

First Published - January 29, 2026 | 10:00 PM IST

संबंधित पोस्ट