facebookmetapixel
आरक्षण के भंवर में फंसा महाराष्ट्र, ओबीसी संगठनों में नाराजगीविनिर्माण और हॉस्पिटैलिटी उद्योग ने GST भुगतान तंत्र और ITC पर सरकार से मांगा स्पष्टीकरणAdani Group, JSW, जिंदल पावर समेत 21 कंपनियां GVK Energy को खरीदने की रेस में शामिलAMC शेयर 6 महीने में ही हुए डेढ़ गुने, SIP और AUM ग्रोथ से मिली ताकतZupee ने 30% कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का किया ऐलान, ऑनलाइन गेमिंग बैन के चलते लिया फैसला4 महीने में निफ्टी की बढ़त का सबसे लंबा सिलसिला, 25,000 के पार निकलाCognizant ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, मजबूत बढ़ोतरी के दम पर वैश्विक टॉप IT कंपनियों में शामिलStock Market: अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता से निवेशकों का भरोसा बढ़ा, सेंसेक्स 124 अंक चढ़ा और निफ्टी 25,006 पर बंदमहिंद्रा और टाटा जैसी वाहन कंपनियों ने ग्राहकों को दिलाया भरोसा, सभी नई कारें E20 Fuel पर सुरक्षित चलेंगीGST कटौती और टैक्स राहत से 2027 तक 7% ग्रोथ पर लौट सकती है कारों की बिक्री, मारुति ने जताई उम्मीद

Adani Wilmar Q3 Update: वॉल्यूम में ग्रोथ से कंपनी का रेवेन्यू 33% बढ़ा, पैकेज्ड फूड्स में जबरदस्त डबल डिजिट ग्रोथ

Adani Wilmar Q3 Update: कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में दावा किया कि यह वृद्धि कच्चे माल की बढ़ती लागत के चलते कीमतों में भारी बढ़ोतरी के बावजूद हासिल की गई।

Last Updated- January 04, 2025 | 1:44 PM IST
Adani-Wilmar Deal

Adani Wilmar Q3 Update: FMCG सेक्टर में काम करने वाली अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी विल्मर ने आज यानी 4 जनवरी, 2025 को वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही का अपना अपडेट जारी किया। शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर वॉल्यूम में 6% की ग्रोथ दर्ज की गई, जिसके कारण अदाणी विल्मर का रेवेन्यू पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 33% बढ़ा है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में दावा किया कि यह वृद्धि कच्चे माल की बढ़ती लागत के चलते कीमतों में भारी बढ़ोतरी के बावजूद हासिल की गई।

पैकेज्ड उत्पादों की ग्रोथ डबल डिजिट में रही

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि खाद्य तेल (edible oils) सेगमेंट में उपभोक्ताओं के बीच सस्ते विकल्पों की ओर रुझान देखा गया, लेकिन कंपनी ने विभिन्न कीमतों पर ब्रांड्स के व्यापक पोर्टफोलियो के साथ अपना बाजार हिस्सा बनाए रखा। Q3 अपडेट में कहा गया कि फूड कैटेगरी में, गेहूं का आटा, चावल, नगेट्स, दालें, पोहा और चीनी जैसे प्रमुख पैकेज्ड उत्पादों ने मजबूत दो अंकों की वृद्धि दर्ज करना जारी रखा।

Also read: गौतम अदाणी के खिलाफ तीनों मामले आपस में जुड़े, एक न्यायाधीश को सौंपे गएः अमेरिकी अदालत 

Adani Wilmar में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी Adani Eneterprises

हाल ही में अदाणी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Eneterprises) ने अदाणी विल्मर में अपनी पूरी शेयरहोल्डिंग बेचने का फैसला किया है। कंपनी ने अदाणी विल्मर में अपनी 44% हिस्सेदारी बेचने के लिए डील फाइनल कर दी है। कंपनी की तरफ से सोमवार (30 दिसंबर) को जारी बयान के अनुसार, डील को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। इस समझौते से अदाणी ग्रुप को करीब 2.2 अरब डॉलर यानी करीब 18,817 करोड़ रुपये मिलेंगे।

अदानी विल्मर…अदानी एंटरप्राइजेज और विल्मर इंटरनेशनल के बीच एक जॉइंट वेंचर हैं और इसे साल 1999 में शुरू किया गया था। अदाणी विल्मर एडिबल ऑइल, पैक्ड गेहूं का आटा, दालें, बेसन और चीनी जैसे रसोई में इस्तेमाल होने पैक्ड फूड प्रॉडक्स्ट बेचती हैं। फार्च्यून, कोहिनूर और किंग्स कंपनी के कुछ प्रमुख ब्रांड नाम हैं।

Adani Wilmar का शेयर एक साल में 13.38% टूटा

बीएसई पर अदाणी विल्मर के शेयर शुक्रवार (3 जनवरी) को 0.56% की गिरावट के साथ 328.55 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में स्टॉक 1.99% गिर चुका है जबकि पिछले एक साल में शेयर में 13.38% की गिरावट आई है। शेयर का 52 वीक हाई 408.70 रुपये और लो 279.20 रुपये है। कंपनी का मार्किट कैप 39,926.13 करोड़ रुपये है।

First Published - January 4, 2025 | 1:16 PM IST

संबंधित पोस्ट