facebookmetapixel
Budget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेलसोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?Q3 नतीजों के बाद Tata Capital पर मेहरबान ब्रोकरेज, टारगेट बढ़ाया, शेयर नई ऊंचाई परSuzlon 2.0: विंड एनर्जी से आगे विस्तार की तैयारी, EV और AI भी हो सकते हैं पूरी तरह ग्रीनटैक्स कट नहीं, लेकिन बड़ी राहत! बजट 2026 में आम आदमी को क्या मिलेगा? रिपोर्ट में 8 बड़ी बातें

Gold, Silver Price Today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, तेज शुरुआत के बाद दबाव में सोना

Gold and Silver Rate today: खबर लिखे जाने के समय सोने के वायदा भाव 1,38,900 रुपये, जबकि चांदी के भाव 2,59,400 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे

Last Updated- January 07, 2026 | 10:00 AM IST
Gold and Silver price
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नरमी और चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रही है।

Gold and Silver Rate today: घरेलू बाजार में बुधवार (7 जनवरी) को चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत में तेजी और सोने में नरमी देखने को मिल रही है। सोना तेज शुरुआत के बाद लुढ़क गया, जबकि चांदी सुस्त शुरुआत के बाद ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। खबर लिखे जाने के समय सोने के वायदा भाव 1,38,900 रुपये, जबकि चांदी के भाव 2,59,400 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नरमी और चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रही है।

सोना तेज शुरुआत के बाद गिरा

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरबरी कॉन्ट्रैक्ट 57 रुपये की तेजी के साथ 1,39,140 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,39,083 रुपये था। हालांकि बाद में खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 190 रुपये की गिरावट के साथ 1,38,893 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,39,140 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,38,642 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने पिछले साल 1,40,465 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

यह भी पढ़ें: सोना और चांदी ने 2025 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में आ सकती है और उछाल

चांदी रिकॉर्ड हाई पर

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। लेकिन बाद में इसके भाव ने रिकॉर्ड स्तर छू लिया। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट 1,212 रुपये की गिरावट के साथ 2,57,599 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 2,58,811 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 589 रुपये की तेजी के साथ 2,59,400 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 2,59,692 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 2,57,001 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 2,59,692 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेज शुरुआत के बाद Gold and Silver Rate फिसले

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत तेज रही। लेकिन बाद में सोने के भाव गिर गए। Comex पर सोना 4,505.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 4,496.10 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 7.60 डॉलर की गिरावट के साथ 4,488.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने इस साल 4,584 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

यह भी पढ़ें: 2025 में निवेशकों को लगे बड़े झटके, सोना चमका तो मिडकैप-स्मॉलकैप फिसले; 2026 में इससे बचना जरूरी!

Comex पर चांदी के वायदा भाव 81.28 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 81.03 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.10 डॉलर की गिरावट के साथ 81.13 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव ने पिछले साल 82.67 डॉलर का उच्चतम स्तर छू लिया।

MCX, Comex पर Gold and Silver Rate

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,39,140 1,39,083 1,38,893
चांदी 2,57,599 2,58,811 2,59,400
Comex Open Last Close LTP
सोना 4,505.40 4,496.10 4,488.50
चांदी 81.28 81.03 81.13

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय तक के हैं)

First Published - January 7, 2026 | 10:00 AM IST

संबंधित पोस्ट