facebookmetapixel
Stocks to watch: Eternal से लेकर Dr Reddys, IndiGo और DLF तक, गुरुवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Today: तीन दिन की गिरावट के बाद बाजार में पलटवार की आहट, राहत की उम्मीद जगीBUY या SELL? कमजोर बाजार में एनालिस्ट ने बताए आज के 3 सबसे अहम स्टॉक्सदावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्त

Q3 नतीजों के बाद Tata Capital पर मेहरबान ब्रोकरेज, टारगेट बढ़ाया, शेयर नई ऊंचाई पर

तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसों ने टाटा कैपिटल के शेयर का टारगेट बढ़ाया, दिन के कारोबार में शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

Last Updated- January 20, 2026 | 2:30 PM IST
Tata Capital Healthcare

मंगलवार को टाटा कैपिटल लिमिटेड के शेयर नई ऊंचाई पर पहुंचने के बाद थोड़े कमजोर हो गए। कंपनी के तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे, जिसके बाद विश्लेषकों (एनालिस्ट्स) ने शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया।

दिन के कारोबार में टाटा कैपिटल का शेयर करीब 2% चढ़कर ₹367.3 तक पहुंच गया, जो इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। बाद में मुनाफावसूली के कारण शेयर फिसलकर ₹360.2 पर आ गया। इसी दौरान निफ्टी 50 में 0.40% की गिरावट देखी गई।

कंपनी के शेयर लगातार चार दिन से बढ़ रहे हैं और फिलहाल इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम पिछले 30 दिनों के औसत से 2.5 गुना ज्यादा है। इस साल अब तक टाटा कैपिटल का शेयर 4.5% चढ़ा है, जबकि निफ्टी 50 में 2.3% की गिरावट आई है। कंपनी का कुल मार्केट कैप ₹1.51 लाख करोड़ है।

टाटा कैपिटल के Q3 नतीजे

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 36% बढ़कर ₹1,285 करोड़ हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा ₹922 करोड़ था। कंपनी की कुल आय 33% बढ़कर ₹3,594 करोड़ रही। वहीं, कंपनी का कुल लोन बुक 23% बढ़कर ₹2.29 लाख करोड़ हो गया।

31 दिसंबर 2025 तक कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) सालाना आधार पर 26% बढ़कर ₹2.34 लाख करोड़ रहा। इसमें सबसे बड़ा हिस्सा SME (छोटे और मझोले कारोबार) का है, जो ₹70,549 करोड़ है।

यह भी पढ़ें | Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा

ब्रोकरेज की राय

एमके ग्लोबल ने कहा कि टाटा कैपिटल ज्यादा मुनाफा देने वाले और छोटे-छोटे लोन वाले सेक्टर पर ध्यान बढ़ा रही है, जैसे अनसिक्योर्ड रिटेल, SME, अफोर्डेबल हाउसिंग और इस्तेमाल किए गए कमर्शियल वाहन। ब्रोकरेज के मुताबिक, अनसिक्योर्ड लोन में तनाव अब काफी हद तक कम हो गया है और वसूली बेहतर हुई है। एमके ग्लोबल ने शेयर पर ‘Add’ रेटिंग बनाए रखी है और टारगेट प्राइस ₹360 से बढ़ाकर ₹380 कर दिया है। वहीं, जेएम फाइनेंशियल ने कहा कि कंपनी की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है और बैड लोन में कमी आई है। ब्रोकरेज ने भी शेयर पर ‘Add’ रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस ₹385 तय किया है।

First Published - January 20, 2026 | 2:28 PM IST

संबंधित पोस्ट