facebookmetapixel
बजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुखNRI धन में तेज गिरावट, क्या रुपये की चिंता वजह है?भारत की वित्तीय ताकत बढ़ी! RBI के आंकड़ों ने दिखाई बड़ी तस्वीर

कम महंगाई का फायदा: FMCG सेक्टर में फिर से तेजी आने वाली है?

वर्ल्डपैनल की रिपोर्ट में कहा गया- खाद्य महंगाई नकारात्मक, कीमतों में नरमी और उपभोक्ता भरोसे से FMCG सेक्टर को राहत

Last Updated- January 07, 2026 | 9:17 AM IST
FMCG

अगले कुछ महीनों में रोजमर्रा के सामान बनाने वाली कंपनियों (एफएमसीजी) की बिक्री 5 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। मार्केट रिसर्च कंपनी वर्ल्डपैनल बाई न्यूमैरेटर (पहले कैंटार) ने दिसंबर 2025 की नवीनतम एफएमसीजी पल्स रिपोर्ट में यह बात कही है। उसने रिपोर्ट में कहा है कि मुद्रास्फीति कम रहने और उपभोक्ताओं का भरोसा बढ़ने से एफएमसीजी कंपनियों की बिक्री में उछाल की उम्मीद है।

रिपोर्ट में कहा गया है,‘देश की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाया गया है। मुद्रास्फीति कम है। खाद्य मुद्रास्फीति नकारात्मक है। कई कंपनियां इन फायदों को खरीदारों तक पहुंचा रही हैं। लिहाजा, आने वाले कुछ महीनों में एफएमसीजी कंपनियों की बिक्री बढ़ सकती है।’

पिछले लगभग 18 महीनों के सुस्त प्रदर्शन के बाद एफएमसीजी क्षेत्र ने अगस्त से अक्टूबर अवधि में अपनी बिक्री में 5.3 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अप्रैल 2024 की तिमाही के बाद सबसे मजबूत वृद्धि है। इतना ही नहीं, यह पिछली तिमाही या पिछले साल की इसी अवधि में दर्ज वृद्धि से कम से कम एक प्रतिशत अंक अधिक है।

पिछले साल की इसी अवधि में बिक्री में 4.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। वर्ल्डपैनल बाई न्यूमैरेटर में दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक के रामकृष्णन ने कहा,‘देर से सुधार का मतलब है कि 2025 में एफएमसीजी की वृद्धि 2024 की एफएमसीजी से काफी कम रहेगी।’ इस बीच, कीमतों में कमी होने से खरीदार और अधिक महंगे तथा बड़े ब्रांडों को जोड़ना जारी रख सकते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार भारत कोविड से पहले एफएमसीजी उत्पादों के लिए 139 गुना खरीदारी कर रहा था। कोविड महामारी के पहले वर्ष के दौरान यह आंकड़ा घटकर 130 रह गया। तब से यह 2024 और 2025 में बढ़कर 157 हो गया है। यह महत्त्वपूर्ण है कि प्रमुख आवश्यक श्रेणियों में कीमतों में बढ़ोतरी के कारण खरीदार हर खरीदारी पर दस रुपये अतिरिक्त दे रहे हैं। इसके अलावा, वस्तु एवं सेवा कर दरों में कटौती से ब्रांडेड और गैर-ब्रांडेड उत्पादों के बीच अंतर कम होने की उम्मीद है।

First Published - January 7, 2026 | 9:17 AM IST

संबंधित पोस्ट