Groww Prime pilot launch: इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म ग्रो (Groww) ने ग्रो प्राइम (Groww Prime) के पायलट लॉन्च की घोषणा की है। यह एक स्पेशल ऑप्ट-इन फीचर है, जिसे यूजर्स को अपने म्युचुअल फंड निवेश को ज्यादा बेहतर ढंग से मैनेज करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है।
Groww ने एक बयान में बताया, इस सर्विस को चुनने पर यूजर्स को अपने पोर्टफोलियो से जुड़ी खास जानकारी, 24×7 चैट सपोर्ट और पर्सनलाइज ग्राइडेंस मिलेगा, जिससे वे बेहतर निवेश फैसले ले सकेंगे।
यह फीचर यूजर्स को यह समझने में मदद करेगा कि कौन-से म्युचुअल फंड उनके लक्ष्यों के अनुरूप हैं। रिस्क और रिटर्न की अपेक्षाओं के अनुसार पोर्टफोलियो को कैसे संतुलित किया जाए, और निवेश से जुड़े अहम फैसलों, रिडेम्प्शन तथा री-बैलेंसिंग को कैसे मैनेज किया जाए।
Also Read: Budget 2026: म्युचुअल फंड इंडस्ट्री को टैक्स राहत की उम्मीद, रिटेल निवेश और SIP बढ़ाने पर नजर
Groww के COO और को-फाउंडर हर्ष जैन ने कहा, “ग्रो एक डायरेक्ट म्युचुअल फंड प्लेटफॉर्म है, जिसे DIY (खुद निवेश करने वाले) निवेशकों के लिए तैयार किया गया है। पिछले कुछ वर्षों में हमारे कई ग्राहकों ने ऐसे फीचर्स की मांग की है, जो उन्हें अपने म्युचुअल फंड पोर्टफोलियो को बेहतर ढंग से मैनेज करने में मदद करें, स्कीम्स पर गहराई से रिसर्च उपलब्ध कराएं और अहम निवेश फैसले लेने में मार्गदर्शन दें। Groww Prime इसी जरूरत का समाधान है। यह एक ऑप्ट-इन फीचर होगा, जो रेगुलर म्युचुअल फंड्स के साथ उपलब्ध रहेगा।”
(PTI इनपुट के साथ)