Radico Khaitan Q3 Results: शराब बनाने वाली कंपनी रैडिको खेतान लिमिटेड ने गुरुवार को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया। कंपनी का कंसोलिडेट नेट मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 62.26 प्रतिशत बढ़कर 154.93 करोड़ रुपये हो गया। बिक्री में वृद्धि के चलते कंपनी के मुनाफे में तेजी हुई है और यह अबतक की सबसे अच्छी तिमाही रही है। बीएसई फाईलिंग के अनुसार, अक्टूबर–दिसंबर वित्त वर्ष 2025 की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 95.48 करोड़ रुपये था। बता दें कि अल्कोहोल कंपनी रैडिको खेतान रैम्पुर इंडियन सिंगल माल्ट व्हिस्की, जैसलमेर इंडियन क्राफ्ट जिन, मैजिक मोमेंट्स वोडका और 8PM जैसे ब्रांड बेचतीं हैं।
कंपनी ने फाईलिंग में बताया कि दिसंबर तिमाही में परिचालन से होने वाली आय 22.13 प्रतिशत बढ़कर 5,423.83 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि हाई सेगमेंट वाले प्रोडक्ट्स की बढ़ती हिस्सेदारी और कच्चे माल की अनुकूल स्थिति के कारण प्रॉफिटेबिलिटी और रिटर्न रेश्यो में मजबूती आई है।
कंपनी का कुल खर्च दिसंबर तिमाही में 20.82 प्रतिशत बढ़कर 5,210.26 करोड़ रुपये रहा। अन्य आय को शामिल करते हुए कुल आय 22.16 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 5,426.44 करोड़ रुपये रही।
Also Read: Swiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्ट
दिसंबर तिमाही में रैडिको खेतान की कुल भारतीय निर्मित विदेशी शराब की बिक्री मात्रा 97.5 लाख पेटी रही, जो सालाना आधार पर 16.7 प्रतिशत अधिक है। हाई सेगमेंट और उससे ऊपर के ब्रांडों की बिक्री मात्रा 25.9 प्रतिशत बढ़कर 46.2 लाख पेटी हो गई, जबकि नियमित और अन्य श्रेणियों की बिक्री मात्रा 32.7 प्रतिशत बढ़कर 47.0 लाख पेटी रही।
कंपनी के अनुसार, नौ तिमाहियों की गिरावट के बाद नियमित श्रेणी की बिक्री ने वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में तेज वृद्धि की राह पकड़ी और यह रफ्तार वित्त वर्ष 26 में भी बनी रही। कंपनी ने कहा कि उच्च श्रेणी पर बढ़ता जोर और कच्चे माल की स्थिर स्थिति से मार्जिन में उल्लेखनीय विस्तार हुआ है और प्रतिफल अनुपात और मजबूत हुए हैं।
इस बीच, गुरुवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर रैडिको खेतान लिमिटेड के शेयर 4.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,963 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।