Tata Stocks: वैश्विक बाजारों से पॉजिटिव रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार के गुरुवार (22 जनवरी) को राहत की सांस लेते हुए बढ़त के साथ खुले। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के ग्रीनलैंड विवाद को लेकर यूरोप पर टैरिफ लगाने की धमकी को वापस ले लिया। इसके चलते वैश्विक बाजारों ने राहत की सांस ली और इसका असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज हाउसेस ने टाटा ग्रुप की तीन अलग-अलग स्टॉक्स पर खरीदारी की सलाह दी है। उनका कहना है कि ये स्टॉक्स निवेशकों को 30 प्रतिशत तक रिटर्न दे सकते हैं। इस लिस्ट में टाटा ग्रुप की केमिकल कंपनी रैलीस इंडिया लिमिटेड, टाटा कम्युनिकेशंस और इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड शामिल हैं।
ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने रैलिस इंडिया पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड कर ‘BUY’ कर दिया है। स्टॉक पर टारगेट प्राइस 300 रुपये प्रति शेयर तय किया है। यह पिछले बंद भाव से करीब 27 प्रतिशत की तेजी की संभावना को दर्शाता है।
रैलिस इंडिया लिमिटेड के शेयर में गुरुवार (22 जनवरी) को शुरुआती कारोबार में जोरदार तेजी देखने को मिली और यह 15 प्रतिशत तक उछल गए। तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी के स्टॉक को अपग्रेड किए जाने से शेयरों में यह उछाल आया।
नुवामा इक्विटीज ने टाटा कम्युनिकेशंस पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस 2,100 रुपये रखा है। यह शेयर के पिछले बंद भाव 1617 रुपये से 30 फीसदी ज्यादा है।
ब्रोकरेज ने कहा कि हम कंपनी स्पेशन टेक्नोलॉजी और टेलीकम्युनिकेशन आधारित कारोबार को लेकर अब भी सकारात्मक बने हुए हैं। हालांकि मौजूदा स्तरों से वृद्धि की रफ्तार और मार्जिन में विस्तार के लिए अच्छे सुधार की जरूरत है।
इसके अलावा मोतीलाल ओसवाल ने टाटा कम्युनिकेशंस पर 1,790 रुपये का टारगेट दिया है और अपनी ‘न्यूट्रल’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि जून 2023 की विश्लेषक बैठक के बाद से शेयर ने कोई खास रिटर्न नहीं दिया है। इस दौरान कीमत में लंबा सुधार देखने को मिला। अब यह शेयर एक साल आगे के अनुमानित एंटरप्राइज वैल्यू और ऑपरेटिंग प्रॉफिट रेश्यो के आधार पर करीब 10.5 गुना पर कारोबार कर रहा है। यह स्तर इसके लंबे समय के औसत के आसपास है।
मोतीलाल ओसवाल ने इंडियंस होटल्स कंपनी लिमिटेड पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 850 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 30 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है। इंडियंस होटल्स के शेयर बुधवार को 654 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज ने कहा कि आईएचसीएल का भविष्य मजबूत बना हुआ है। इसका आधार उसके मूल कारोबार में लगातार बढ़ती मांग है। नए और नए तरीके से बनाया कारोबार भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अनुकूल आर्थिक माहौल से कंपनी को समर्थन मिल रहा है। मांग की वृद्धि दर लगभग 9 से 11 प्रतिशत है। वहीं आपूर्ति की वृद्धि दर करीब 6 से 7 प्रतिशत है।
(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)