facebookmetapixel
GCC बना ग्रोथ इंजन, भारत का ऑफिस मार्केट नई ऊंचाइयों पर, 2026 तक आधे से ज्यादा हिस्सेदारी का अनुमानTata Capital Q3 Results: मुनाफा 16.9% उछलकर ₹1,256.87 करोड़ पर पहुंचा, NII में भी जबरदस्त ग्रोथSEBI का नया प्रस्ताव: ₹20,000 करोड़ AUM वाले इंडेक्स अब नियमों के दायरे में आएंगेSBI YONO यूजर्स को सरकार की चेतावनी: फर्जी आधार APK से रहें सावधान, नहीं तो होगा भारी नुकसानFlexi-Cap Funds: 2025 में रहा सुपरस्टार, AUM ₹5.52 लाख करोड़; फंड मैनेजर पर है भरोसा तो करें निवेशRealty Stock: नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 61% अपसाइड का टारगेटQ3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारणPNB Q3FY26 Results: मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹5,189 करोड़ के पार, ब्याज से होने वाली आय भी 3% बढ़ाराहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार₹3 लाख के पार चांदी, क्या अभी भी कमाई का मौका बचा है, जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट

2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमान

फंड हाउस ने यह भी कहा कि लार्ज-कैप स्टॉक्स मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन जारी रख सकते हैं

Last Updated- January 07, 2026 | 8:05 PM IST
stock market

आदित्य बिड़ला सन लाइफ (ABSL) एएमसी ने 2026 के लिए अपने इक्विटी आउटलुक में कहा है कि शेयर बाजार 2025 के धीमे प्रदर्शन के बाद इस साल बेहतर कर सकता है। निवेशकों के भरोसे में धीरे-धीरे सुधार और ज्यादा कंपनियों में कमाई की रफ्तार बढ़ने से बाजार को समर्थन मिल सकता है। एसेट मैनेजर को इस साल शेयर बाजार से 10 से 12 फीसदी रिटर्न की उम्मीद है।

फंड हाउस के मुताबिक, मजबूत घरेलू लिक्विडिटी, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) की वापसी की संभावना और पिछले साल की तुलना में अपेक्षाकृत आकर्षक वैल्यूएशन बाजार के प्रदर्शन को सहारा दे सकती हैं।

रुपये में गिरावट से चिंता

ABSL एएमसी ने कहा है कि भले ही रुपये में अस्थिरता निकट भविष्य में चुनौती बन सकती है, लेकिन यह लंबे समय में अवसर भी पेश कर सकता है। फंड हाउस के अनुसार, “ट्रेड डील मुद्रा के अत्यधिक अवमूल्यन को रोक सकता है और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) के नए निवेश फ्लो के लिए महत्वपूर्ण ट्रिगर बन सकता है।”

इसके अलावा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भारत की जनसांख्यिकीय लाभांश पर नकारात्मक प्रभाव और घरेलू खपत में लगातार धीमी गति 2026 में चुनौती बन सकती है।

Also Read: निवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेह

वैश्विक जोखिमों का खतरा

वैश्विक जोखिमों में अमेरिका-भारत व्यापार समझौते में संभावित देरी, अमेरिकी शेयर बाजार में अचानक गिरावट और फिर से बढ़ती भू-राजनीतिक तनाव शामिल हैं।

फंड हाउस ने यह भी कहा कि लार्ज-कैप स्टॉक्स मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन जारी रख सकते हैं।

2026 में कमाई-आधारित रिटर्न की उम्मीद

AMC ने कहा है कि “एसेट एलोकेशन के नजरिए से, घरेलू इक्विटी अन्य एसेट क्लास की तुलना में अभी भी आकर्षक हैं, जबकि फिक्स्ड इनकम रेट साइकिल के पॉजिटिव होने पर स्थिरता प्रदान कर सकता है। कुल मिलाकर, 2026 एक सीधी रेखा वाला साल नहीं होगा क्योंकि भू-राजनीति, व्यापार संबंधी चिंताएं और मुद्रा में उतार-चढ़ाव वास्तविक जोखिम बने रहेंगे। रिबूट और रिफ्रेश के बाद, निवेशक कमाई-आधारित रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं।”

First Published - January 7, 2026 | 7:58 PM IST

संबंधित पोस्ट