Stock To Buy: एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (7 जनवरी) को लाल निशान में खुले। भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिका के टैरिफ को लेकर चिंताओं ने कंपनियों के कमाई में वृद्धि को लेकर उम्मीदों को कमजोर कर दिया। आईटी शेयरों में बढ़त के बावजूद ऑटो और फाइनेंशियल स्टॉक्स में मुनाफावसूली के चलते बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। बाजार में इस स्थिति के बीच ब्रोकरेज हॉउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने ऑटो कंपोनेंट स्टड्स एक्सेसरीज लिमिटेड (Studds Accessories) के शेयर पर बुलिश आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी अब सिर्फ ज्यादा मात्रा में उत्पादन करने वाली निर्माता से आगे बढ़कर ब्रांडेड और प्रीमियम कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की कंपनी बन रही है।
एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने स्टड्स एक्सेसरीज़ लिमिटेड पर कवरेज शुरू करते हुए ‘Buy‘ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 750 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर मौजूदा लेवल से 40 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है। स्टड्स एक्सेसरीज़ के शेयर मंगलवार को 537 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज के मुताबिक, स्टड्स एक्सेसरीज़ की कुल स्थापित उत्पादन क्षमता करीब 90 लाख यूनिट है और घरेलू बाजार में इसकी हिस्सेदारी लगभग 25 फीसदी है। ऐसे में कंपनी को इंडस्ट्री में चल रहे बड़े रुझानों का फायदा मिलने की अच्छी स्थिति में माना जा रहा है। इनमें प्रीमियम प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग, नियामकीय समर्थन, एक्सपोर्ट बढ़ाने की संभावना और पूंजी के बेहतर इस्तेमाल जैसे फैक्टर शामिल हैं। इन कारणों से स्टड्स को ऑटो एंसिलरी और ब्रांडेड कंज्यूमर स्पेस में एक मजबूत और भरोसेमंद ग्रोथ कंपनी माना जा रहा है।
ब्रोकरेज ने बताया कि कंपनी की ग्रोथ की मुख्य ताकत उसकी प्रीमियमाइजेशन स्ट्रेटेजी है। इसमें SMK ब्रांड की अहम भूमिका है। यह ब्रांड भारत में बेहतर और स्टाइलिश प्रोडक्ट्स चाहने वाले राइडर्स को टारगेट करता है, जबकि यूरोप में मिड-सेगमेंट ग्राहकों पर फोकस करता है।
ब्रोकरेज के अनुसार, स्टड्स अपनी पूंजी निवेश स्ट्रेटेजी को लेकर अनुशासित बनी हुई है। कंपनी FY26-27 से FY28-29 के बीच भारत में करीब 100 करोड़ रुपये और यूरोप में लगभग 20 लाख यूरो का निवेश कर सकती है। यह निवेश मुख्य रूप से क्षमता बढ़ाने, वैश्विक वितरण नेटवर्क मजबूत करने और नए प्रोडक्ट्स विकसित करने पर होगा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर स्टड्स एक्सेसरीज के शेयर पिछले साल नवंबर में 565 रुपये पर लिस्ट हुए। यह इश्यू प्राइस 585 रुपये से करीब 3.5 प्रतिशत कम थे। बीएसई पर शेयर 570 पर खुले, जो इश्यू प्राइस से 2.6 प्रतिशत नीचे थे। पिछले एक महीने में शेयर का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। इस दौरान शेयर केवल 1.30 प्रतिशत चढ़ा है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 2,137.68 करोड़ रुपये है।
(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)