साल 2026 की शुरुआत के साथ ही डिफेंस सेक्टर के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। बाजार में यह उम्मीद मजबूत होती जा रही है कि आने वाले यूनियन बजट 2026 में सरकार रक्षा क्षेत्र के लिए ज्यादा बजट आवंटित कर सकती है। इसी उम्मीद के चलते निवेशक डिफेंस शेयरों की तरफ रुख कर रहे हैं और साल के शुरुआती दिनों में ही कई डिफेंस स्टॉक्स 5 फीसदी तक चढ़ चुके हैं।
पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशंस में भारत डायनेमिक्स (BDL), सोलर इंडस्ट्रीज और MTAR टेक्नोलॉजीज के शेयरों में करीब 5 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई है। इसके अलावा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE), डेटा पैटर्न्स (इंडिया), एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स और पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर भी 1 से 3 फीसदी तक चढ़ चुके हैं। इससे साफ है कि बजट से पहले पूरा डिफेंस सेक्टर निवेशकों के फोकस में आ गया है।
चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग के वीपी–रिसर्च सचिन गुप्ता के मुताबिक, डिफेंस शेयरों में यह तेजी बजट से पहले बनी पॉजिटिव उम्मीदों का नतीजा है। उनका कहना है कि डिफेंस कंपनियों की ऑर्डर बुक मजबूत बनी हुई है, प्रोजेक्ट्स का एग्जीक्यूशन पहले के मुकाबले बेहतर हुआ है और सरकार लगातार डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया और डिफेंस एक्सपोर्ट को बढ़ावा दे रही है। इन्हीं वजहों से निवेशकों का भरोसा इस सेक्टर पर बना हुआ है।
जनवरी महीने में अब तक निफ्टी डिफेंस इंडेक्स करीब 2.3 फीसदी की बढ़त दिखा चुका है, जबकि इसी दौरान निफ्टी 50 में सिर्फ 0.2 फीसदी की मामूली तेजी देखने को मिली है। इससे साफ है कि डिफेंस सेक्टर का प्रदर्शन पूरे बाजार से बेहतर रहा है और निवेशकों की दिलचस्पी इसी वजह से लगातार बढ़ रही है।
हाल की तेजी के बाद डिफेंस सेक्टर के कुछ शेयर महंगे जरूर नजर आने लगे हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि मध्यम अवधि में सेक्टर की तस्वीर अब भी मजबूत बनी हुई है। भारत लगातार सेना के आधुनिकीकरण पर जोर दे रहा है और डिफेंस सेक्टर में लंबे समय तक चलने वाले बड़े प्रोजेक्ट्स से कंपनियों को स्थिर कमाई का रास्ता मिलता रहेगा।
FY26 में अब तक केंद्र सरकार ₹1.82 लाख करोड़ के हथियार और रक्षा उपकरण खरीदने के कॉन्ट्रैक्ट कर चुकी है। इससे यह संकेत मिलता है कि रक्षा मंत्रालय FY25 के रिकॉर्ड ₹2.1 लाख करोड़ के स्तर को छू सकता है या उसे पार भी कर सकता है। यही वजह है कि बजट 2026 में डिफेंस बजट बढ़ने की उम्मीद और मजबूत हो गई है।
सचिन गुप्ता के मुताबिक, टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर आने वाले समय में BEL, HAL, BDL, GRSE और MTAR टेक्नोलॉजीज जैसे डिफेंस शेयरों में करीब 10 से 12 फीसदी तक का अपसाइड देखने को मिल सकता है। उनका मानना है कि बजट से पहले और बजट के बाद भी इन शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी बनी रह सकती है।
Also Read | Tyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेट
MTAR टेक्नोलॉजीज का शेयर इस समय करीब ₹2,550 पर ट्रेड कर रहा है। चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग के सचिन गुप्ता के मुताबिक, स्टॉक में हायर हाई–हायर लो का पैटर्न बन रहा है और इसमें मजबूत खरीदारी के साथ ब्रेकआउट देखने को मिला है। मोमेंटम भी सपोर्टिव बना हुआ है और RSI करीब 61 के स्तर पर है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस शेयर में ₹2,430 के आसपास मजबूत सपोर्ट है, जबकि ऊपर की तरफ ₹2,840 तक जाने की संभावना है, यानी इसमें करीब 11.4 फीसदी का अपसाइड दिख सकता है।
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) का शेयर इस समय करीब ₹2,485 पर ट्रेड कर रहा है। दिसंबर के मध्य में ₹2,168 के आसपास निचला स्तर बनाने के बाद स्टॉक में जोरदार वापसी देखने को मिली है और पिछले 12 ट्रेडिंग सेशंस में इसमें 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ चुकी है। चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग के सचिन गुप्ता के मुताबिक, शेयर अब अपने 200-दिन के EMA के ऊपर ट्रेड कर रहा है, वॉल्यूम भी मजबूत हैं और RSI ने पॉजिटिव क्रॉसओवर दिया है, जो मोमेंटम में सुधार का संकेत है। एक्सपर्ट्स की सलाह है कि GRSE में ₹2,500–2,470 के दायरे में गिरावट पर खरीदारी की जाए, ₹2,300 को अहम सपोर्ट मानते हुए इसमें 10–12 फीसदी रिटर्न की संभावना जताई जा रही है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) का शेयर इस समय करीब ₹413 पर ट्रेड कर रहा है। सचिन गुप्ता के मुताबिक, स्टॉक ने अपने 100-दिन के EMA के ऊपर मजबूती से ब्रेकआउट दिया है, जो मीडियम टर्म ट्रेंड में पॉजिटिव बदलाव का संकेत है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि BEL में ₹400–₹405 के दायरे में गिरावट पर खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए ₹388 का स्टॉप लॉस रखा जा सकता है, जबकि ऊपर की तरफ ₹420 और ₹435 के टारगेट हैं।
भारत डायनेमिक्स (BDL) का शेयर इस समय करीब ₹1,535 पर ट्रेड कर रहा है। सचिन गुप्ता के मुताबिक, स्टॉक ने फॉलिंग ट्रेंडलाइन से ऊपर की ओर ब्रेकआउट दिया है और अब यह अपने 200-दिन के EMA के ऊपर ट्रेड कर रहा है। यह सेट-अप शेयर में मजबूत तेजी (बुलिश ट्रेंड) का संकेत देता है।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, BDL में ऊपर की तरफ ₹1,685 तक का टारगेट देखने को मिल सकता है, यानी इसमें करीब 9.8 फीसदी की तेजी की संभावना है। वहीं, जोखिम को सीमित रखने के लिए ₹1,470 पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी गई है।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) के शेयर में फिर से मजबूती दिख रही है। यह अभी ₹4,516 पर ट्रेड कर रहा है। स्टॉक ने अपने 50-दिन के EMA के ऊपर ब्रेकआउट दिया है और वॉल्यूम बढ़ने से खरीदारी का संकेत मिल रहा है। नीचे की तरफ ₹4,350 के आसपास मजबूत सपोर्ट है, इसलिए शॉर्ट टर्म में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति बेहतर मानी जा रही है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक HAL में आगे 8–12 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई राय ब्रोकरेज की है। बिज़नेस स्टैंडर्ड इन विचारों से सहमत होना जरूरी नहीं समझता और निवेश से पहले पाठकों को अपनी समझ से फैसला करने की सलाह देता है।