facebookmetapixel
छत्तीसगढ़ के हर जिले में निवेश बढ़ा, रायपुर से परे औद्योगिक विकास का नया चेहरा: सायWEF में भारत को सराहा गया, टेक महिंद्रा सहित भारतीय कंपनियों का AI में वैश्विक स्तर पर जोरदार प्रदर्शनIndia Manufacturing Index 2026: भारत छठे पायदान पर, बुनियादी ढांचे और कर नीति में सुधार की जरूरतभारत-यूएई रिश्तों में नई छलांग, दोनों देशों ने 2032 तक 200 अरब डॉलर व्यापार का रखा लक्ष्यचांदी ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड: MCX पर 5% उछाल के साथ ₹3 लाख प्रति किलो के पार, आगे और तेजी के संकेतदिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का तीसरा रनवे 16 फरवरी से पांच महीने बंद रहेगाQ3 नतीजों में सुस्ती: मुनाफा वृद्धि 17 तिमाहियों के निचले स्तर पर, आईटी और बैंकिंग सेक्टर दबाव में‘महंगे सौदों से दूरी, वैल्यू पर फोकस’, ITC के कार्यकारी निदेशक ने FMCG रणनीति पर खोले अपने पत्तेसबसे कम उम्र में BJP अध्यक्ष का पद संभालेंगे नितिन नवीन, पार्टी के शीर्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवारJIO का IPO आने के बाद महंगे होंगे रिचार्ज, जुलाई से टेलीकॉम यूजर्स पर बढ़ने वाला है बोझ

Tyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेट

Tyre Stock:  रिप्लेसमेंट और OEM मांग में सुधार, एक्सपोर्ट ग्रोथ और कैम्पसो अधिग्रहण से लंबी अवधि में मजबूती की उम्मीद

Last Updated- January 07, 2026 | 4:14 PM IST
Share Price
Representational Image

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार की इस उठापटक के बीच टायर बनाने वाली कंपनी सीएट लिमिटेड (CEAT) का शेयर आधा फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर सेटल हुआ। ब्रोकरेज फर्म ए​क्सिस डायरेक्ट (Axis Direct) ने स्टॉक को शॉर्ट टू मीडियम टर्म के लिए चुना है। डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ का आउटलुक जताते हुए ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है।

CEAT: ₹4,140 प्रति शेयर का टारगेट

ए​क्सिस डायरेक्ट ने सीएट को ‘एक्सिस पंच’ कैटेगरी में चुना है। ब्रोकरेज ने शेयर पर सकारात्मक रुख के साथ BUY की सलाह दी है। मौजूदा बाजार भाव ₹3,792 के मुकाबले ब्रोकरेज ने ₹4,140 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। निवेश के लिए टाइमफ्रेम 3 से 6 महीने रखा है।

एक्सिस पंच कैटेगरी को इन्वेस्टर्स और ट्रेडर्स दोनों के लिए हाई कनविक्शन स्टॉक आइडियाज के आधार पर शॉर्ट से मीडियम टर्म में अच्छा रिटर्न देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह फंडामेंटल मीडियम-टर्म प्रोडक्ट 3 से 6 महीने के निवेश अव​धि के साथ 10% से ज्यादा रिटर्न का टारगेट रखता है।

सीएट भारत की प्रमुख टायर कंपनियों में से एक है और यह टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर, पैसेंजर व्हीकल, कमर्शियल व्हीकल और ऑफ-हाइवे सेगमेंट में कारोबार करती है। कंपनी की रिप्लेसमेंट मार्केट में मजबूत पकड़ है और देशभर में इसका बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क मौजूद है। साथ ही, कंपनी के कई प्रमुख वाहन निर्माताओं (OEMs) के साथ लंबे समय से कारोबारी रिश्ते हैं।

CEAT: क्या है ब्रोकरेज की कमेंट्री

ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, रिप्लेसमेंट टायर बाजार में FY25–FY28 के दौरान 7–8 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ (CAGR) की उम्मीद है। जीएसटी से जुड़ी डिस्टॉकिंग का असर फिलहाल दिखा है, लेकिन Q3 FY26 से स्थिति सामान्य होने की संभावना है। रिप्लेसमेंट सेगमेंट में टू-व्हीलर टायरों की मांग मजबूत रही है, जबकि पैसेंजर व्हीकलस में मिड लेवल की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, OEM सेगमेंट में बिक्री मिड-20 प्रतिशत की दर से बढ़ी है, जिसमें पैसेंजर व्हीकल OEMs की अहम भूमिका रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, सीएट के एक्सपोर्ट कारोबार में हाई-टीन प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। यूरोप में पैसेंजर व्हीकल टायरों और फार्म टायरों की मांग मजबूत रही है। हालांकि, अमेरिका में ऊंचे टैरिफ के कारण ऑफ-हाइवे टायरों की बिक्री प्रभावित हुई है। कंपनी का कहना है कि वह फिलहाल लगभग 50 प्रतिशत टैरिफ असर खुद वहन कर रही है और अगले 2–3 वर्षों में इसे पूरी तरह ग्राहकों तक पहुंचाने की योजना है।

वहीं, सीएट ने मिशेलिन की ऑफ-हाइवे टायर और ट्रैक बिजनेस इकाई कैम्पसो (Camso) का अधिग्रहण किया है। इससे कंपनी को हाई-मार्जिन और स्पेशलिटी सेगमेंट में प्रवेश मिला है। फिलहाल उत्पादन क्षमता का उपयोग लगभग 50 प्रतिशत है और प्रबंधन को उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में यह कारोबार मुनाफे में सुधार करेगा।

CEAT: कैपेक्स और फाइनैंसेस

सीएट ने FY26 में ₹1,000 करोड़ के कैपेक्स की योजना बनाई है। इसमें से ₹415 करोड़ पहले ही खर्च किए जा चुके हैं। कैम्पसो अधिग्रहण के कारण कंपनी का नेट डेट बढ़कर ₹2,940 करोड़ हो गया है, लेकिन मैनेजमेंट का कहना है कि कर्ज का स्तर अभी संतुलित है।

Also Read | 85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांव

ब्रोकरेज का मानना है कि कच्चे माल की कीमतें फिलहाल अनुकूल हैं और कंपनी का फोकस प्रीमियम उत्पादों, बेहतर मार्जिन और क्षमता विस्तार पर है। FY25 से FY28 के बीच कंपनी के रेवेन्यू, कामकाजी मुनाफा (EBITDA) और नेट प्रॉफिट (PAT) में क्रमशः 13%, 20% और 27% CAGR की उम्मीद जताई गई है।

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 7, 2026 | 4:14 PM IST

संबंधित पोस्ट