facebookmetapixel
सोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारी

85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांव

Gold Stock To Buy: ब्रोकरेज का कहना है कि शादियों के सीजन में सोने की खरीदारी से कंपनी की ग्रोथ को फायदा मिल सकता है।

Last Updated- January 07, 2026 | 3:48 PM IST
Gold Stock

Gold Stock To Buy: जूलरी बनाने वाली कंपनी सेन्को गोल्ड के शेयर बुधवार (7 जनवरी) को बीएसई पर इंट्रा-डे ट्रेड में करीब 13 फीसदी चढ़ गए और यह तीन महीने से ज्यादा के हाई लेवल पर पहुंच गए। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3FY26) में शानदार राजस्व वृद्धि दर्ज करने के बाद ज्वैलरी कंपनी के शेयर में यह उछाल आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर यह शेयर 12.57 फीसदी चढ़कर 368.40 रुपये पर पहुंच गया, जो 23 सितंबर 2025 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। कंपनी के बेहतर राजस्व वृद्धि दर्ज करने और चालू वित्त वर्ष के लिए अपने ग्रोथ गाइडेंस को बरकरार रखने के बाद सेन्को गोल्ड के शेयर में तेजी आई।

शेयर में तेजी के बीच ब्रोकरेज हॉउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने सेन्को गोल्ड के शेयर पर दमदार आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि शादियों के सीजन में सोने की खरीदारी से कंपनी की ग्रोथ को फायदा मिल सकता है।

Senco Gold पर टारगेट प्राइस: ₹600

एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने सेन्को गोल्ड पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 600 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर मौजूदा लेवल से 85 प्रतिशत रिटर्न दे सकता है। सेन्को गोल्ड के शेयर मंगलवार को 323.65 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज की राय ?

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि तीसरी तिमाही (3Q) में सेन्को ने सालाना आधार पर 51 फीसदी की मजबूत ग्रोथ दर्ज की। इसका प्रमुख कारण शादी का सीजन रहा। इस दौरान रिटेल कारोबार 49 फीसदी सालाना बढ़ा, जबकि सेम-स्टोर सेल्स ग्रोथ 39 फीसदी रही। वहीं वित्त वर्ष 2025-26 के पहले नौ महीनों में कंपनी की आय 31 फीसदी और सेम-स्टोर सेल्स ग्रोथ 21 फीसदी सालाना बढ़ी।

ब्रोकरेज ने कहा कुल मिलाकर ग्रोथ को त्योहारी सीजन की स्ट्रेटेजी कैंपेन, नए डिज़ाइनों की लॉन्चिंग और धनतेरस व दिवाली के दौरान बढ़ी ग्राहकों की भागीदारी से मजबूती मिली। इसके अलावा, मजबूत शादी सीजन की मांग और दूसरी तिमाही की कुछ मांग का त्योहारों की अवधि में शिफ्ट होना भी ग्रोथ की वजह बना।

ब्रोकरेज के अनुसार, तिमाही के दौरान सेन्को ने चार नए शोरूम खोले। इससे कंपनी के कुल स्टोर्स की संख्या बढ़कर 196 हो गई। वहीं वित्त वर्ष 2025-26 के पहले नौ महीनों के दौरान कंपनी ने 11 फ्रेंचाइज़ी स्टोर और पांच कंपनी के मालिकाना हक वाले स्टोर्स शुरू किए। आगे चलकर सेन्को COCO और FOCO मॉडल के तहत तीन से चार और शोरूम खोलने की योजना बना रही है, जिससे कंपनी 200 शोरूम के लक्ष्य तक पहुंच सके। इसके अलावा, अगले साल की पहली छमाही के लिए कंपनी के पास मजबूत विस्तार योजनाओं की पाइपलाइन भी तैयार है।

Also Read | स्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेट

हाई से 45 फीसदी नीचे शेयर

सेन्को गोल्ड के शेयर अपने 52 वीक्स हाई 580 रुपये से करीब 45 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है। स्टॉक का 52 वीक्स लो 227 रुपये है। हालिया प्रदर्शन पर नजर डाले तो एक महीने में शेयर 16.82 प्रतिशत चढ़ गया है। तीन महीने में शेयर में 3.45 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। छह महीने में शेयर का प्रदर्शन सपाट रहा है। जबकि एक साल में स्टॉक की कीमतों में 37.57 प्रतिशत की गिरावट आई है। दो साल में स्टॉक का प्रदर्शन सपाट रहा है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 5,884.86 करोड़ रुपये है।

 

 

(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 7, 2026 | 3:48 PM IST

संबंधित पोस्ट