facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुखNRI धन में तेज गिरावट, क्या रुपये की चिंता वजह है?भारत की वित्तीय ताकत बढ़ी! RBI के आंकड़ों ने दिखाई बड़ी तस्वीरभारत की ग्रोथ स्टोरी को रफ्तार दे रहे 40 वर्ष से कम उम्र के उद्यमी, 31 लाख करोड़ रुपये के उद्यमों की कमाननवंबर में क्यों सूख गया विदेश भेजा जाने वाला पैसा? RBI डेटा ने खोली परतप्रत्यक्ष विदेशी निवेश में कमीRBI ने नवंबर में क्यों घटाई डॉलर बिकवाली? जानिए रुपये पर क्या पड़ा असर

स्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेट

22 जनवरी को बोर्ड मीटिंग में अंतरिम डिविडेंड पर होगा फैसला, शेयरधारकों के लिए 30 जनवरी रिकॉर्ड डेट

Last Updated- January 07, 2026 | 2:48 PM IST
Bengal & Assam Dividend

कैपिटल मार्केट से जुड़ी प्रमुख कंपनी कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (CAMS) अपने शेयरधारकों के लिए जल्द ही अंतरिम डिविडेंड का ऐलान कर सकती है। कंपनी ने अगले बोर्ड मीटिंग की तारीख तय कर दी है, जिसमें दिसंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही (Q3 FY26) के वित्तीय नतीजों के साथ-साथ अंतरिम डिविडेंड के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा। अगर बोर्ड इस प्रस्ताव को मंजूरी देता है, तो यह स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी का पहला अंतरिम डिविडेंड होगा।

22 जनवरी को होगी बोर्ड मीटिंग

CAMS ने 23 दिसंबर 2025 को एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 22 जनवरी 2026, गुरुवार को होगी। इस बैठक में कंपनी दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही के बिना ऑडिट किए गए स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड वित्तीय नतीजों को मंजूरी देगी। इसके अलावा ऑडिटर्स की लिमिटेड रिव्यू रिपोर्ट को भी रिकॉर्ड पर लिया जाएगा और अंतरिम डिविडेंड देने पर फैसला किया जाएगा।

कंपनी ने बताया है कि अगर बोर्ड अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी देता है, तो 30 जनवरी 2026 को रिकॉर्ड डेट माना जाएगा। इस तारीख तक जिन निवेशकों के नाम कंपनी के शेयर होंगे, वही डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

CAMS का शेयर प्राइस और मार्केट कैप

बुधवार, 7 जनवरी को CAMS का शेयर बीएसई पर ₹754.85 पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले बंद के मुकाबले 0.69% अधिक है। CAMS, BSE 500 इंडेक्स का हिस्सा है और कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹18,600 करोड़ से ज्यादा है।

दिसंबर 2025 में हुआ था स्टॉक स्प्लिट

CAMS ने दिसंबर 2025 में अपने इतिहास का पहला स्टॉक स्प्लिट किया था। इस दौरान कंपनी ने शेयर का फेस वैल्यू ₹10 से घटाकर ₹2 कर दिया था। स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने 5 दिसंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की थी।

डिविडेंड देने का मजबूत रिकॉर्ड

CAMS का डिविडेंड देने का रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है। कंपनी का मौजूदा डिविडेंड यील्ड करीब 1.49 फीसदी है। साल 2025 में CAMS ने चार बार डिविडेंड दिया था- फरवरी में ₹17.50, जुलाई में ₹19, अगस्त में ₹11 और नवंबर में ₹14। वहीं, साल 2024 में कंपनी ने कुल ₹64.50 और साल 2023 में ₹40.50 का डिविडेंड अपने शेयरधारकों को दिया था।

First Published - January 7, 2026 | 2:27 PM IST

संबंधित पोस्ट