facebookmetapixel
माघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्ट

Stocks To Watch Today: Tata Group से लेकर Vedanta तक, आज के कारोबार में ये शेयर रहेंगे सुर्खियों में; जानिए पूरी लिस्ट

आज के कारोबार में तिमाही नतीजों, बड़े ऑर्डर, निवेश योजनाओं और कॉरपोरेट घटनाक्रमों के चलते RIL, CG Power, Vedanta, RVNL, और Poly Medicure समेत कई प्रमुख शेयर फोकस में रहेंगे।

Last Updated- January 19, 2026 | 6:51 AM IST
Stocks To watch today
Representative Image

Stocks To Watch Today, January 19: शेयर बाजार में आज कई बड़ी कंपनियां निवेश योजनाओं, ऑर्डर जीत, तिमाही नतीजों और कॉरपोरेट घटनाक्रमों के चलते सुर्खियों में रहेंगी। आइए, आज के कारोबार से पहले प्रमुख खबरों पर एक नजर डालते हैं-

आज आने वाले तिमाही नतीजे

आज कई दिग्गज कंपनियां अपने दिसंबर तिमाही (Q3) के नतीजे घोषित करेंगी। इनमें शामिल हैं- LTIMindtree, पंजाब नेशनल बैंक, टाटा कैपिटल, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL), सीएट, हैवेल्स इंडिया, हिंदुस्तान जिंक, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC), ओबेरॉय रियल्टी, हैटसन एग्रो प्रोडक्ट्स समेत अन्य कंपनियां।

Sunteck Realty

मुंबई की रियल एस्टेट कंपनी Sunteck Realty गोरेगांव वेस्ट में करीब ₹3,000 करोड़ की अल्ट्रा-लग्जरी आवासीय परियोजना लॉन्च करने की तैयारी में है। पहले चरण में लगभग ₹1,250 करोड़ के प्रोजेक्ट के तहत 3 और 4 BHK के करीब 225 प्रीमियम फ्लैट्स बनाए जाएंगे।
कंपनी इस प्रोजेक्ट के साथ एक बड़ा मिक्स्ड-यूज डेवलपमेंट भी कर रही है, जिसमें ऑफिस स्पेस, रिटेल, कैफे और फाइन-डाइनिंग शामिल होंगे, जिससे भविष्य में स्थायी किराया आय बढ़ाने पर फोकस रहेगा।

Vedanta

Vedanta की सहायक कंपनी ESL Steel को ओडिशा सरकार से ₹1,255.37 करोड़ के दो डिमांड नोटिस मिले हैं। यह नोटिस दो खनन परियोजनाओं में न्यूनतम उत्पादन और डिस्पैच लक्ष्य पूरे न होने से जुड़े बताए जा रहे हैं।

Reliance Consumer Products (RIL)

रिलायंस की FMCG इकाई Reliance Consumer Products Ltd ने FY26 में अब तक करीब ₹15,000 करोड़ का ग्रॉस रेवेन्यू दर्ज किया है। Campa, Independence, Good Life और Campa Energy जैसे ब्रांड्स ने ₹1,000 करोड़ से ज्यादा की बिक्री पार कर ली है। कंपनी की 80% से ज्यादा बिक्री जनरल ट्रेड से आती है और इसके उत्पाद 17 देशों में मौजूद हैं।

Tata Group

Sir Ratan Tata Trust की बोर्ड मीटिंग, जिसमें नेविल टाटा को ट्रस्टी बनाने पर चर्चा होनी थी, को कोरम पूरा न होने के कारण रद्द कर दिया गया। यह ट्रस्ट टाटा सन्स में 23.6% हिस्सेदारी रखता है। बैठक को जल्द दोबारा आयोजित किए जाने की संभावना है।

Rail Vikas Nigam (RVNL)

RVNL को दक्षिण पूर्व रेलवे से ₹87.55 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इस परियोजना के तहत LHB कोचों में IP आधारित वीडियो सर्विलांस सिस्टम लगाया जाएगा।

Poly Medicure

विदेशी निवेशक Smallcap World Fund Inc ने Poly Medicure में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। फंड ने करीब ₹302 करोड़ के शेयर बाजार में बेच दिए, जिससे कंपनी के शेयर पर आज नजर रह सकती है।

CG Power & Industrial Solutions

CG Power को अमेरिका में एक बड़े डेटा सेंटर प्रोजेक्ट के लिए ₹900 करोड़ का ट्रांसफॉर्मर सप्लाई ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर कंपनी के अंतरराष्ट्रीय कारोबार के लिए अहम माना जा रहा है।

SunSource Energy / LNK Energy

SunSource Energy के सह-संस्थापक कुशाग्र नंदन ने नई क्लीन-टेक कंपनी LNK Energy की शुरुआत की है। कंपनी अगले पांच साल में करीब ₹10,000 करोड़ निवेश कर महाराष्ट्र में 6 गीगावाट की सोलर सेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाएगी। आगे चलकर ग्रीन हाइड्रोजन और एनर्जी स्टोरेज जैसे क्षेत्रों में भी विस्तार की योजना है।

First Published - January 19, 2026 | 6:40 AM IST

संबंधित पोस्ट