facebookmetapixel
सुमधुर ग्रुप का बेंगलूरु में बड़ा दांव: 1,000 करोड़ रुपये के निवेश से 6 लग्जरी परियोजनाएं लॉन्च करेगी कंपनीदिसंबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 6% घटा, SIP ने बनाया नया रिकॉर्डNCR से बाहर उछाल का असर: उत्तर प्रदेश में रियल एस्टेट परियोजना पंजीकरण रिकॉर्ड स्तर परयशोभूमि में बनेगा ITC होटल्स का भव्य 5-स्टार होटल, दिल्ली को मिलेगा नया अंतरराष्ट्रीय ठिकानावोडाफोन आइडिया को AGR बकाये में 10 साल की बड़ी राहत, 5G विस्तार का रास्ता साफEditorial: ट्रंप का बहुपक्षीय संस्थाओं से हटना, वैश्विक व्यवस्था का विखंडनदेसी परफ्यूम ब्रांडों की खुशबू में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी, विस्तार के लिए जमकर जुटा रहे पूंजीफैशन ई-कॉमर्स सेक्टर में Myntra का मास्टरस्ट्रोक: कंपनी ने D2C ब्रांडों को दिया जीरो-कमीशन का ऑफर2030 तक भारत के आसमान पर दो एयरलाइंस का दबदबा, 85% बेड़ा रहेगा शीर्ष कंपनियों के पासपरमाणु ऊर्जा पर बड़ा दांव: शांति अधिनियम से खुले निजी निवेश के दरवाजे, लेकिन चुनौतियां बरकरार

Amazon Pay ने शुरू की फिक्स्ड डिपॉजिट सर्विस, निवेशकों को 8% तक मिल सकता है सालाना ब्याज

Amazon Pay ने ऐप के जरिये आसान फिक्स्ड डिपॉजिट विकल्पों के साथ अपनी सेविंग्स प्रोडक्ट्स का दायरा बढ़ाया है

Last Updated- January 06, 2026 | 8:17 PM IST
Amazon Pay
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Amazon Pay ने अपनी फाइनेंशियल सर्विसेज को बढ़ाते हुए प्लेटफॉर्म पर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) शुरू किया है। इससे ग्राहक अब 8 प्रतिशत तक सालाना ब्याज कमा सकते हैं। यह नया विकल्प खास तौर पर उन छोटे निवेशकों के लिए है जो आसान और कम रिस्क वाली बचत की तलाश में हैं। आज के समय में भारतीय घरों में फिक्स्ड इनकम वाले प्रोडक्ट्स की लोकप्रियता को देखते हुए यह कदम काफी सही लग रहा है।

Amazon Pay की FD कैसे काम करती है?

Amazon Pay के मुताबिक, ग्राहक सिर्फ 1,000 रुपये से FD खोल सकते हैं। यह सुविधा दो नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFC) – श्रीराम फाइनेंस और बजाज फाइनेंस – तथा पांच छोटे फाइनेंस बैंक के साथ पार्टनरशिप में उपलब्ध है। ये बैंक हैं:

  • शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक
  • सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
  • साउथ इंडियन बैंक
  • स्लाइस
  • उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

सबसे अच्छी बात यह है कि इन पार्टनर संस्थानों में अलग से सेविंग्स अकाउंट खोलने की ज़रूरत नहीं पड़ती। पूरी प्रक्रिया यानि चुनना से लेकर निवेश करना तक, Amazon Pay ऐप पर डिजिटल तरीके से ही पूरी हो जाती है।

Also Read: सिक्योर्ड लोन में बूम से बैंकिंग हायरिंग में बड़ा बदलाव: सेल्स भर्ती में आई तेजी, कलेक्शन रोल हुआ पीछे

खास निवेशकों के लिए ब्याज दरें और फायदे

पार्टनर संस्थान टेन्योर और अपनी पॉलिसी के हिसाब से 8 प्रतिशत तक सालाना ब्याज दे रहे हैं। सीनियर सिटीज़न्स को सभी पार्टनर बैंकों और NBFC में अतिरिक्त 0.5 प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा। श्रीराम फाइनेंस महिलाओं के लिए भी 0.5 प्रतिशत तक एक्स्ट्रा ब्याज की सुविधा दे रहा है।

ये सारी सुविधाएं रिटायर्ड लोगों और उन निवेशकों के लिए खास तौर पर फायदेमंद हैं जो स्थिर और तयशुदा रिटर्न चाहते हैं।

सुरक्षा और नियामक कवर

पार्टनर बैंकों में बुक की गई फिक्स्ड डिपॉजिट पर भारतीय रिजर्व बैंक की सहायक संस्था डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (DICGC) की ओर से प्रति डिपॉजिटर प्रति बैंक 5 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवर मिलता है। इससे निवेशकों को तय रिटर्न के साथ-साथ अतिरिक्त सुरक्षा भी मिलती है।

हालांकि, NBFC में किए गए डिपॉजिट पर DICGC का इंश्योरेंस नहीं मिलता। प्लेटफॉर्म पर विकल्प चुनते समय निवेशकों को इस बात का ध्यान रखना होगा।

Amazon Pay FD क्यों ला रहा है?

Amazon Pay के CEO विकास बंसल ने कहा, “भारत में फिक्स्ड इनकम वाले प्रोडक्ट्स बहुत लोकप्रिय हैं क्योंकि ये सरल हैं, रिटर्न तय होता है और रिस्क कम होता है।”

उन्होंने आगे बताया कि नया साल शुरू होने के मौके पर यह लॉन्च इसलिए किया गया ताकि ग्राहक अपनी बचत पर बेहतर रिटर्न कमा सकें और 2026 के अपने फाइनेंशियल गोल पूरे कर सकें।

First Published - January 6, 2026 | 8:17 PM IST

संबंधित पोस्ट