Amazon Pay ने अपनी फाइनेंशियल सर्विसेज को बढ़ाते हुए प्लेटफॉर्म पर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) शुरू किया है। इससे ग्राहक अब 8 प्रतिशत तक सालाना ब्याज कमा सकते हैं। यह नया विकल्प खास तौर पर उन छोटे निवेशकों के लिए है जो आसान और कम रिस्क वाली बचत की तलाश में हैं। आज के समय में भारतीय घरों में फिक्स्ड इनकम वाले प्रोडक्ट्स की लोकप्रियता को देखते हुए यह कदम काफी सही लग रहा है।
Amazon Pay के मुताबिक, ग्राहक सिर्फ 1,000 रुपये से FD खोल सकते हैं। यह सुविधा दो नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFC) – श्रीराम फाइनेंस और बजाज फाइनेंस – तथा पांच छोटे फाइनेंस बैंक के साथ पार्टनरशिप में उपलब्ध है। ये बैंक हैं:
सबसे अच्छी बात यह है कि इन पार्टनर संस्थानों में अलग से सेविंग्स अकाउंट खोलने की ज़रूरत नहीं पड़ती। पूरी प्रक्रिया यानि चुनना से लेकर निवेश करना तक, Amazon Pay ऐप पर डिजिटल तरीके से ही पूरी हो जाती है।
पार्टनर संस्थान टेन्योर और अपनी पॉलिसी के हिसाब से 8 प्रतिशत तक सालाना ब्याज दे रहे हैं। सीनियर सिटीज़न्स को सभी पार्टनर बैंकों और NBFC में अतिरिक्त 0.5 प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा। श्रीराम फाइनेंस महिलाओं के लिए भी 0.5 प्रतिशत तक एक्स्ट्रा ब्याज की सुविधा दे रहा है।
ये सारी सुविधाएं रिटायर्ड लोगों और उन निवेशकों के लिए खास तौर पर फायदेमंद हैं जो स्थिर और तयशुदा रिटर्न चाहते हैं।
पार्टनर बैंकों में बुक की गई फिक्स्ड डिपॉजिट पर भारतीय रिजर्व बैंक की सहायक संस्था डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (DICGC) की ओर से प्रति डिपॉजिटर प्रति बैंक 5 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवर मिलता है। इससे निवेशकों को तय रिटर्न के साथ-साथ अतिरिक्त सुरक्षा भी मिलती है।
हालांकि, NBFC में किए गए डिपॉजिट पर DICGC का इंश्योरेंस नहीं मिलता। प्लेटफॉर्म पर विकल्प चुनते समय निवेशकों को इस बात का ध्यान रखना होगा।
Amazon Pay के CEO विकास बंसल ने कहा, “भारत में फिक्स्ड इनकम वाले प्रोडक्ट्स बहुत लोकप्रिय हैं क्योंकि ये सरल हैं, रिटर्न तय होता है और रिस्क कम होता है।”
उन्होंने आगे बताया कि नया साल शुरू होने के मौके पर यह लॉन्च इसलिए किया गया ताकि ग्राहक अपनी बचत पर बेहतर रिटर्न कमा सकें और 2026 के अपने फाइनेंशियल गोल पूरे कर सकें।