facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

Air India के चालक दल की महिला सदस्य पर लंदन के एक होटल में हमला, जांच में जुटी पुलिस

एक सूत्र ने बताया कि चालक दल की महिला सदस्य का होटल में कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया, जबकि दो अन्य सूत्रों ने दावा किया कि महिला से मारपीट की गई।

Last Updated- August 18, 2024 | 7:53 PM IST
Air India

एअर इंडिया के चालक दल की एक महिला सदस्य पर इस सप्ताह की शुरुआत में लंदन के एक होटल में एक घुसपैठिये ने कथित तौर पर हमला कर दिया। सूत्रों के अनुसार, एयरलाइन इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस से बातचीत कर रही है।

एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि एयरलाइन ‘‘एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कंपनी द्वारा संचालित एक होटल में घुसपैठ की गैरकानूनी घटना से बहुत व्यथित है, जिससे ‍उसके चालक दल की एक सदस्य प्रभावित हुई है।’’

सूत्रों के मुताबिक, एक बेघर व्यक्ति होटल के उस कमरे में घुस गया, जिसमें चालक दल की महिला सदस्य ठहरी हुई थी और उसने उसके साथ बदसलूकी की। उन्होंने बताया कि महिला के चिल्लाने पर आसपास के कमरों में ठहरे हुए अन्य लोग वहां पहुंचे और घुसपैठिये को पकड़ लिया।

एक सूत्र ने बताया कि चालक दल की महिला सदस्य का होटल में कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया, जबकि दो अन्य सूत्रों ने दावा किया कि महिला से मारपीट की गई। सूत्रों के अनुसार, यह घटना लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे के पास स्थित एक होटल में हुई। उन्होंने बताया कि पीड़िता भारत लौट आई है और उसकी काउंसिलिंग की जा रही है।

इस घटना के बाद एयरलाइन के कर्मचारियों ने सुरक्षा मुद्दों को लेकर कंपनी के आंतरिक संचार मंच पर शिकायत की। एक सूत्र ने बताया कि इनमें से एक शिकायत में दावा किया गया है कि होटल कर्मचारी रात को उपलब्ध नहीं थे और होटल परिसर में लोगों के आने-जाने पर कोई नियंत्रण नहीं था।

एयरलाइन ने बयान में कहा कि वह अपनी कर्मचारी को पेशेवर काउंसिलिंग समेत हरसंभव सहायता उपलब्ध करा रही है। बयान के मुताबिक, ‘‘एअर इंडिया मामले को कानूनी रूप से आगे बढ़ाने के लिए स्थानीय पुलिस और होटल प्रबंधन के साथ मिलकर काम कर रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। हम इस घटना से जुड़े लोगों की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं।’’

Also read: इंजीनियरों के लिए शुरूआती स्तर का वार्षिक वेतन 4-12 लाख रुपये, उद्योग में सबसे बेहतर: Cognizant

एयरलाइन ने रविवार को एक नए बयान में कहा कि उसने वहां ठहरे अपने सहकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए होटल के वर्तमान प्रबंधन से संपर्क किया है। कंपनी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “हमें आश्वासन दिया गया है कि जब तक हमारे सहकर्मियों को किसी अन्य होटल में स्थानांतरित नहीं कर दिया जाता, तब तक सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा।”

एयरलाइन ने कहा कि “हम भी इस घटना को लेकर उतने ही चिंतित हैं जितने आप सभी हैं” तथा इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। एयरलाइन ने यह भी कहा कि उसने तत्काल कदम उठाए तथा अपने सहकर्मियों को दूसरे होटल में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया।

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन के अनुसार, वह कर्मचारियों की प्रतिक्रिया और आंतरिक समीक्षा के आधार पर प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय होटल श्रृंखलाओं में यात्रा और ठहरने की व्यवस्था की निरंतर समीक्षा करती है। इस बीच टाटा समूह की एयरलाइन एअर इंडिया एक्सप्रेस के चालक दल के सदस्यों के एक वर्ग ने विभिन्न स्थानों और लंबे ठहरावों पर उन्हें प्रदान की जाने वाली आवास व्यवस्था के बारे में चिंता जताई है।

First Published - August 18, 2024 | 7:53 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट