वाहन निर्माता ह्युंडै मोटर के पास मौजूद दुर्लभ खनिजों का भंडार करीब एक साल के लिए पर्याप्त है और उस पर चीन के निर्यात प्रतिबंधों से अल्पावधि में किसी तरह का असर पड़ने की आशंका नहीं है। कंपनी की इन्वेस्टर कॉल में शामिल हुए एक शख्स ने यह बात कही।
अप्रैल में चीन ने दुर्लभ खनिजों और संबंधित मैग्नेट के निर्यात को प्रतिबंधित कर दिया था। उसके इस फैसले ने दुनियाभर के वाहन निर्माताओं, एयरोस्पेस निर्माताओं, सेमीकंडक्टर कंपनियों और सैन्य ठेकेदारों से जुड़ी आपूर्ति श्रृंखलाओं को प्रभावित किया है। अपनी सहयोगी किया कॉर्प के साथ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी ह्युंडै के भंडार से संकेत मिलता है कि वह फोर्ड और बीएमडब्ल्यू सहित कई प्रतिस्पर्धी कंपनियों की तुलना में बेहतर स्थिति में है। चीन के निर्यात प्रतिबंधों से कई प्रतिस्पर्धी कंपनियों के उत्पादन या आपूर्ति नेटवर्क पर असर पड़ा है।
अधिकारी ने नाम नहीं छापने के अनुरोध के साथ कहा कि हाल में जब चीन ने अपने निर्यात प्रतिबंधों में कुछ ढील दी थी तो ह्युंडै ने अपनी रेयर अर्थ इन्वेंट्री में तेजी से इजाफा कर लिया था।