facebookmetapixel
चुनाव से पहले बिहार की नीतीश सरकार ने की नई योजनाओं की बरसात, विपक्ष ने कहा: हमारी नकल कर रहेH-1B वीजा फीस बढ़ाने से अमेरिका को भारत से ज्यादा होगा नुकसान: GTRI225% का तगड़ा डिविडेंड! 3 साल में 229% का रिटर्न देने वाली कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट कलHindenburg मामले में क्लीनचीट मिलने के बाद अदाणी का सवाल! $150 अरब के नुकसान का जिम्मेदार कौन?PM ने 20 मिनट देश को संबोधित किया, कहा: कल से GST बचत उत्सव शुरू, हर परिवार की खुशियां बढ़ेंगीHousing Sale: भारत के टॉप 9 शहरों में Q3 2025 में हाउसिंग सेल्स में 4% की गिरावटअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस को दोबारा हासिल करना क्यों चाहते हैं?Corporate Actions This Week: इस हफ्ते बाजार में डिविडेंड-बोनस-स्प्लिट की बारिश, निवेशकों की बल्ले-बल्ले!IT शेयरों पर H-1B वीजा का असर, 3–5% तक गिरावट का अनुमान; खरीदें, बेंचे या होल्ड करें?नवरात्रि पर कार-बाइक कंपनियों ने घटाए दाम, खरीदारों के लिए खुशखबरी

Stock Market Crash: निवेशकों के 10 मिनट में ₹1,80,00,00,00,000 करोड़ स्वाह, संभलने का भी नहीं मिला मौका

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को आई बड़ी गिरावट से निवेशकों को तगड़ा नुक्सान हुआ है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (Mcap) गिरकर 3,86,01,961 लाख करोड़ रुपये पर आ गया।

Last Updated- April 07, 2025 | 10:12 AM IST
Stock Market today

Stock Market Crash: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के ट्रेड वॉर से निवेशकों की चिंता गहरा गई है। ग्लोबल ट्रेड वॉर और अमेरिका में मंदी की बढ़ती आशंकाओं के कारण वॉल स्ट्रीट और अन्य एशियाई बाजारों में शेयर बाजार में भारी गिरावट के कारण भारतीय शेयर बाजार सोमवार को तेजी से नीचे खुले।

बाजार के सभी 13 प्रमुख सेक्टर्स में गिरावट दर्ज की गई। आईटी कंपनियां, जो अपने राजस्व का एक बड़ा हिस्सा अमेरिका से कमाती हैं, 7% तक गिर गए। ब्रोडर स्मॉल-कैप और मिड-कैप में क्रमशः 6.2% और 4.6% की गिरावट आई।

निवेशकों के 10 मिनट ₹18 लाख करोड़ डूबे

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को आई बड़ी गिरावट से निवेशकों को तगड़ा नुक्सान हुआ है। बाजार खुलते ही बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (Mcap) गिरकर 3,86,01,961 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। यह शुक्रवार को 404,09,600 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बाजार खुलने के 10 मिनट के अंदर निवेशकों की वेल्थ 18,07,639 करोड़ रुपये घट गई।

Also Read: ‘Black Monday’: ट्रंप की टैरिफ सुनामी में डूबे ये 5 हैवीवेट शेयर, बाजार खुलते ही 10% तक टूटे; TATA Group के दो दिग्गज स्टॉक भी शामिल

IT और Metal इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट

गिरावट का सबसे ज्यादा असर आईटी और मेटल इंडेक्स में देखने को मिल रहा है। निफ्टी आईटी इंडेक्स (Nifty IT Index) आज 5% से ज्यादा की गिरावट लेकर 31,307.95 पर खुला। शुक्रवार को यह 33,511.40 पर बंद हुआ था। इसके अलावा निफ्टी मेटल सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। मेटल इंडेक्स आज 6% से ज्यादा गिरकर 7,691.00 पर ओपन हुआ। इसी के साथ निफ्टी मेटल इंडेक्स नए 52 वीक लो पर फिसल गया।

ट्रम्प के नए टैरिफ “उम्मीद से ज़्यादा”

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने शुक्रवार को कहा कि ट्रम्प के नए टैरिफ “उम्मीद से ज़्यादा बड़े” हैं। इसका मुद्रास्फीति और ग्रोथ पर आर्थिक प्रभाव पड़ सकता है। इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर अनिश्चित दृष्टिकोण का संकेत मिलता है। नैस्डैक इंडेक्स ने शुक्रवार को पुष्टि कर बताया कि वह मंदी के बाजार में एंट्री कर गया है।

 

First Published - April 7, 2025 | 10:06 AM IST

संबंधित पोस्ट