facebookmetapixel
MCap: TCS पर भारी दबाव, Reliance और Infosys सहित 10 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावटAadhaar Update: 1 अक्टूबर से आधार में बदलाव करना पड़ेगा महंगा, समय पर कर लें ये सुधारAir India Express PayDay Sale: दिवाली धमाका! एयर इंडिया एक्सप्रेस दे रही फ्लाइट टिकट सिर्फ ₹1200 सेVijay Rally Stampede: CM स्टालिन ने पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देने का किया ऐलानVijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटनUNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसर

‘Black Monday’: ट्रंप की टैरिफ सुनामी में डूबे ये 5 हैवीवेट शेयर, बाजार खुलते ही 10% तक टूटे; TATA Group के दो दिग्गज स्टॉक भी शामिल

बीएसई सेंसेक्स 3,379.19 अंकों की गिरावट के साथ 71,985.50 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 में 901.05 अंकों की गिरावट आई और यह 22,003.40 के स्तर पर पहुंच गया।

Last Updated- April 07, 2025 | 11:40 AM IST
Market Crash
Stock Market Crash

‘Black Monday’ Market Crash: डॉनल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति का असर अब ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ भारतीय शेयर बाजारों में भी साफ नजर आने लगा है। सोमवार का दिन निवेशकों के लिए ‘ब्लैक मंडे’ (Black Monday) साबित हो रहा है, क्योंकि बाजार खुलते ही भारी गिरावट देखने को मिली।

प्री-ओपनिंग सेशन में बीएसई सेंसेक्स 5.29 फीसदी यानी 3,984.80 अंक टूटकर 71,379.89 पर आ गया। वहीं, एनएसई निफ्टी में भी 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 1,146.05 अंक टूटकर 21,758.40 पर पहुंच गया।

इस गिरावट के पीछे वैश्विक बाजारों में फैले डर को अहम कारण माना जा रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी को लेकर ट्रेड वॉर के तेज होने की आशंका बढ़ गई है। इसी कारण दुनियाभर के बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें: Stock Market Update: ट्रंप के टैरिफ वॉर से शेयर बाजार में हाहाकार! सेंसेक्स 2500 अंक लुढ़का; निफ्टी 22,000 के नीचे, IT-Metal इंडेक्स 6% तक टूटे

आज बाजार में ये 5 हैवीवेट स्टॉक्स भारी नुकसान का सामना करते दिख रहे हैं। चेक करें लिस्ट

  1. Tata Steel Ltd

टाटा स्टील लिमिटेड (Tata Steel Ltd) का शेयर सोमवार को भारी गिरावट के साथ 10% से ज्यादा लुढ़क गया। बीएसई पर यह स्टॉक 14.55 रुपये टूटकर 125.90 रुपये पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी दिन यह 140.45 रुपये पर बंद हुआ था।

आज बाजार खुलते ही टाटा स्टील के शेयर की ओपनिंग 126.45 रुपये पर हुई। दिन के उच्चतम स्तर पर यह 130 रुपये तक गया, जबकि लो लेवल 124.20 रुपये रहा। ट्रेडिंग के दौरान वॉल्यूम वेटेड एवरेज प्राइस (VWAP) 126.40 रुपये रहा।

2. Tata Motors

टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयर सोमवार को भारी गिरावट के साथ खुले। बीएसई पर कंपनी का शेयर 7.64% टूटकर ₹566.95 पर आ गया, जो कि पिछले बंद स्तर ₹613.85 से ₹46.90 कम है।

आज के कारोबार की शुरुआत ₹552.50 पर हुई, जो दिन का सबसे निचला स्तर भी रहा। वहीं, दिन का उच्चतम स्तर ₹570.95 रहा। ट्रेडिंग के दौरान स्टॉक का वॉल्यूम वेटेड एवरेज प्राइस (VWAP) ₹562.00 रहा।

यह भी पढ़ें: Stock Market Crash: निवेशकों के 10 मिनट में ₹1,80,00,00,00,000 करोड़ स्वाह, संभलने का भी नहीं मिला मौका

3. HCL Technologies 

शेयर बाजार की शुरुआत में सोमवार को HCL Technologies के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। कंपनी का स्टॉक शुरुआती कारोबार में 6.29% टूटकर ₹1332.35 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद स्तर ₹1421.80 से ₹89.45 कम है।

शेयर की शुरुआत ₹1316.05 पर हुई और दिन के उच्चतम स्तर पर यह ₹1344.00 तक गया, जबकि न्यूनतम स्तर ₹1304.00 रहा। कारोबार के दौरान शेयर का वॉल्यूम वेटेड एवरेज प्राइस (VWAP) ₹1327.28 दर्ज किया गया।

4. Larsen and Tourbo

एलार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (L&T) के शेयरों में सोमवार सुबह भारी गिरावट देखी गई। कंपनी के शेयर बीएसई पर करीब 6% टूटकर 3063.90 रुपये पर ट्रेड करते नजर आए। यह 195.30 रुपये की गिरावट है।

आज के कारोबार में शेयर ने 3099.95 रुपये पर ओपनिंग की, जो आज का उच्चतम स्तर भी रहा। दिन में शेयर 2967.65 रुपये के निचले स्तर तक फिसल गया। वॉल्यूम वेटेड एवरेज प्राइस (VWAP) 3049.85 रुपये रहा।

पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को एलएंडटी का शेयर 3259.20 रुपये पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें: Trump Tariffs: ट्रंप की टैरिफ जंग का असर, वॉल स्ट्रीट के झटके से एशियाई बाजार धराशायी; निक्केई 8% टूटा

5. Tech Mahindra Ltd

टेक महिंद्रा लिमिटेड (Tech Mahindra Ltd) के शेयरों में आज तेज गिरावट देखने को मिली। कंपनी का स्टॉक शुरुआती कारोबार में 5.58% गिरकर ₹1,247.75 पर आ गया। शुक्रवार को यह ₹1,321.55 पर बंद हुआ था।

आज के कारोबार में शेयर ने ₹1,211.25 के स्तर पर शुरुआत की और ₹1,209.70 का दिन का निचला स्तर छुआ। हालांकि, दिन में एक समय यह ₹1,264.90 तक भी पहुंचा। वॉल्यूम वेटेड एवरेज प्राइस (VWAP) ₹1,234.44 रहा।

First Published - April 7, 2025 | 10:02 AM IST

संबंधित पोस्ट